IDFC Two Wheeler Loan : दोस्तों अगर आप बाइक लोन (Two Wheeler loan) लेने के बारे में सोच रहे है तो आप बहुत ही कम ब्याज दर पर IDFC Two Wheeler Loan ले सकते है | आपको बता दे की IDFC Two Wheeler Loan लेने पर लोन राशि बाइक की कीमत का 95% तक मिल जाती है | लेकिन आपके पास रूपयो की कमी है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप IDFC Bank से Bike loan लेकर अपनी बाइक खरीद सकते है |
आप IDFC BANK से जुड़कर आसानी से IDFC Two Wheeler loan ले सकते है इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की IDFC Bike loan क्या है, Two Wheeler loan Tenrue Rate, Two Wheeler loan Intrest Rate & Eligibility Criteria इन सब के बारे मे पूरे विस्तार से जानेंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े –
Choose a Topic
IDFC Two Wheeler Loan Details In Hindi
टू व्हीलर लोन Secured और Unsecured दोनों ही प्रकार का लोन होता है सिक्योर्ड लोन लेने पर आपको कोई सुरक्षा देनी होती है और अनसिक्योर्ड बाइक लोन लेने पर आपको कोई भी सुरक्षा नहीं देनी होती है | दोस्तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है की अगर आप two wheeler loan ले रहे हो तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है | अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप आकर्षक और बेहतरीन IDFC Two Wheeler LoanIntrest Rate के साथ बाइक लोन ले सकते हो |
IDFC First bank two wheeler loan intrest rate 9.99% की सालाना है IDFC Bike loan (आईडीएफसी टू व्हीलर लोन) के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकता है | अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर बिल्कुल आसानी से Bike Loan ले सकते है |

Highlight of IDFC Two Wheeler Loan
लोन का प्रकार | बाइक लोन |
लोन का नाम | IDFC Two Wheeler Loan |
लोन देने वाला | आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) |
लोन राशि | बाइक की कीमत का 95% |
ब्याज दर | 9.99% प्रतिवर्ष |
लोन समयावधि | 5 वर्ष |
लोन प्रोसेस शुल्क | 4% लोन राशि का+जीएसटी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | Www.idfcbank.com |
आईडीएफसी टू व्हीलर लोन पर कितनी लोन राशि देता है? (IDFC Two Wheeler Loan Amount)
दोस्तों कई बैंक और वित्तीय संस्थान बाइक लोन देती है उसी प्रकार IDFC Two Wheeler Loan देती है किसी भी बैंक से बाइक लोन (Bike Loan) लेने से पहले आप यह पता जरूर कर ले | की जिस बैंक से आप बाइक लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देता है. उसी प्रकार हम आपको यह बताने जा रहे है की IDFC Bike loan (आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बाइक लोन) राशि कितनी देता है | दोस्तो आईडीएफसी बैंक बाइक लोन लेने पर आपको बाइक की कीमत का 95% लोन आईडीएफसी बैंक दे देती है |
आईडीएफसी बाइक लोन पर ब्याज दर कितनी है? (IDFC Two Wheeler Loan Intrest Rate)
दोस्तों आईडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा IDFC Two Wheeler loan interest Rate निम्नलिखित है
- अगर आप 125000 रुपए तक का बाइक लोन लेते हो तो आपको 18.99% का सालाना ब्याज लगेगा |
- 125000 रुपए से लेकर 300000 रुपए तक का लोन लेने पर आपको 14.99% प्रतिवर्ष का ब्याज लगेगा |
- 300000 रुपए से अधिक का लोन लेने पर आपको 9.99% का सालाना ब्याज लगेगा |
आईडीएफसी बाइक लोन लेने पर लोन राशि की समयावधि कितनी है? (IDFC First Bank Two Wheeler Loan Tenrue Rate)
दोस्तों किसी भी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने से पहले आप उस बैंक की जानकारी प्राप्त करें ताकि आपको लोन राशि को चुकाने में कोई समस्या ना हो | अब बात करते है IDFC Bike loan या Two Wheeler loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | IDFC Bank Two Wheeler Loan लेने पर आपको 5 वर्ष का समय आसानी से मिल जाएगा | इस समय अवधि में आप बहुत ही आसान तरीके से IDFC Bike Loan को वापस चूका सकते हो |
आईडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने के लिए योग्यता क्या है? (IDFC Two Wheeler Loan Required Eligibility Criteria)
- सबसे पहले तो आवेदक भारत का निवासी हो जो IDFC Two Wheeler loan ले रहा है |
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक ही होनी चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी हैं, कम से कम 70% सिबिल स्कोर हो |
- अगर सह आवेदक है तो उसकी आयु 18 वर्ष से कम ना हो |
- आवेदन करने वाला किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
आईडीएफसी बाइक लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (IDFC Two Wheeler Loan Required Documents)
IDFC Two Wheeler Loan लेने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पता प्रमाण पत्र – आधार कार्ड,राशन कार्ड,बिजली बिल,वोटर आईडी
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- पैन कार्ड
- बाइक के सभी दस्तावेज |
आईडीएफसी बैंक बाइक लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी? (IDFC First Bank Two Wheeler Loan Prosessing Fees)
जैसा की आपने जाना kisto par bike kaise le और Idfc two wheeler loan kaise le उसी प्रकार हम आपको बताएंगे की आईडीएफसी बाइक लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है | दोस्तो idfc first bank two wheeler loan लेने पर आपको लोन राशि की 4% प्रोसेसिंग फीस लगेगी |
आईडीएफसी बाइक लोन स्टेटमेंट कैसे चेक करें? (IDFC Bike Loan Statement Check Kaise karen)
अगर आप अपने आईडीएफसी बाइक लोन (IDFC Two Wheeler loan) का स्टेटमेंट देखना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करें –
- आईडीएफसी बाइक लोन स्टेटमेंट में आवेदक लोन की बकाया राशि,भुगतान तिथि,ब्याज दर, Emi इन सब के बारे में आसानी से देख सकते हो |
- अगर आप स्टेटमेंट देखना चाहते है तो सबसे पहले IDFC Net banking की ऑफिशियल वेबसाइट Www.idfcbank.com पर ही जाएं |
- इसके बाद में आईडी और पासवर्ड डालने है |
- यहां लॉगिन होने के बाद में आपके सामने view stetment का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे |
- इसके बाद आप अपना लोन Bike Loan का स्टेटमेंट Download कर सकते है |
- अगर आप offline stetment निकलवाना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी ऑफलाइन स्टेटमेंट बिलकुल आसानी से बैंक से ले सकते है |
आईडीएफसी टू व्हीलर लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करें? (IDFC Two Wheeler Loan Portal Login Kaise karen)
IDFC Two Wheeler Loan Portal login करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए तरीके से कर सकते है –
- Bike loan Portal लॉगिन करने के लिए आईडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट Www.idfcbank.com पर ही जाएं |
- उसके बाद में आपके सामने Netbanking login (नेट बैंकिंग लॉगिन) का एक option आएगा उस पर Click कर देना है |
- इसे open करने के बाद में आईडी और पासवर्ड डालकर आप बिलकुल आसानी से ही लॉगिन कर सकते है |
- यहां पर login करने के बाद में आप अपना loan Accaunt आसानी से मैनेज कर सकते है |
आईडीएफसी बाइक लोन का स्टेटस कैसे चेक करें? (IDFC Two Wheeler loan Status Check Kaise karen)
दोस्तों अगर आपने Bike Loan के लिए आवेदन फॉर्म भरा हो और आप उस आवेदन की स्थिति की जांच करनी हो तो नीचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करे –
- अगर आप IDFC Two Wheeler loan का स्टेटस ऑफलाइन चेक करना चाहते है तो आप अपने नजदीक idfc first bank की शाखा मे जाए या फिर आप आईडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने bike loan का स्टेटस चेक आसानी से चेक कर सकते है |
- और दोस्तो सबसे मजेदार बात तो यह है की आप idfcbank के मोबाइल एप की मदद से भी आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |
IDFC Two Wheeler Loan Online Apply कैसे करे?
IDFC Two Wheeler Loan Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे –
- IDFC First bank two wheeler loan लेने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है, तो IDFC First bank की ऑफिशियल वेबसाइट Www.idfcfirstbank.com पर जाएं |
- उसके बाद आपके सामने loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और Two Wheeler loan को चुने |
- Two wheeler loan ( बाइक लोन ) से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी आपके सामने होगी |
- इस जानकारी को अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें और बाद में Apply Now के ऑप्शन पर Click करें |
- उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आप अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें |
- उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ आप अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें |
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे |
- इसके बाद बैंक के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
- अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका Two Wheeler Loan Approved हो जाता है |
- लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
IDFC Two Wheeler Loan Offline Apply कैसे करे?
दोस्तों अगर आप IDFC Two Wheeler Loan Offline Apply करना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने नजदीकी IDFC BANK की बैंक शाखा में जाए और two wheeler loan यानी bike loan के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- उसके बाद बैंक से एक आवेदन फार्म ले और उसे अच्छी तरह से भर देना है |
- उसके बाद आप अपने सभी दस्तावजो को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें |
- बाद में आप आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- आवेदन फॉर्म को जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा |
- अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो bike loan अप्रूव हो जाता है |
- IDFC Bike Loan अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं |
आईडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
- Toll Free Number 1860 500 9900
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की IDFC Two Wheeler Loan kaise le, IDFC First Bank Two Wheeler loan Intrest Rate, Two Wheeler loan Eligibility Criteria & Documents और IDFC Bike Loan Apply इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी बैंक से लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
आईडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन से जुड़े सवाल :
Ans. आईडीएफसी बाइक लोन के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
Ans. आवेदक जितनी राशि की बाइक लेता है उसके 95% का बाइक लोन आईडीएफसी बैंक दे देती है |
Ans. आईडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने पर आपको लोन राशि की 4% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी |
Ans. अगर आप 125000 रुपए तक का बाइक लोन लेते हो तो आपको 18.99% का सालाना ब्याज लगेगा |
Ans. जी हां अगर आप आईडीएफसी बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो बिल्कूल आसानी से आईडीएफसी टू व्हीलर लोन ले सकते है |
Ans. आईडीएफसी टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट आप आसानी से चेक कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |