ICICI Business Loan : आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन दोस्तों अगर आपको अपने बिजनेस पर लोन लेना है और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है इसके लिए आपको अपने बिजनेस पर investment करना होगा | और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको रुपयों की जरूरत पड़ेगी पैसों की समस्या को दूर करने का एकमात्र विकल्प है आप बिजनेस लोन ले ले |
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे icici bank के बारे में इसी के साथ आप जानेंगे ICICI Business Loan की पूरी प्रोसेस और आईसीआईसीआई बिजनेस लोन कैसे ले (icici business loan kaise le), आईसीआईसीआई बिजनेस लोन इन हिंदी आईसीआईसीआई बिजनेस लोन ब्याज दर(icici bank business loan intrest rate) इन सब के बारे में आप जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े:
Choose a Topic
ICICI Business Loan In Hindi
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भारत के सबसे बड़े चार बैंकों में से एक प्रमुख बैंक है इसका वड़ोदरा(गुजरात) में रजिस्टर्ड ऑफिस और पंजीकृत ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है | आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) ग्राहकों को अलग अलग प्रकार की बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है, जैसे की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंश्योरेंस,सभी प्रकार के बिजनेस लोन (Business Loan),होम लोन,पर्सनल लोन एजुकेशन लोन आदि |
आपको बता दे की आईसीआईसीआई बिजनेस लोन कैसे ले(icici business loan kaise le) icici business loan intrest rate 16.50%) आईसीआईसीआई बिजनेस लोन एक unsecured loan है यह आवेदको को आकर्षक ऑफर पर बिजनेस लोन देता है |
आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन क्या है? (What is a ICICI Business loan Hindi)
ICICI Business Loan In Hindi :- बिज़नेस लोन भारत के अंदर बैंकों और NBFC द्वारा दी जाने वाली unsecured financial assistance है | बैंको का उद्देश्य यह होता है की बढ़ते बिज़नेस की तत्काल आवश्यक जरूरतों को पूरा करना है अधिकतर Financial Institution किसी भी कंपनी की Business की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए Term loan(टर्म लोन) और Flexi loan( फ्लेक्सी लोन) दिया जाता हैं | इस प्रकार के बिजनेस लोन को Commercial loan भी कहा जाता है |
आईसीआईसीआई आवेदको को सभी प्रकार के बिज़नेस देता है, आईसीआईसीआई बिजनेस लोन(icici Business loan) ग्राहक को विशेष ऑफर पर दिया जाता है | और आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन 16.50% की सालाना ब्याज दर पर कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने के लिए यानी की 5 वर्ष के लिए 40 लाख रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल कम प्रोसेस शुल्क पर देता है | इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि जान सके आईसीआईसीआई बिजनेस लोन कैसे लिया जा सकता है और इसकी पूरी प्रोसेस जिससे आप आसानी से बिजनेस लोन लेकर अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जा सके |
Highlight of ICICI Business Loan
लोन का नाम | आईसीआईसीआई बिजनेस लोन |
बैंक का नाम | आईसीआईसीआई बैंक |
लोन राशि | 40 लाख तक |
ब्याज दर | 16.50% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1% से 3% तक |
लोन अवधि | 5 वर्ष तक |
लोन मार्जिन | 10% |
ईएमआई | 3540रुपये प्रति लाख |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.icicibank.com |
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन राशी कितना देता है? (icici business loan amount)

दोस्तो किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हमें उस बैंक के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि हमें लोन लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, आईसीआईसीआई बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है यह प्रश्न सभी का होता है –
- आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici business loan) लेने पर कम से कम 100000 से अधिकतम 40 लाख रुपए की लोन राशि आसानी से मिल सकती हैं |
यह भी पढ़े – ICICI Gold Loan : आईसीआईसीआई गोल्ड लोन लेने की पूरी जानकारी – ICICI Gold Loan Kaise Milta hai
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है? (icici business loan interest rate)
दोस्तों जैसा की आपने अब तक इस आर्टिकल में जाना की आईसीआईसीआई बिजनेस लोन पर आपको कितना loan amount मिलेगा | उसी प्रकार यह भी जानना जरूरी है की आप जिस बैंक से बिजनेस लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे लोन राशि पर ब्याज (interest rate) कितना लेता है |
- आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici business loan) लेने पर 16.50% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लगेगा, इस ब्याज पर आपको बहुत ही आसानी से icici bank business loan दे देता है |
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन की समयावधि कितनी है? (business loan tenure)
जैसा की आपने जाना की किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले उसके नियमों और शर्तों के बारे में जरूर जानें और ताकि आपको लोन राशि चुकने में कोई समस्या ना हो | उसी प्रकार आपने यह भी जाना की आईसीआईसीआई बिजनेस लोन लेने पर आपको 16.50% प्रतिवर्ष के हिसाब से interest लगेगा | अब आप icici bank business loan लेने के बाद वापस लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलेगा यह भी जान लेना जरूरी है |
- आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici business loan) लेने पर आपको लोन राशि का चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलते है | यानी की आपको बिजनेस लोन चुकाने के लिए 5 वर्ष का समय मिल जाता है | इस समय अवधि के अन्दर आप बहुत ही आसान तरीके से इस business loan amount को वापस चूका सकते हो |
यह भी पढ़े – ICICI बैंक / ICICI Bank Loan / ICICI Bank Se Loan kese Le
ICICI Business Loan Processing Fee कितनी है?
किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से अगर आप बिजनेस लोन (Business Loan) ले रहे हो तो लोन प्रोसेसिंग चार्ज तो आपको लगेगा ही | आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की (icici business loan intrest rate 16.50% yearly है और लोन की समय अवधि 5 वर्ष की है ) अब आप जानेंगे आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici bank business loan) प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी-
- आईसीआईसीआई बिजनेस लोन लेने पर आपको लोन राशि का 1% या 2% तक की प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | यह प्रोसेसिंग शुल्क आपको लोन अप्लाई करते समय चुकानी पडती है |
आईसीआईसीआई बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? (ICICI business loan documents in hindi)
आईसीआईसीआई बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, icici Business Loan के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वो निम्नलिखित है:
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए (ID Proof)- पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र के लिए (Address Proof) – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट
- प्रोपराइटर या फर्म,कंपनी का पैन कार्ड
- 2 वर्ष का आईटीआर
- पैन कार्ड/ फॉर्म 60 सभी आवेदक के लिए , सह-आवेदक ,गारंटर
- ऑडिट की रिपोर्ट
- बिज़नेस के स्थापना का प्रमाण पत्र, जीएसटी प्रमाणपत्र, सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र
- लाभ और नुकसान की पूरी जानकारी, बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न |
- कंपनी के लेटरहेड पर बिज़नेस की प्रोफाइल
- प्रोसेसिंग का शुल्क का चैक
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन योग्यता क्या होनी चाहिए? (ICICI Business Loan Eligibility Criteria)
दोस्तो सभी बैंकों का अलग अलग नियम और शर्ते होती है उन्ही के आधार पर बिजनेस लोन दिया जाता है, जैसा की आपने अब तक जाना icici bank business loan Intrest Rate 16.50% yearly इन सब के बारे में जाना है | उसी प्रकार अब आप जानेंगे की आईसीआईसीआई बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता (eligibility) क्या होनी चाहिए जिससे आप icici business loan ले सके –
icici bank बिजनेस लोन लेने के लिए जिन जिन योग्यताओं की आवश्यकता होगी वो निम्नलिखित है
- आपको icici Business Loan के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष आयु हो |
- कम से कम 5 वर्ष का बिजनेस अनुभव हो |
- बैंक का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए |
- आवेदक का बिज़नेस प्रॉफिट अच्छा होना चाहिए |
- आपका सिबिल स्कोर 70% से अधिक होना चाहिए |
यह भी पढ़े – IDBI Business Loan In Hindi : आईडीबीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे ले?
icici business loan fees & charges
ब्याज दर से किस्त देने पर | 2% हर महीने |
स्टाम्प शुल्क | राज्य कानूनों के अनुसार |
चेक बाउंस चार्ज | ₹ 500 प्रति बाउंस चेक + लागू टैक्स |
रिन्यूअल प्रोसेसिंग शुल्क | शून्य |
ICICI Business Loan Features (बिजनेस लोन की विशेषताएं)
1. No security / collateral required. :- आईसीआईसीआई बिजनेस योजना की एक मुख्य विशेषता यह है कि यह संपार्श्विक-मुक्त लोन है। इसके लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है |
2. Loan Amount :- कम से कम 3 लाख रुपये रुपये से 40 लाख की लोन राशि का लाभ आसानी से उठा सकते हैं |
3. Competitive Pricing :- आईसीआईसीआई बैंक की लोन राशि और ब्याज दरें बाजार मूल्य समय के साथ अपडेट की जाती हैं |
4. Interest Rate :- आईसीआईसीआई लोन (icici business loan) की सुविधा के लिए प्रतिस्पर्धी ब्याज दर देता है, ब्याज दर आपके बिजनेस प्रोफ़ाइल, वित्तीय मूल्यांकन, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड, लोन राशि और कार्यकाल के मूल्यांकन पर ही आधारित होगी |
5. Tenure Rate:- राशि चुकौती अवधि 12 महीने से 60 महीने तक है |
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन पोर्टल (icici business loan portal login) कैसे लॉगिन करें?
अब तक आपने सीखा कि icici Business Loan intrest rate 16.50% yearly है और समय अवधि 5 वर्ष की है जिसमे आपको 40 लाख तक बिजनेस लोन मिल जाता है इस icici Bank की तरफ से | अब आप जानेंगे कि icici Business Loan Portal में कैसे लॉगिन करें: आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन पोर्टल में लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- सबसे पहले आप आईसीआईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.icicibank.com पर जाएं |
- icici bank की वेबसाइट open करने के बाद, होम पेज के ऊपरी दाएं कोने पर, ‘login’ विकल्प पर Click करें |
- अब आप अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं |
- इस portal की मदद से आप किसी भी तरह का loan apply कर सकते है, वो भी सिर्फ 5 मिनट में |
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (icici business loan online apply in hindi)
दोस्तों अगर आप आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici business loan) लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया से आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-
- सबसे पहले आईसीआईसीआई (icici bank) की आधिकारिक वेबसाइट www.icicibank.com पर जाएं |
- इसके बाद लोन विकल्प चुनें और बिजनेस लोन को चुनें |
- उसके बाद लोन आवेदन (business loan from) पत्र भरें, जिसमे आपका पूरा नाम, पता, आपके business की details वह दी गई अन्य जानकारी को ध्यान पुर्वक भरे |
- अब business loan from के साथ अपने सभी दस्तावेज uplod करे |
- आवश्यकतानुसार लोन राशि भरें और आवेदन फ्रॉम को सबमिट कर दे |
- इसके बाद आपके दस्तावेज़ों का बैंक द्वारा सत्यापन किया जाएगा, यदि सभी दस्तावेज़ सही हैं | तो आपका व्यवसाय लोन (business loan) स्वीकृत हो जाएगा |
- लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |
ICICI business loan offline apply proses in hindi
- अगर आप आईसीआईसीआई बिजनेस लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो | आपको आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना चाहिए |
- बैंक प्रबंधक या लोन अधिकारी से बिजनेस लोन के बारे में बात करें |
- उसके बाद बैंक से बिजनेस लोन आवेदन पत्र लें |
- बिजनेस लोन आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरें, और उसके साथ अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें| आवेदन पत्र को बैंक में जमा करें |
- इसके बाद बैंक (ICICI BANK) द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और यदि आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए मंजूरी देगा |
- उसके बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी |
icici business loan status Trac kaise kare?
दोस्तों अगर आपने आईसीआईसीआई बिजनेस लोन (icici Business Loan) के लिए अप्लाई किया है, और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Business loan का स्टेटस चेक बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है –
- ICICI बिजनेस लोन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए, आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई (ICICI BANK) की आधिकारिक वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट पर आपको एक स्टेटस ट्रैकिंग(status tracking) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर Click करें |
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपना एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरें |
- अब submit पर क्लिक करें और आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं |
ICICI Bank Business Loan Customer Care क्या है?
ICICI Business Loan के सभी Customer Care निम्न है –
आंध्र प्रदेश | 7306446699 |
अहमदाबाद | 07933446699 |
उड़ीसा | 9778446699 |
आसाम | 8822446699 |
बैंगलोर | 08033446699 |
पंजाब | 9023446699 |
बिहार | 8102446699 |
भोपाल | 07553344669 |
राजस्थान | 9529446699 |
छत्तीसगढ़ | 7879446699 |
भुवनेश्वर | 06743344669 |
तमिल नाडु | 8695446699 |
गोवा | 7304446699 |
चंडीगढ़ | 01723344669 |
तेलंगाना | 7306446699 |
गुजरात | 8690446699 |
चेन्नई | 04433446699 |
उत्तरप्रदेश | 8303446699 |
हरियाणा | 9541446699 |
देहरादून | 01353344669 |
उत्तराखंड | 8303446699 |
हिमाचल प्रदेश | 9625446699 |
दिल्ली | 01133446699 |
वेस्टबंगाल | 9641446699 |
जमुकश्मीर | 9018446699 |
मुंबई | 02233446699 |
झारखंड | 8102446699 |
गुडगांव | 01243344669 |
पणजी | 08323344669 |
कर्नाटक | 9019446699 |
हैदराबाद | 04033446699 |
पटना | 06123344669 |
केरला | 8590446699 |
जयपुर | 01413344669 |
रायपुर | 07713344669 |
मध्यप्रदेश | 7879446699 |
कोलकाता | 03333446699 |
रांची | 06513344669 |
महाराष्ट्र | 7304446699 |
लखनऊ | 05223344669 |
दोस्तो आपने आज की सोच के माध्यम से यह जानना की आईसीआईसीआई बिजनेस लोन कैसे लें, icici Business Loan apply kaise kare, आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर, योग्यता, बिज़नेस लोन राशी और icici bank Business Loan apply online kaise kare इन सब के बारे में आपने जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
- यह भी पढ़े – ICICI Education Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले? | ICICI Education Loan details In Hindi
इसे भी पढ़े – HDFC Business Loan Kaise Le : एचडीएफसी बिजनेस लोन की पूरी जानकारी | HDFC Business Loan Full Details In Hindi
आईसीआईसीआई बिजनेस लोन से जुड़े सवाल:
Ans. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो लोन लिया जाता है वही बिजनेस लोन होता है
Ans. बिजनेस लोन लेने की पुरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है।
Ans. महिला बिजनेस लोन की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।
Ans. आईसीआईसीआई बिजनेस लोन की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।
Ans. आईसीआईसीआई बिजनेस लोन की ब्याज दर 16.50 % से शुरू होती है।
Ans. आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर इस आर्टिकल में दिए गए हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी
Ans. icici Bank Business Loan Apply का प्रोसेस इस पोस्ट में दिया गया है