IDBI Business Loan : आईडीबीआई बैंक बिजनेस लोन दोस्तों अगर आपको अपना बिजनेस शुरू करना है, या फिर अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है | जिससे आपका नाम हो और आप अच्छी खासी इनकम भी कर सके इसलिए आपको अपने बिजनेस पर investment करना होगा | लेकिन सबसे बड़ी समस्या रूपयो की ही रहती है ऐसे समय मे आप बिजनेस लोन लेने के बारे में सोचेंगे तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे IDBI BUSINESS LOAN के बारे में आप जानेंगे की IDBI Business Loan Interest Rate, eligibility, Documents और IDBI Business Loan apply online इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेंगे | तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप आईडीबीआई बिजनेस लोन लेने की पूरी प्रोसेस को जान सकें |
Choose a Topic
IDBI BANK Business Loan In Hindi
दोस्तो सबसे पहले तो हम आपको बता देते है की आईडीबीआई का पूरा नाम Industrial Development Bank of India है | आईडीबीआई बैंक बहुत बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है, आईडीबीआई बैंक की कुल अब तक की 2000 लगभग शाखाएं और 3800 से अधिक ATM है आईडीबीआई बहुत सारी बैंकिंग (IDBI Bank Business kaise le) सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करता है जैसे की Debit Card ,Credit Card, loan, Saving Accaunt इस प्रकार की सुविधाए देता है |
IDBI बैंक सबसे ज्यादा फोकस तो Industrial Development पर ही रखता है और समय समय पर नई नई प्रकार की स्कीम आईडीबीआई बैंक अपने ग्राहकों को देता है | जिनसे कोई भी आवेदको बैंक से लोन लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरु कर सकता है और IDBI Business Loan Intrest Rate 12.25% की सालाना ब्याज दर पर 5 वर्ष के लिए 500000 तक का बिजनेस लोन आसान किस्तों पर देता है | जिसे कोई भी आसानी से लोन राशि वापस चुका भी सकता है इस आर्टिकल में आप जानेंगे की IDBI Bank Business Loan In Hindi के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
Highlight of IDBI Business Loan
लोन का नाम | आईडीबीआई बिजनेस लोन |
बैंक का नाम | आईडीबीआई बैंक |
लोन राशि | 5 लाख तक |
ब्याज दर | 12.25% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1% |
लोन अवधि | 5 वर्ष तक |
ईएमआई (EMI) | 2237 प्रति लाख |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. idbibank.in |
IDBI Business Loan Amount (आईडीबीआई बिजनेस लोन राशी कितना देता है)

दोस्तों किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में जरूर जाने जैसा की आपने अब तक जाना IDBI BUSINESS LOAN in hindi के बारे में | उसी प्रकार अब आप जानेंगे की आईडीबीआई बिजनेस लोन राशि कितनी देता है |
- IDBI Business Loan पर लोन राशि कम से कम 50000 रुपए और अधिकतम 500000 रूपय तक की लोन राशि आसानी से दे देता है |
- अगर आपका Business काफी बड़ा है तो आपको लोन राशी आपके आवश्कता अनुसार भी मिल जाता है |
यह भी पढ़े – IDBI Home Loan In Hindi : आईडीबीआई से होम लोन कैसे ले? | IDBI Home Loan Details
आईडीबीआई बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है? (IDBI Business Loan Interest Rate In Hindi)
दोस्तो जैसा की आपने अब तक जाना आईडीबीआई बिजनेस पर आपको कितना लोन मिलता है | अब आप जानेंगे आईडीबीआई बैंक बिजनेस लोन (IDBI Bank Business Loan) की ब्याज दर (interest rate) क्या है, किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले यह जानकारी रखना भी जरूरी है ताकि आपको लोन राशि चुकाने में और ब्याज देने में कोई समस्या ना हो |
- आईडीबीआई बिजनेस लोन (IDBI Business Loan) लेने पर आपको 12.25% का सालाना ब्याज लगेगा |
आईडीबीआई बिजनेस लोन समयावधि कितनी है? (business loan tenure)
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले सबसे अहम और सबसे जरूरी बात यह होती है की आप उस बैंक के बारे में पूरी तरह से जानें और उस बैंक के नियम और शर्तों के बारे में भी जाने ताकि आपको पूरी तरह से पता रहे की आप जिस बैंक से बिजनेस लोन ले रहे हो उस बैंक के कायदे कानून क्या है | अब आप जानेंगे की आईडीबीआई बिजनेस लोन (IDBI Business Loan) भुगतान के लिए कितना समय देता है |
- आईडीबीआई बिजनेस लोन राशि जमा करवाने के लिए 5 वर्ष तक का समय देता है, इस समय अवधि के अन्दर आप Business Loan amount को वापस जमा करवा सकते हो |
यह भी पढ़े – IDBI BANK GOLD LOAN : आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी
आईडीबीआई बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है? (DBI Business Loan Processing Fee)
अगर हम किसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे या फिर हमें किसी बैंक से बिजनेस लोन लेना है तो सबसे पहले आप उसी ब्याज दर,Eligblity,प्रोसेस शुल्क इन सब के बारे में जरूर जाने जिससे लोन लेने में आसनी होती है | अब आप जानेंगे की आईडीबीआई बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क (IDBI Business Loan Processing Fee) कितनी लगती हैं |
- आईडीबीआई बैंक बिजनेस लोन लेने पर आपको लोन राशि की 1% प्रोसेस शुल्क लगेगी, यह प्रोसेसिंग फीस आपको लोन अप्लाई करते समय IDBI Bank को चुकानी पडती है |
आईडीबीआई बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? (IDBI Business Loan Documents In Hindi)
दोस्तों IDBI Business Loan Documents Required for Apply बहुत ही आसान है बिजनेस लोन लेने के लिए अप्लाई करते समय जिन जिन दतावेजो की आवश्यकता होगी वो निम्नलिखित है:
- प्रोपराइटर/ फर्म और कंपनी का पैन कार्ड
- 2 साल तक का ITR
- पैन कार्ड/ फॉर्म नंबर 60 सभी प्रकार आवेदको के लिए
- सह-आवेदक / गारंटर
- बिजनेस ऑडिट रिपोर्ट
- बिज़नेस स्थापना का प्रमाण पत्र
- जीएसटी प्रमाणपत्र
- सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र
- लाभ और नुकसान की पूरी बैलेंस शीट जानकारी
- बैंक विवरण देना होगा
- कंपनी के लेटरहपेड पर प्रोजेक्ट की रिपोर्ट
पहचान प्रमाण पत्र के लिए –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
Address Proof(निवास प्रमाण पत्र) के लिए
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
यह भी पढ़े – IDBI बैंक Personal Loan Apply Online – IDBI Bank Se personal Loan Kese Le
आईडीबीआई बिजनेस लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए(IDBI Business Loan Required Eligibility)
- आवेदक की आयु 21 वर्ष और कम से कम 58 वर्ष हो
- कम से कम 2 वर्ष का रोजगार अनुभव हो
- लास्ट 2 वर्ष का ITR(आईटीआर) हो
- लास्ट 2 वर्ष से SELF EMPLOYED हो
- भारत का नागरिक हो
- किसी भी बैंक या लोन संस्थान का डिफॉल्टर नहीं हो
- बिजनेस का turn over 30 लाख हो
- IDBI Bank Business Loan आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से कम ना हो
आईडीबीआई बैंक Business Loan की विशेषताएं (Features of IDBI Bank Business Loan)
- Attractive Intrest Rate :-
- IDBI Bank 12.25% की ब्याज दर पर Business loan देता है जिससे आवेदक आसानी से लोन राशि चुका सकता है |
- Quick loan Disbursal :-
इस बैंक की लोन loan देने की प्रोसेस कोई ज्यादा बड़ी नही है आसानी से आवेदक loan ले सकते है और बहुत ही कम समय में जल्दी loan मिल जाता है।
- Loan Amount :-
- आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार बिजनेस लोन ले सकता है और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं
- Proses Fees :-
- आईडीबीआई बैंक से बिजनेस लोन लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क भी दूसरी बैंको से कम ही लगती है।
- Loan Tanure :- यह बैंक लोन राशि का भुगतान करने के लिए भी आपको काफी समय देता है जिससे आप आसानी से लोन राशि का भुगतान कर सकें।
आईडीबीआई बिजनेस लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करे? (Idbi Business Loan Portal Login)
आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन पोर्टल लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट www . idbibank. in पर ही जाएं |
- अब आपको home Page के ऊपरी दाएं कोने पर, ‘Login’ पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को डालने के बाद लॉगिन कर लेना है |
आईडीबीआई बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (IDBI Business Loan Apply Online Kaise Kare)
दोस्तों अगर आप IDBI Business Loan Apply Online करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रोसेस को फोलो करे –
- सबसे पहले आईडीबीआई (IDBI Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट www . idbibank. in पर जाएं |
- इसके बाद लोन ऑप्शन को चुने और इसमे बिजनेस लोन को चुने |
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरे, जिसमे आपका पूरा नाम, पता, वह बिजनेस की पूरी जानकारी भरनी है |
- अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन करे |
- आवश्यकता अनुसार लोन राशि भरे और सबमिट करें |
- इसके बाद बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा अगर सभी दस्तावेज सत्य होते है तो आपका बिजनेस लोन अप्रूव हो जाएगा |
- IDBI Bank आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
IDBI Business Loan Offline Apply कैसे करें?
दोस्तो जैसा की आपने इस आर्टिकल में जाना की आईडीबीआई बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है और आईडीबीआई बिजनेस लोन इन हिंदी (IDBI BUSINESS LOAN IN HINDI ) अब आप जानेंगे की आईडीबीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है:
- अगर आप आईडीबीआई बिजनेस लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाएं |
- इसके बाद बैंक मैनेजर या लोन ऑफिसर से बात करे और आईडीबीआई बिजनेस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- उसके बाद बैंक से आवेदन फॉर्म ले लें |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरे, और अपने सभी दस्तावेज इसके साथ संलग्न करें और आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- इसके बाद बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो ही आईडीबीआई बिजनेस लोन के लिए अप्रूव देगा |
- बाद में IDBI Bank आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी |
idbi business loan status check kaise kare?
दोस्तों अगर आपने idbi business loan के लिए आवेदन किया है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसका बहुत ही सरल तरीका है आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने business loan का स्टेटस चेक कर सकते हैं-
- आईडीबीआई बिजनेस लोन स्टेटस ट्रैक करने के लिए आप सबसे पहले IDBI BANK की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |
- इस वेबसाइट पर आपको एक स्टेटस ट्रैकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने status check फॉर्म खुलेगा
- इस status check फार्म में आप अपना एप्लीकेशन नंबर नया मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी भरे
- अब सबमिट पर क्लिक करें और अपना लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
IDBI Bank Business Loan Customer Care Number
- Toll Free 1800-209-4324
- 1800-22-1070
दोस्तो आपने इस आर्टिकल से यह जाना की आईडीबीआई बिजनेस लोन कैसे ले(Idbi business loan kaise le), IDBI Business Loan Interest Rate, eligibility, Documents और IDBI Business Loan apply online इन सब के बारे में विस्तार से जान लिया है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
यह भी पढ़े – Bandhan Bank Home Loan In Hindi : बंधन बैंक होम लोन कैसे ले? जाने पूरी जानकारी
आईडीबीआई बिजनेस लोन से जुड़े सवाल:
Ans. Rs. 500000
Ans. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो लोन लिया जाता है वही बिजनेस लोन होता है
Ans. बिजनेस लोन लेने की पुरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है।
Ans. महिला बिजनेस लोन की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।
Ans. IDBI बिजनेस लोन की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।
Ans. IDBI Business Loan की ब्याज दर 12.25% से शुरू होती है।
Personal dukaan karne ke liye
Bhut hi asan proses se mil jaayega