दोस्तों बीते कुछ वर्षों पहले हमें अपनें बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम होता तो उसे करने के लिए हमें डायरेक्ट बैंक के ब्रांच में ही जाना पड़ता था लेकिन आज के इस आधुनिक और डिजिटल युग में हम अपनें बैंकिंग के सभी काम घर पर बैठे बैठे भी कर सकते है यह करने के लिए हमारे पास हमारे बैंक का mobile banking activate होना ही जरूरी है
दोस्तो अगर आप HDFC bank के कस्टमर हैं और आप भी अपनें बैंक के सभी कामों को घर बैठे बैठे करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास HDFC Bank MobileBanking register होना बहुत ही जरुरी है जैसे ही आप अपनें मोबाइल में HDFC mobile banking activate कर लेंगे, आप भी अपनें सभी बैंक से जुड़े काम बैठे बैठे मोबाइल से करनें के लिए तैयार हो जाएंगे
अगर आपको लगता है कि hdfc bank mobile banking register और activate करना बहुत लंबी और मुश्किल प्रोसेस वाला काम है तो आप यह गलत सोच रहे है इसकी प्रोसेस इतना आसान है कि इसे आप अपने घर बैठे बैठे ही online sirf और सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में अपनें मोबाइल से ही बिलकुल आसानी से कर सकते है
HDFC Bank MobileBanking Register Karne Ke Liye Jaruri Information
इस प्रोसेस को करनें के लिए आपके पास अपनें hdfc bank account से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकरी होना बेहद जरुरी है
जैसे-
आपके hdfc bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
आपका hdfc bank account customer id
आपके hdfc Debit card /ATM card से related सभी डिटेल्स
दोस्तो आपको हमारे द्वारा ऊपर बताए गए इनफार्मेशन की जरुरत हमें इसके प्रोसेस को पूरा करनें में पड़ेगी इसलिए इनको आप अपने पास रख लें तो तो दोस्तों अब देर किस बात की है चलिए हम इसके सम्पूर्ण प्रोसेस को आसान तरीके से फास्ट तरीके से जान लेते है।
HDFC Bank MobileBanking Register And Activate Kaise Kare ?
दोस्तों आपको हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी जरुरी इनफार्मेशन को जमा कर लें और अब नीचे बताए जाने वाले प्रोसेस को फॉलो कर लेना है।
Step 1.
दोस्तों सबसे पहले हमें google play store से अपनें मोबाइल में hdfc mobile banking app को इनस्टॉल कर लेना है।
इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टरे को open कर लें और उसमें “HDFC Bank Mobile Banking” सर्च कर लेना है।
इसके बाद में दोस्तो आपके सामने एक मोबाइल एप्प आ जायेगा, इसको install कर लेना है इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद में आपको इसे open कर लेना है
Step 2.
दोस्तों अब आपके सामने यह एप्प open हो जायेगा और अब इसमें लॉग इन का पेज आ जायेगा यहाँ hdfc bank mobilebanking register करनें के लिए आपको इसी पेज के “Set 4-digot PIN” के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Step 3.
दोस्तों अगले पेज में आपको mobile number और customer id डालने के लिए एक जगह मिल जाएगी
अब दोस्तो आपको सावधानी पूर्वक सबसे पहले वाले बॉक्स में अपना hdfc bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल देना है यहाँ अब आप अपने सही-सही नंबर डाल दे क्योंकि इसमें बैंक की तरफ से आपको इन नंबर एक OTP bhi bheja जाएगा।
अब उससे नीचे वाले बॉक्स में आप अपना hdfc customer id को डाल दें (यह id आपको अपने पासबुक में मिल जायेगा)
HDFC Mobile Banking Registration
दोनों बॉक्स को भरने के बाद इसके “Next” बटन पर सबमिट कर देना है।
Step 4.
दोस्तों अब अगले स्टेप में आपसे OTP मांगा जायेगा यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में hdfc bank की तरफ से एक मेसेज मे आपको मिल जाएगा जब आपको यह मेसेज मिल जाये तो उसमें लिखे हुए OTP को यहाँ डाल दें. इसके बाद इसी पेज के “Continue” के बटन पर सबमिट कर देना है।
Step 5.
दोस्तों अब अगले स्टेप में आपको अपने Debit card की डिटेल भरने के लिए बोला जायेगा. यहाँ आप अपने HDFC ATM / Debit card की पूरी की पूरी इनफार्मेशन डाल दें.
सबसे पहले “-Select Debit Card-” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपना एक्टिव डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर देना है
इसके बाद आपको “Month” को सेलेक्ट करके अपने उसी डेबिट कार्ड का expiry date और month को सेलेक्ट कर लेना है।
अब इसके बाद आपको “Year” को भी सेलेक्ट कर अपने उसी डेबिट कार्ड की expiry year को भी सेलेक्ट कर लें.
इसके नीचे आपको अपने उसी ATM/ Debit card का PIN डाल देंना है।
HDFC Debit Card Details
दोस्तों आपको डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी एक दम सही डालनी है तब ही आपका hdfc bank mobilebanking register( एचडीएफसी मोबाइलबैंकिंग रजिस्टर) हो पाएगा और पूरी जानकारी को डालने के बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देवे।
Step 6.
दोस्तों अब अगले पेज पर आपको 4 digit का Quick access PIN को डालने के लिए कहा जायेगा अब यहाँ पर आप अपने पसंद का 4 digit का number कुछ भी हो आपकी पसंद के अनुसार अपना PIN बना सकते है . तो सबसे पहले आप कोई भी number जो आपको आसानी से याद रह सके सोच लें।
इसके बाद 4 डिजिट नंबर को अब आप इस पेज के “please enter 4 digit Quick access PIN” वाले बॉक्स में डाल दें
अब दोस्तो उसी उसी नंबर को जो आपने पहले डाला था उस 4 डिजिट नंबर को अब और इस पेज के “re-enter 4 digit Quick access PIN” वाले बॉक्स में डाल दें।
अब दोस्तो आपको Set HDFC Quick Access PIN
दोनों बॉक्स में पिन इंटर करनें के बाद “Continue” लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक कर देवे।
Step 7.
तो दोस्तो अब जैसे ही आप इस प्रोसेस(prosess) को करेंगे आपके सामने “Your Quick access PIN is set Successfully” लिखा हुआ आ जाएगा। जब आपके पास यह मैसेज लिखा हुआ आ जाये तो समझ लेना की hdfc bank mobilebanking register और activate दोनों साथ में ही हो गया है और अब इस सेवा का लाभ ले सकते है।
HDFC Mobile Banking Activation
अब आप बिलकुल आसानी से मोबाइल में mobile Banking में login कर सकते है
HDFC Bank Mobile Banking mai login kaise kare
तो दोस्तो सबसे पहले आपको इसी पेज के login वाले option पर क्लिक कर देना है या फिर इस एप्प में क्लोज(close) करके दुबारा ओपन(open) कर लेना है
जैसे ही आप इस एप्प को open करेंगे तो आपको 4 digit Quick access PIN इंटर करनें की आपको जगह मिल जाएगी अब यहाँ पर आपनें जो PIN बनाया था उन pin number को डाल देना है और दोस्तो अब आपको “Login” वाले ऑप्शन पर पर क्लिक कर देना है ।
HDFC Mobile Banking App Login kaise kare?
दोस्तों सर्वप्रथम आप Login पर click करेंगे आपके सामने एक HDFC mobile banking का home page खुल जायेगा यहाँ से आप अपनें hdfc bank account से सबंधित सभी काम बिल्कुल आसानी से कर सकते है।
आपनें इस पोस्ट में करने का पूरा जानकारी ले लिया है अब इस जानकारी का लाभ उठाइये और अपने सभी काम घर बैठे करने के लिए तैयार हो जाइये. इसके बारे में आगे की जानकारी हम आगे के पोस्ट्स में देते रहेंगे. इसलिए आप हमारे साथ जुड़े रहें.
दोस्तों आपने आज की इस हमारी पोस्ट के माध्यम से यह पूरी तरह जानकारी ली है कि एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर (hdfc bank mobilebanking register)कैसे किया जाता है और इसका लाभ कैसे उठाया जाता है और एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर(hdfc bank mobilebanking register) करने की क्या-क्या प्रोसेस होती है और पिन चेंज कैसे किया जाते हैं और पिन जनरेट कैसे किया जाते हैं यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ली है और यह प्रोसेस करने के बाद आप घर बैठे बैठे सभी अपने ऑनलाइन बैंक से संबंधित कार्य कर सकते हैं इसके बारे में और भी कोई जानकारी होगी तो हम पोस्ट के माध्यम से आपको बताते रहेंगे इसलिए हमारे साथ आप आगे भी जुड़े हुए रहिए अगर आपको किसी भी बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद