indian bank home loan kaise le, indian bank home loan interest rate kitni hai दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप नौकरी करके या फिर कहीं प्राइवेट जॉब करके पैसा इकट्ठा करके अपना खुद का घर कभी नहीं बना सकते ! अपने सपनों का घर कभी नहीं बना सकते उसके दोस्तों आज हम आपको अपने सपनों के घर का सपना साकार करने के लिए एक ऐसी बैंक के बारे में बताएंगे जो आपको बिल्कुल आसानी से लोन प्रदान करेगी ! और बहुत ही आकर्षक और कम ब्याज दर के साथ आपको लोन देती है जिस बैंक के बारे में हम बात कर रहे हैं ! वह एक विश्वसनीय बैंक है और बहुत ही अच्छी बैंक है और वह बैंक आपको लोन लेने के लिए भी काफी ज्यादा समय देती है !
जी हां यह बैंक आपको बहुत ज्यादा समय देती है जिससे आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि जमा करवा सकते हो ! जिस बैंक के बारे में बात कर रहे हैं उस बैंक का नाम है इंडियन बैंक (indian bank) आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे की Indian home loan क्या है? ! इंडियन बैंक से होम लोन राशि कितनी मिलती है?, इसस इंडियन बैंक होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?,इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा? !
इस इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए(Indian Bank Home Loan Eligibility Criteria) ! इंडियन बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?,इंडियन बैंक होम लोन के लिए बैंक से/ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ! तो दोस्तो यह सब जानने के लिए अब बिना देरी किए हुए चलते हैं पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं
Choose a Topic
Indian bank home loan क्या है?
- यह भी पढ़े – indian bank personal loan – इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? | indian bank personal loan apply kaise kare
indian bank home loan पर कितनी लोन राशि मिलती है?
- यह भी पढ़े – sbi home loan kaise le : एसबीआई बैंक होम लोन आवेदन की पूरी जानकारी | sbi home loan interest rate kya h
Indian bank home लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (indian bank home loan interest rate kya hai)
indian bank home loan लेने पर लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
- यह भी पढ़े – HDFC Bank Home Loan Kaise Liya Jata hai : एचडीएफसी बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा – HDFC Se Home Loan Kaise Le
indian bank home loan लेने पर आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो जो पुरानी नही होनी चाहिए
- आईडी प्रूफ(पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ(मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक पिछले 6महीने का
- प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप
- बिजनस प्रूफ एड्रेस जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- ITR पिछले 2 वर्ष तक का जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- ITR 16/फॉर्म पिछले 2 वर्ष तक का जो सैलेरिड हो
इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Indian Bank Home Loan Eligibility Criteria)?
- indian bank home loan आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए !
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक की महीने की इनकम 20000 रुपए होनी चाहिए !
- आवेदन करने वाले का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए !
- आवेदन करने वाला कोई दूसरी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए !
indian bank home loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? Indian Bank home Loan kaise le
- इंडियन बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन बैंक(indian bank home loan) कि ऑफिसियल वेबसाइट(website) पर जाना होगा !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक होम पेज आपके सामने खुलेगा !
- उसके बाद आपको एक ऑनलाइन लोन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है !
- यह पेज खुलने के बाद आपको अपनी सारी deatils इस पर अपलोड करके सबमिट कर देना है !
- अब इस फॉर्म में आपको सर्वप्रथम अपना नाम, मोबाइल नंबर,Email id,तहसील का नाम,आपका स्थाई एड्रेस भरना होगा !
- यह करने के बाद आपको अपना लोन सलेक्ट करना है जिस प्रकार का लेना हो आपको होम लोन सलेक्ट करना है !
- इसके बाद आपको जितना लोन राशी चाहिए वो राशि भर दे !
- इस प्रोसेस के बाद आपको अपना राज्य, जिला,आपका जो क्षेत्र है उसे चुनना है ! जहा पर इंडियन बैंक कि आपकी नजदीकी शाखा है उसमे आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है !
- अब बाद में आपको एक तरफ Captcha कोड दिया हुआ होगा जो इसमें सही तरीके से भर देना है ! और निचे एक सबमिट ऑप्शन दिया हुआ होगा उस पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रोसेस के बाद आपके लोन कि ऑनलाइन अप्लाई की prosess पूरी हो जाती है !
- बाद में आपका लोन आवेदन रिव्यू में चला जाता है verify होने के लिए अगर सत्यापन में आप लोन लेने के योग्य होते हो तो ! आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है !
- और बाद में indian bank home loan कि जानकारी आपके Email पर भेज दी जाएगी !
इंडियन बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? indian bank home loan offline apply kaise kare
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से होम लोन योजना और होम लोन के बारे में बात करनी है
- अब आपको इंडियन बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म लें और उसे पूरा अच्छी तरह से भरे
- अब फॉर्म अच्छी तरह से भरा है या नही अच्छी तरह से चेक कर ले ! और फिर बाद में आपको अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न करना है !
- फिर आप अपना आवेदन पत्र बैंक ऑफिसर को जमा करवा देना है !
- इस प्रोसेस के बाद अब इंडियन बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेज़ और आवेदन की जाँच की जाएगी ! और यदि आप indian bank home loan लेने के योग्य हैं तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा !
- बाद में इंडियन बैंक आपको कॉल करता है और आपको लोन स्वीकृति के बारे में सूचित कर देता है !
- फिर बाद में आपकी home loan राशि इंडियन बैंक द्वारा आपके बैंक के खाते भेज दी जाती है !
इंडियन बैंक होम लोन लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 6.50% – 8.00% p.a ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी का 90% वैल्यू तक का लोन |
Ans. इंडियन बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. इंडियन बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. लोन राशि का 1% तक।
Ans. Indian bank से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. इंडियन बैंक होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
होम लोन एजेंसी लेना है
अपनी नजदीकी बैंक से सम्पर्क करे. धन्यवाद
mujhe home loan Lena h lekin mere husband or me private job karte h to kya Kare please help me
private job h too aapko bhut hi aasani se loan mil gaya bank m jaaye Or bank se smprk kare thnx
अधिक जानकारी के लिए दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े
Learn, 5000