नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे Indian Bank Business Loan In Hindi के बारे में, अगर आप अपने Business के लिए loan लेना चाहते है तो आप Indian Bank से Business Loan के apply कर सकते है | हम आपको बतायेगे की इंडियन बैंक से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे |
इस पोस्ट में आप यह भी महत्वपूर्ण जानकरी लेगे की Indian Bank Se Business Loan kaise le, indian bank small business loan, indian bank new loan scheme, indian bank business loan apply online, indian bank business loan eligibility, Indian Bank Business Loan interest rate इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
Choose a Topic
Highlight of Indian Bank Business Loan
लोन का नाम Indian Bank Business Loan |
लोन देने वाले का नाम Indian Bank |
राशि 4000000 रूपये तक |
अवधि 12 महीने से 36 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क 0.99% से 2 % तक |
ब्याज दर 16.49 % ब्याज |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indianbank.in/ |
- यह भी पढ़े – Paytm Business Loan – पेटीएम बिजनेस लोन Apply Online कैसे करे?, Paytm Business Loan Details in Hindi
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है? ( Indian Bank Business Loan in hindi)
दोस्तों अब बात करते हैं इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलेगी | Indian Bank Business Loan राशि आपको कम से कम 500000 रुपए और अधिकतम 4000000 रूपये तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से दे सकता है |
Indian Bank Business Loan लेने पर लोन राशि कितने समय के अंदर वापस चुकानी पड़ती है?
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (What is the interest rate for Indian Bank Business Loan)
- यह भी पढ़े – Yes Bank Business Loan : यस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले | Yes Bank Business Loan kaise milta hai
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (What is the processing fee for Indian Bank Business Loan)
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? (What are the documents required for Indian Bank Business Loan)
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड,बिजली बिल ,बिक्री कर प्रमाण पत्र, बिजनेस लाइसेंस
- बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
- आईटीआर और पिछले 2 वर्षों की आय विवरण
- सीए द्वारा प्रमाणित ऑडिट
- आवेदक के हस्ताक्षर और फोटो के साथ आवेदन पत्र
- आयु प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
- पिछले दो वर्षों के लाभ और हानि बैलेंस शीट के साथ C.A द्वारा लेखा परीक्षित।
- अपने बिजनस के दस्तावेज की आपका किसका बिजनेस है और कितना पुराना बिजनेस है, यह सब जानकारी आपको देनी होगी |
यह भी पढ़े- Flexi Loan (फ्लेक्सी लोन) – Flexi Loan क्या है?, FlexiLoans कैसे काम करता है |
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to Indian Bank Business Loan)
- आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 65 वर्ष तक
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- इनकम का कुल टर्नओवर 6000000 होना चाहिए
- सिबिल स्कोर 750 से कम ना हो
- आपका बिजनस कम से कम 3 वर्ष पुराना हो
इंडियन बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Indian Bank Business Loan apply online kaise karen)
- सबसे पहले आपको इंडियन बैंक ( Indian Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जब आप इस वेबसाइट को open करेंगे तो आपके सामने Business Loan का एक पेज खुलेगा |
- सबसे पहले आप बिजनेस लोन पर क्लिक करेंगे, और उसके बाद में आपके सामने कुछ option देखने को मिलेंगे | जिनको आप बड़ी ध्यान पूर्वक भर दें उन्हें अपने आप सभी KYC जानकारियां डाल दें |
- इसके बाद आपके सामने एक Business Loan राशि का OPTION दिखाई देगा | उसमें आपको कितनी लोन राशि चाहिए उतना अमाउंट भर दें |
- उसके बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ upload कर देने हैं |
- और फिर अच्छी तरह से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर लेना है | आपने कहीं गलती तो नहीं करी अगर आपने कहीं भी कुछ भी थोड़ा बहुत भी मिस्टेक की होगी तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा |
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को submit कर दें |
- इसके बाद में आपका लोन आवेदन Rivew में चला जाता है, और दो-तीन दिन के बाद में बैंक से आपके पास एक वेरीफाई कॉल आता है |
- अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका बिजनेस लोन आवेदन Approve हो जाता है | आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Indian Bank Business Loan के लिए online apply कर सकते है |
इंडियन बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Indian Bank Business Loan offline apply kaise karen)
- दोस्तों अगर आपको Indian Bank Business Loan लेना है, और आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंडियन बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद मैं आपको बैंक मैनेजर से मिलना है और पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी ले लेनी है, कि आपको इंडियन बैंक बिजनेस लोन के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा |
- उसके बाद में आप में काउंटर या बैंक कर्मचारी से आवेदन फार्म ले लें, और उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने Documents में जो जानकारी दी हुई है वही उसमें भरें |
- यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आपको अच्छी तरह से जांच कर लेना है, कि आपने कहीं पर भी कोई गलती तो नहीं करी | अगर आपने गलत फार्म भरा है यहां पर कोई छोटी सी भी गलती की है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है |
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज इसके साथ से स्लंग्न कर देना है |
- और बाद में आपको इंडियन बैंक में फार्म को जमा करवा देना है |
- अब 3-4 दिन के बाद मैं आपके पास एक बैंक से Veryfiy Call आएगा और अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों को पूरी करते हैं | और आपके सभी दस्तावेज सत्यापन पाए जाते हैं, तो आपका होम लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है | और आपकी इंडियन बैंक बिजनेस लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इंडियन बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर
- toll free number 1800-425-00-000