IDBI BANK GOLD LOAN : आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी | IDBI bank se gold loan kaise le

IDBI BANK GOLD LOAN आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी IDBI bank se gold loan kaise le
IDBI BANK GOLD LOAN आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी IDBI bank se gold loan kaise le

IDBI BANK GOLD LOAN : आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी, IDBI BANK GOLD LOAN 2022, नमस्कार साथियों हमारी पोस्ट पर आपका स्वागत है ! दोस्तों आज का योग पैसों का योग है ! आज के इस जमाने में सिर्फ पैसों का ट्रेनड चल रहा है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो कुछ नहीं है ! दोस्तों आप भी चाहते हो कि हमारे पास खूब सारा पैसा हो आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हो ! लेकिन आपके पास पैसे नहीं है और गिरवी रखने के लिए भी कुछ नहीं है जिसे आप लोन ले सकते हो !

ऐसे समय में अगर आपके पास सोने के आभूषण है या फिर सोना है तो आप उसे जरूरत करके गोल्ड लोन ले सकते हो ! और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हो ! जी हां दोस्तों आप गोल्ड लोन लेकर अपनी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति अच्छी तरह से कर सकते हो ! आज हम आपको बताएंगे आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ! आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! IDBI bank gold loanपर कितनी राशि देता है, आईडीबीआई गोल्ड लोन लेने पर लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ! और आईडीबीआई बैंक प्रति ग्राम गोल्ड पर कितने लोन देता है !

यह सब जानकारी निम्नलिखित पोस्ट पर बता दी गई है आप इसे ध्यान से पढे जिससे आपकी मदद हो सके ! अब चलते हैं बिना देरी किए हुए और देखते हैं आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेने की क्या प्रोसेस होती है !

Choose a Topic

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन क्या है? (IDBI Bank Gold Loan)

दोस्तो आईडीबीआई बैंक एक गोल्ड लोन देने वाला विश्वसनीय बैंक है ! जिससे आप अपना सोना गिरवी रख कर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है ! और आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन (IDBI Bank Gold Loan) बिना किसी भी झंझट के और बहुत ही आसान प्रक्रिया, आसान शर्तों पर गोल्‍ड लोन ऑफर करता है ! आप इस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच, ऑनलाइन या फिर कॉल के माध्‍यम से संपर्क करके आवेदन कर सकते है ! यह आईडीबीआई बैंक खेती से लेकर आपकी पर्सनल जरूरतों के लिए भी आईडीबीआई गोल्‍ड लोन लिया जा सकता है !

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन कितना देती है? (How much does IDBI Bank Gold Loan offer?)

दोस्तों अगर आप IDBI Bank Gold Loan लेने की सोच रहे हो तो सबसे पहले तो आपको यह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही लेनी चाहिए ! कि आपको आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेने पर कितने लोन राशि देने वाला है ! सिर्फ यह जांच पड़ताल आईडीबीआई बैंक से लोन लेने पर ही नहीं करनी चाहिए बल्कि आप किसी भी बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो तो आपको उस बैंक के बारे में पता कर लेना चाहिए ! ताकि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको कितने लोन राशि दे रहा है ! बात करते हैं आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन की यह बैक आपको 10000000 रुपए तक का लोन बिल्कुल आसानी से दे सकता है।

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है? (idbi bank gold loan interest rate?)

दोस्तों अगर आप IDBI Bank Gold Loan ले रहे हो या फिर किसी और अन्य बैंक से भी गोल्ड लोन ले रहे हो तो ! आपको यह पता होना जरूरी है कि जिस बैंक से आपने लोन लेने की सोची है वह बैंक ऑफ़ से ब्याज कितना लेने वाला है ! अब बात करते हैं आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है, इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको 7% का सालाना ब्याज लगेगा !

IDBI Bank Gold Loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितने लगेगी?

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हो तो सभी बैंक के लोन राशि पर प्रोसेसिंग शुल्क लेती ही है ! और आपको यह पता भी होना जरूरी है कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो गए आपसे प्रोसेस कुल कितने ही लेती है ! अब बात करते हैं IDBI Bank Gold Loan की यह बैंक आपसे गोल्ड लोन लेने पर लोन राशि का कितना प्रतिशत का रेसिंग शुल्क लेती है ! आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेने पर लोन राशि का 1% + जीएसटी का प्रोसेसिंग शुल्क लेती है ! idbi bank gold loan per gram

आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर प्रति ग्राम कितने लोग वैसे ही देता है? (idbi bank gold loan per gram)

दोस्तों आप किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो वह भी आपकी लॉन राशि आपके सोने या सोने के आभूषणों पर तय करती है ! और प्रति ग्राम के हिसाब से लोन देती है ! अब बात करते हैं आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेने पर आपको प्रति ग्राम कितनी लोन राशि से मिलने वाली है ! इस IDBI Bank से Gold Loan लेने पर आपको कम से कम 4621 रुपए और अधिक से अधिक ₹5020 की प्रति ग्राम के हिसाब से लोन मिलेगा !

IDBI Bank Gold Loan लेने पर लोन राशि को कितने समय के बाद वापस चुकानी पड़ेगी?

दोस्तों किसी भी बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो तो हम आपको बता देते है की सभी बैंकों की लोन राशि चुकाने का फिक्स समय होता है ! और आपको गोल्ड लोन लेने से पहले यह पूरी तरह से पता होना चाहिए कि आपने जिस बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो ! वह बैंक आपसे गोल्ड लोन की राशि वापस चुकाने के लिए कितना समय देगा ! अब बात करते हैं आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन (IDBI Bank Gold Loan) लेने पर आपको 7 वर्ष तक का समय लोन राशि वापस चुकाने के लिए मिलेगा !

आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन (IDBI Bank Gold Loan) लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी?

  • Identy proof (आई डी प्रूफ)- पैन कार्ड वैध,पासपोर्ट की कॉपी वैध,ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Address proof(एड्रेस प्रूफ)
  • आधार कार्ड,राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम सोर्स प्रूफ

IDBI Bank Gold Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  • आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है !
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 500 से ऊपर होना जरूरी है !
  • गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 50 ग्राम सोना होना जरूरी है !
  • आवेदक के पास सोना 22 कैरेट से 24 कैरेट का शुद्धता वाला सोना होना जरूरी है !

आईडीबीआई बैंक से ही गोल्ड लोन क्यों लें?

  1. आईडीबीआई बैंक आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन प्रदान करता है !
  2. यह बैंक आपको बिना किसी झंझट के और ज्यादा प्रोसेस के लोन प्रदान करता है !
  3. इस आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन राशि पर काफी कम ब्याज लेता है !
  4. IDBI Bank Gold Loan लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो !
  5. और आईडीबीआई बैंक अपने पुराने ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने के लिए स्पेशल ऑफर भी देता है ! जिससे आपको गोल्ड लोन लेना और भी आसान हो जाता है !
  6. इस आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपका गोल्ड या फिर सोने के आभूषण बैंक में लॉकर के अंदर सुरक्षित रखे जाते हैं ! उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है !

आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Gold Loan from IDBI Bank?)

दोस्तों आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया होती है !
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Gold Loan) की शाखा में जाना है ! और वहां पर बैंक मैनेजर से मिलना है और लोन योजना के बारे में बात कर लेनी है !
  • इसके बाद आप को बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म (IDBI Bank Gold Loan form) ले लेना है ! और उसे अच्छी तरह से भरना है ध्यान रहे फॉर्म भरने में कोई भी किसी प्रकार की कांट छांट नहीं होनी चाहिए ! कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए जिससे आपका फार्म रिजेक्ट ना हो !
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगा कर देने हैं ! बाद में फॉर्म कुछ इस तरह से जांच कर लेनी है ! कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई !
  • उसके बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है !
  • अब आईडीबीआई बैंक की प्रोसेस यह होती है कि आपके दस्तावेजों की सत्यापन की जांच की जाती है ! और उसके बाद आपका लोन अप्रूव किया जाता है !
  • अगर आप आईडीबीआई बैंक की सभी नियम और शर्तों की पालना करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है ! इसकी सूचना आपको बैंक के द्वारा दे दी जाती है !
  • लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ! अब आप लोन राशि को अपने खाते से निकलवा कर अपने उपयोग में ले सकते हो !
दोस्तों आपने आज कि पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि IDBI BANK GOLD LOAN लोन किस प्रकार लिया जाता है ! वह IDBI GOLD LOAN लेने पर आपसे कितना ब्याज वसूल करेगी ! IDBI Gold Loan कितना देती है, IDBI BANK GOLD LOAN पर कितना ब्याज लेता है ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ले ली है ! धन्यवाद

7 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *