home credit loan app full details in hindi दोस्तो आज की इस महंगाई की दुनिया में पैसों का क्रेज इतना ज्यादा हो गया है की सभी पैसों के ही पीछे भाग रहे है ! दोस्तो आज के इस दौर में पैसा है तो समझ लो दुनिया आपके कदम चूमेगी, और आपके पास पैसा नहीं है तो यह यह दुनिया आपसे कदम चुमवाएगी ! तो दोस्तो अगर आप पैसों की समस्या से सामना कर रहे हो तो ! आपकी इन समस्याओं का निवारण करने के लिए हम आपको आज इस एप के बारे में बताएंगे जो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर आसानी से लोन देगा ! और आप सरल प्रोसेस के साथ लोन देगा जिस से आप लोन लेकर अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते हो !
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की होम क्रेडिट (home credit loan app) लोन कैसे ले, Home Creditloan app की ब्याज दर क्या है ! Home Credit loan से लोन लेने पर आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी और आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ! होम क्रेडिट लोन की जानकारी पूरे विस्तारपूर्वक आपको इस पोस्ट में आगे जानने को मिलेगी ! आज की इस जानकारी को ध्यान से पढ़े जिस से आपकी मदद हो सके तो चलिए आगे पोस्ट को पढ़ लेते है –
होम क्रेडिट लोन क्या है? (Home Credit loan)
होम क्रेडिट लोन एक ऑनलाइन और सबसे तेज,अच्छा और डिजिटल लोन एप है ! Home Credit loan एप 100% ऑनलाइन है ! और इस से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती है ! यह Home Credit loan app RBI (आरबीआई) NBFS से रजिस्टर्ड है ! होम क्रेडिट लोन एप 10 अप्रैल 2017 को लॉन्च हुआ था ! Home Credit loan app के अब तक के गूगल प्ले स्टोर पर 10000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है ! और Home Credit loan app बहुत ही आसान प्रक्रिया से लोन प्रदान करता है !
होम क्रेडिट लोन ऐप कितनी लोन राशि देता है? (How much loan amount does the Home Credit loan app give?)
दोस्तो Home Credit loan app कितनी लोन राशि देता है इस से पहले यह जानना भी जरूरी है की आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो ! वह आपको कितनी लोन राशि देता है और उस लोन राशि से आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है या नहीं ! इस एप्लीकेशन से लोन लेने के पश्चात आपको कोई और कंपनी से लोन के लिए अप्लाई तो नही करना पड़ेगा यह सब जांच लेना जरूरी है ! तो बात करते है होम क्रेडिट लोन ऐप की तो यह एप्लीकेशन आपको कम से कम 10000 से 240000 रुपए तक का लोन देगा !
होम क्रेडिट लोन ऐप से कितना ब्याज लेगा? (How much interest will the home credit loan app charge?)
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह जांच कर लेनी चाहिए ! कि आप जिसे एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपसे कितने प्रतिशत तक का ब्याज वसूल करेगी ! यह आपको पहले जांच करने से लोन राशि लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है ! और आप आसानी से लोन राशि भर सकते हो ! और आपको यह पूरी तरह से पता रहता है कि आपको कितना ब्याज लग रहा है और कितने लोन राशि ब्याज समेत वापस चुकानी है ! तो दोस्त बात करते हैं होम क्रेडिट लोन ऐप कि यह आपसे कितना ब्याज वसूल करता है यह लोन एप (Home Credit loan app) आपसे न्यूनतम वार्षिक % दर (एपीआर): 19%, अधिकतम एपीआर: 56% तक का ब्याज वसूल करेगा !
Home Credit loan aap लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देगा?
किसी एप्लीकेशन या बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो या फिर जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे होगे ! आपको लोन राशि वापस चुकाने के लिए कितना समय देगा ! क्योंकि यह पहले ही पता कर लेने से कोई समस्या नहीं आती है और आप समय-समय पर लोन राशि चुका सकते हो ! और दोस्तों एक महत्वपूर्ण बात आपको बता देते हैं कि समय-समय पर लोन चुकाने से आपका शिविर इसको बढ़ जाता है ! और सिविल इसको कैचे होने से आपको लोन राशि बहुत बड़ी मिल सकती है ! तो दोस्तों बात करते हैं होम क्रेडिट लोन ऐप (Home Credit loan app) कि यह लोन एप न्यूनतम 6 महीने और अधिक से अधिक 51 महीने का समय आपको लोन राशि वापस चुकाने के लिए देगा !
Home Credit loan aap से लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता होना चाहिए ! कि आप जैसे एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आप से कौन-कौन से दस्तावेजों की मांग करेगा ! और कौन कौन से दस्तावेज आपको उस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सत्यापन करवाने पड़ेंगे ! तो बात करते हैं होम क्रेडिट लोन ऐप (Home Credit loan app) कि यह आपसे कौन कौन से दस्तावेज मांगेगा !
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए !
- एक चालू बैंक खाता होना चाहिए (लोन राशि ट्रांसफर के लिए)
- वेतनभोगी, स्वरोजगार या पेंशनभोगी होना चाहिए ! इससे लोन आसानी से मिल जाता है !
Home Credit loan aap से लोन लेने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए?
- आपको एक भारतीय होना जरूरी है !
- आपकी आयु मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहक – 19 – 69 वर्ष होनी चाहिए !
- होम क्रेडिट में नया ग्राहक – 19 – 68 वर्ष होना चाहिए !
- उज्जवल कार्ड ईएमआई समाधान – 18 – 65 वर्ष !
होम क्रेडिट लोन अप्लाई कैसे करे? (home credit loan kaise le)
होम क्रेडिट लोन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गये स्टेपो को फोलो करे –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से होम क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें !
- अब आपको Home Credit loan aap पर फोन नंबर से रजिस्टर करना होगा !
- आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और फिर ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके पास जो otp आया है उसे डालकर होम क्रेडिट लोन ऐप में लॉग इन कर लेना है !
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है – आपका पूरा नाम, आपकी जन्म तारीख, और आपका पता जहा आप अभी रहते हो !
- इसके बाद में अपना पर्सनल लोन विवरण सबमिट करना ! जितना भी आपको इस एप से लोन लेना है उसे डालकर सबमिट कर देना है !
- केवाईसी (KYC )दस्तावेज अपलोड करने है – आधार कार्ड, पेन कार्ड
- यह प्रोसेस करने के बाद आपका सारा काम पूरा हो जाता है ! इस Home Credit loan app पर आपका लोन स्वीकृति के लिए भेजा जा चूका है !
- लोन स्वीकृति होने के बाद, अपने बैंक खाते में लोन राशि कुछ ही समय में आ जाती है !
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से होम क्रेडिट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो !
Home Credit loan aap से ही लोन क्यों ले?
- होम क्रेडिट लोन ऐप 24 घंटे के अंदर अंदर लोन राशि देता है !
- यह आपसे अन्य कोई भी शुल्क नहीं लेता है !
- लोन आवेदन से पुनर्भुगतान तक एक सहज और सरल डिजिटल सुविधा उपलब्ध करवाता है !
- यह 100% ऑनलाइन और पेपर लेस लोन एप है !
- Home Credit loan app लोन राशि सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर करता है !
- होम क्रेडिट लोन ऐप बहुत ही कम ब्याज लेता है !
यह भी पढ़े – nira loan app review : nira loan कैसे ले | nira app से लोन लेने की पूरी जानकारी
Contact Home Credit loan aap
- ईमेल:[email protected]
- पता: होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स, टॉवर सी, तीसरी मंजिल, डीएलएफ साइबर सिटी फेज II, गुरुग्राम-122002,भारत !
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह पूरी तरह जान दिया है कि होम क्रेडिट लोन (Home Credit loan)से कैसे लोन लिया जाता है ! होम क्रेडिट लोन ऐप (Home Credit loan app)कितना ब्याज लेता है ! इस होम क्रेडिट (Home Creditloan) से लोन लेने पर आपको कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! और होम क्रेडिट लोन से ली गई लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ! यह सब जानकारी आपने आज की पोस्ट के माध्यम से ले ली है ! अगर आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के लोन लेना हो तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ! धन्यवाद