नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेगे IDBI Home Loan In Hindi के बारे में, IDBI Bank बहुत ही सरल तरीके से Home Loan ले सकते है | इसलिए आप जानेगे की, IDBI Se Home Loan Kaise Le |
इस पोस्ट में आप यह भी जानकारी लेगे की, idbi home loan apply kaise karen, idbi home loan documents, idbi home loan interest rate, idbi loan review, और आईडीबीआई से होम लोन कैसे ले, इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
Choose a Topic
Highlight Of IDBI Home Loan
लोन का नाम IDBI Home loan |
लोन देने वाले का नाम IDBI Bank |
राशि 100000000 |
अवधि 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% |
ब्याज दर 6.75% |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www. idbibank .in
|
IDBI Home loan In Hindi
आईडीबीआई होम लोन राशि कितनी देता है? (IDBI Home loan Details)
आईडीबीआई होम लोन राशि पर ब्याज दर कितना लगेगा? (What will be the interest rate on IDBI Home Loan?
आईडीबीआई होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
आईडीबीआई से होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What is the processing fee IDBI Home Loan)
आईडीबीआई होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What are the documents required for IDBI Home Loan)
आईडीबीआई से होम लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्कता होगी –
- पहचान प्रमाण के लिए आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा
- निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको बिजली बिल राशन कार्ड पैन कार्ड इत्यादि देने होंगे
- जिस प्रॉपर्टी पर आप होम लोन ले रहे हो उससे संबंधित दस्तावेज जमा करवाने होंगे
- आय का प्रमाण पत्र आपको देना होगा
आईडीबीआई से होम लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility for IDBI Home Loan)
- आवेदक स्थाई निवासी होना जरूरी है |
- आईडीबीआई होम लोन के लिए आवेदक के पास इनकम का कोई स्रोत होना जरूरी है |
- आवेदन करने वाला किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
- IDBI से होम लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
आईडीबीआई होम लोन की क्या विशेषताएं हैं? (What are the features of IDBI Home Loan)
- IDBI Home loan कम ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान करता है |
- लोन अप्रूव कम समय में हो जाता है |
- होम लोन पर 6.75% की ब्याज दर पर देता है |
- लोन लेने पर ₹100000000 तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है |
- बिल्कुल कम दस्तावेजों पर आसानी से होम लोन मिल जाता है |
- प्रोसेसिंग शुल्क बहुत ही कम लगती है |
- दोस्तों IDBI से होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं |
आईडीबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (IDBI Home loan apply online kaise karen)
- अगर आप IDBI से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो, आप आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करें |
- आपको IDBI की वेबसाइट ओपन करने पर आपको होम पेज पर loans का एक ऑप्शन दिखाई देगा |
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक Home loan का एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा |
- इसे अच्छी तरह से भर लेने के बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड करें |
- अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद आपका आवेदन IDBI bank home loan फॉर्म रिव्यू में चला जाता है |
- बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है, और आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- होम लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
आईडीबीआई से होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (IDBI Home loan apply offline kaise karen)
- दोस्तों IDBI होम लोन के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) शाखा में जाएं |
- बैंक शाखा में जाने के बाद आप बैंक कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से Home loan के बारे में चर्चा करें |
- उसके बाद में बैंक से एक Home loan आवेदन फॉर्म ले ले, उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लें |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन करें |
- और फिर बाद में एक बार फिर अपने IDBI Home loan आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से जांच लें | कहीं आपने कोई गलती तो नहीं करी है उसके बाद आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
- आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | उसके बाद आपका होम लोन अप्रूव किया जाएगा |
- होम लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |
इस तरह आप IDBI Bank Home loan के लिए offline apply कर सकते है |
आईडीबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- 1800-209-4324 / 1800-22-1070
आईडीबीआई होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 6.75% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू की 90% तक की लोन राशि
Ans. लोन राशि का 0.5% |
Ans. आईडीबीआई होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. आईडीबीआई होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. आईडीबीआई होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. आईडीबीआई से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, आईडीबीआई आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।