HDFC Two Wheeler Loan : दोस्तों अगर आपका सपना है बाइक लेने का लेकिन आपके पास रुपयों की कमी है, इस कारण आप अपने सपनो की बाइक नही खरीद पा रहें है तो आप HDFC Two Wheeler Loan ले सकते है वो भी बहुत कम ब्याज पर | HDFC Two Wheeler Loan की समयावधि कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने तक की है और आवेदक HDFC Bike loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है | HDFC Bike Loan राशि बाइक की कीमत का 100% तक मिल जाती है |
HDFC Two Wheeler Loan : दोस्तों अगर आपका सपना है बाइक लेने का लेकिन आपके पास रुपयों की कमी है, इस कारण आप अपने सपनो की बाइक नही खरीद पा रहें है तो आप HDFC Two Wheeler Loan ले सकते है वो भी बहुत कम ब्याज पर | HDFC Two Wheeler Loan की समयावधि कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने तक की है और आवेदक HDFC Bike loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है | HDFC Bike Loan राशि बाइक की कीमत का 100% तक मिल जाती है |
दोस्तों बाइक लोन के लिए आप अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने के लिए बोलते है लेकिन वो भी कोई बहाना बनाकर आपको पैसे उधार देने से मना कर देते है तो ऐसे समय में आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप बाइक लोन (two wheeler loan) लेकर भी अपनी सपनो की बाइक खरीद सकते है | इसलिए आज के आर्टिकल माध्यम से हम आपको बताएंगे two wheeler Loan के बारे में दोस्तों आप HDFC BANK से जुड़कर HDFC Two Wheeler loan ले सकते है |
इस आर्टिकल से आप जानेंगे की HDFC Two Wheeler loan kaise le (एचडीएफसी टू व्हीलर लोन कैसे ले) एचडीएफसी बाइक लोन इन हिंदी, HDFC Bike loan Intrest Rate (एचडीएफसी बाइक लोन की ब्याज क्या है), HDFC Bike loan Eligibility & Documents और Two Wheeler loan online Apply kaise kare, HDFC Bike loan offline apply kaise kare इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
HDFC Two Wheeler Loan Details In Hindi 2022
दोस्तों कई ऐसी बैंक और वित्तीय संस्थान है जो बाइक लोन देती है बाइक लोन दो प्रकार का होता है, Secured और Unsecured लोन | अगर आप सिक्योर्ड बाइक लोन लेते है तो आपको किसी प्रकार की (collateral or security ) सुरक्षा देनी होगी और अनसिक्योर्ड लोन लेते हो तो आपको किसी प्रकार की (collateral or security ) सुरक्षा देनी होगी |

HDFC Two Wheeler Loan लेने के लिए आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना जरूरी हैं | अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप आकर्षक HDFC Bike loan Intrest Rate का लाभ ले पाएंगे, अगर आवेदक एचडीएफसी बैंक का मौजूदा ग्राहक है तो बिल्कुल आसानी से और सरल ब्याज दर पर HDFC Bank two wheeler loan ले सकते है | एचडीएफसी बैंक का pre approved ग्राहक है तो सिर्फ और सिर्फ 10 सैकंड में HDFC Two Wheeler loan प्राप्त कर सकते है |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन की समयावधि कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने तक की है और आवेदक HDFC Bike loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है, HDFC two wheeler loan की ब्याज दर 14.50% सालाना से शुरू होती है.
Highlight of HDFC Two Wheeler Loan
लोन का प्रकार | बाइक लोन |
लोन का नाम | Hdfc two wheeler loan |
लोन देने वाला | एचडीएफसी बैंक |
लोन राशि | बाइक की कीमत का 100% |
ब्याज दर | 14.50% प्रतिवर्ष |
लोन समयावधि | 12 से 48 महीने |
लोन प्रोसेस शुल्क | 2.5% लोन राशि का+जीएसटी |
पूर्व भुगतान शुल्क | बकाया राशि का 3% से 6% तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | hdfcbank.com |
एचडीएफसी बाइक लोन पर कितनी लोन राशी देता है? (HDFC Two Wheeler Loan Amount)
दोस्तों किसी भी बैंक से बाइक लोन लेने से पहले उस बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करें की जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपको bike loan कितना देता है | HDFC Two Wheeler Loan लेने पर आपको बाइक की कीमत का 100% लोन मिल जाता है | इसी कारण एचडीएफसी बाइक लोन (hdfc bike loan) लेकर आप अपने सपनो की बाइक बिल्कुल आसानी से ले सकते है | अब आप जानेंगे की HDFC Bike Loan Intrest Rate के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है ? (HDFC Two Wheeler Loan Intrest Rate)
दोस्तों किसी भी बैंक से बाइक लोन (Bike loan) के लिए आवेदन करने से पहले आप उस बैंक के बारे में अच्छी तरह से जानें और इसकी के साथ उस बैंक की ब्याज दर के बारे में भी जाने, ताकि आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या ना हो अब बात करते है | HDFC Two Wheeler loan लेने पर आपको ब्याज दर (Intrest Rate) कितनी होगी | HDFC Bike loan लेने पर 14.50% प्रतिवर्ष के हिसाब से लगती है, और एचडीएफसी बाइक लोन की ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट स्कोर की प्रोफाइल पर निर्भर करता है अगर आवेदक की प्रोफाइल अच्छा है तो आपको ब्याज भी कम लगेगा |
एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन की समयावधि कितनी है? (HDFC Two Wheeler loan Tenrue Rate)
दोस्तों जैसा की आपने अब तक जाना की HDFC Bank Two Wheeler loan Intrest Rate के बारे में जाना है | उसी प्रकार Two Wheeler loan लेने से पहले आप यह जानकारी जरूर प्राप्त करें कि जिस बैंक से आप बाइक लोन ले रहे हो वह बैंक लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है | HDFC Two Wheeler loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलती है | इतने समय में आप आसानी से Two Wheeler loan राशि आसानी से चुका सकते है |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन प्रोसेस शुल्क कितनी है? (HDFC Two Wheeler Loan Prosessing Fees)
बाइक लोन लेने पर प्रोसेस शुल्क तो लगता ही है उसी प्रकार एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन लेने पर भी प्रोसेस शुल्क लगता है | अब बात करते है HDFC Bank two wheeler loan लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क कितना लगता है | आपको बता दे की HDFC Two Wheeler Loan लेने पर आपको लोन राशि की 2.5% प्रोसेस शुल्क लगेगी | यह प्रोसेसिंग फीस आपको लोन apply करते समय चुकानी होती है |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (HDFC Two Wheeler loan Required Documents)
एचडीएफसी बाइक लोन ले रहे हो तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
HDFC Two Wheeler Loan आईडी प्रूफ के लिए दस्तावेज –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
पता प्रमाण पत्र के लिए
- बिजली बिल
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मूलनिवास प्रमाण पत्र सरकार दुवरा प्रमाणित
आय प्रमाण पत्र के लिए –
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- वेतन भोगी और स्वरोजगार आवेदको को पिछले 3 महीने का इनकम प्रूफ देना होगा |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने के लिए योग्यता क्या है ? (HDFC Two Wheeler loan Eligibility )
Hdfc two wheeler loan लेना चाहते है तो आवेदक को निम्नलिखित शर्तो और योग्यताओं को पूरा करना होगा –
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- एचडीएफसी बाइक लोन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक ही हो |
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रुपए हो |
- सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन के फायदे क्या क्या है? (HDFC Two Wheeler loan Features & Benifits)
- एचडीएफसी बाइक लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी |
- एचडीएफसी टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है |
- HDFC Two Wheeler loan Intrest Rate14.50% सालाना है |
- HDFC Bike Loan कीमत का 100% देती है |
- बाइक लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीनों का समय मिल जाता है |
- लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
- अगर आवेदक pre approved ग्राहक है तो सिर्फ 10 सैकंड के समय में लोन मिल जाता है |
- महिला बचत खाता होने पर ब्याज दर में 2% और प्रॉसेसिंग शुल्क में 50% तक छुट मिल जाएगी |
एचडीएफसी बाइक लोन का स्टेटस कैसे चेक करें? (HDFC Two Wheeler Loan Status Check Kaise karen)
दोस्तो अगर आप एचडीएफसी बाइक लोन के लिए आवेदन किया है और आप अपने लोन आवेदन का स्टेटस देखना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है –
- सबसे पहले HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं |
- उसके बाद आप loan के ऑप्शन को चुने और इसे open करने के बाद में आप Bike loan को चुने |
- Bike loan पर क्लिक करने के बाद आपको लोन से सम्बंधित जानकारी दिखेगी उसमें से आप status वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने login का ऑप्शन आएगा और यहां पर लॉगिन करने के लिए आप अपनी id और password डाले और login कर लें |
- यहां लॉगिन होने के बाद आपको HDFC Two Wheeler Loan का स्टेटस आपके सामने होगा |
एचडीएफसी बाइक लोन स्टेटमेंट कैसे चेक करें? (HDFC Two Wheeler loan Statement check Kaise karen)
एचडीएफसी बाइक लोन (HDFC Two Wheeler loan) का स्टेटमेंट देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, HDFC Bike Loan स्टेटमेंट में आवेदक लोन की शेष बकाया राशि,भुगतान तिथि,ब्याज, ईएमआई इन सब के बारे में देख सकते हो –
- अगर आप स्टेटमेंट देखना चाहते है तो सबसे पहले HDFC Net banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं
- इसके बाद में user id और password डालने है |
- यहां लॉगिन होने के बाद में आपके सामने view stetment ऑप्शन होगा उस पर Click करे |
- इसके बाद आप अपना लोन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है |
- आप ऑफलाइन स्टेटमेंट निकलवाना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन स्टेटमेंट भी आसानी से बैंक से ले सकते है |
एचडीएफसी बाइक लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करें? (HDFC Two Wheeler Loan login Prosess)
HDFC Bike Loan Portal login करना चाहते है तो आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते है –
- Bike loan Portal लॉगिन करने के लिए hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं |
- उसके बाद आपके सामने Netbanking login का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें |
- इसे ओपन करने के बाद में id और password डालकर आसानी से login कर सकते है |
- यहां से login होने के बाद आप अपना लोन अकाउंट आसानी से मैनेज कर सकते है |
HDFC Two Wheeler Loan Online Apply कैसे करे?
HDFC Two Wheeler LoanOnline Apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आवेदक को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- इसे ओपन करने के बाद में आपके सामने loans का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
- अब आपको वहां से Two Wheeler Loan को चुन लेना है |
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर देना है | और इसे भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज जो कि एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन के लिए मांगे जाते हैं वह साथ में अपलोड कर देने हैं |
- यह प्रोसेस करने के बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद आपका Two Wheeler Loan Apply From रिव्यु में चला जाता है, और बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है | अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका बाइक लोन अप्रूव हो जाता है |
- बाइक लोन अप्रूव होने के बाद में लोन राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
HDFC Two Wheeler Loan Offline Apply कैसे करे?
- HDFC Two Wheeler Loan Offline Apply के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) शाखा में जाएं |
- उसके बाद में बैंक मैनेजर या पर बैंक कर्मचारी से टू व्हीलर लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- अब आप को बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
- आपको अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर देने हैं जो कि बैंक के द्वारा मांगे जाते हैं |
- उसके बाद में आपको अपने आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- आपके आवेदन फार्म और दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी, अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका टू व्हीलर लोन अप्रूव हो जाता है |
- टू व्हीलर लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
- उसके बाद HDFC Bike Loan राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की HDFC two wheeler loan kaise le (एचडीएफसी टू व्हीलर लोन कैसे ले, HDFC two wheeler loan Intrest Rate, online Apply, hdfc bike loan eligibility criteria इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार है धन्यवाद |
एचडीएफसी टू व्हीलर लोन से जुड़े सवाल :
Ans. आवेदक जितनी राशि की बाइक लेता है उसके 100% का बाइक लोन एचडीएफसी बैंक दे देती है
Ans. HDFC two wheeler loan के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
Ans. जी हां अगर आप एचडीएफसी बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो बिल्कूल आसानी से एचडीएफसी टू व्हीलर लोन ले सकते है |
Ans. एचडीएफसी टू व्हीलर लोन लेने पर आपको लोन राशि की 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी |
Ans. एचडीएफसी बाइक लोन लेने पर 14.50% सालाना ब्याज लगेगा |
Ans. एचडीएफसी टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट आप आसानी से चेक कर सकते है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |