HDFC Plot Loan In Hindi : एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे ले? जाने ब्याज दर, दस्तावेज

HDFC Plot Loan In Hindi एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे ले जाने ब्याज दर, दस्तावेज
HDFC Plot Loan In Hindi एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे ले जाने ब्याज दर, दस्तावेज

HDFC Plot Loan एचडीएफसी प्लॉट लोन दोस्तों अगर आप अपना घर बनाने के लिए प्लॉट लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी प्लॉट लोन ले सकते हैं | जी हां दोस्तों HDFC Plot Loan लेकर आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं | आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एचडीएफसी प्लॉट लोन Interest rate, eligibility, documents, processing fee यह सब आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया जाएगा | 

HDFC Plot Loan

एचडीएफसी अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ऑफर पर प्लॉट लोन (Plot Loan) देती है जिसकी मदद से आप बिलकुल आसानी से अपना प्लॉट ले सकते है | एचडीएफसी प्लॉट लोन 7.05% से 7.95% की प्रतिवर्ष ब्याज दर और महिलाओं के लिए 6.90% – 7.40% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 10 वर्ष की समयावधि के लिए 30 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की प्लॉट लोन राशि आवेदकों को प्रदान करता है | HDFC Plot Loan आपको बहुत कम ब्याज पर मिल जाता है |

Highlight of HDFC Plot Loan

लोन का नाम  hdfc Plot Loan
बैंक का नाम hdfc bank
लोन राशि 30 लाख से 1 करोड़
ब्याज दर  7.05% से 7.95% से शुरू
महिलाओं के लिए ब्याज दर 6.90% – 7.40%
लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि पर निर्भर
लोन चुकाने का समय 10 वर्ष
आवेदन मोड  ऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन के लिए आयु सीमा  18 वर्ष से 65 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट www. hdfc .com

हमने आपको (HDFC Plot Loan) एचडीएफसी प्लॉट लोन से जुडी सभी प्रकार की जानकारी इस तालिका की मदद से बता दी है | जिससे आपको प्लॉट लोन के बारे अधिक जानकारी मिल सके | 

HDFC Plot Loan Amount

दोस्तों एचडीएफसी (HDFC) अगर आपको प्लॉट लेना है तो एचडीएफसी आकर्षक ऑफर पर आवेदको को प्लॉट लोन देता है | और महिलाओं को विशेस छूट पर एचडीएफसी प्लॉट लोन दे रहा है | उसी प्रकार हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की एचडीएफसी प्लॉट लोन कितना देता है | HDFC Plot Loan अपने आवेदको को 30 लाख से 1 करोड़ तक का प्लॉट लोन देता है, एचडीएफसी प्लॉट लोन आपको काफी कम ब्याज पर दिया जाता है |

Hdfc Plot Loan Interest Rate 

वैसे तो लगभग सभी बैंक प्लॉट देती ही है लेकिन एचडीएफसी आवेदको को अच्छे ऑफर पर कम ब्याज लेकर प्लॉट लोन देता है | hdfc plot loan पुरुषो के साथ साथ महिलाओं को भी देता है पुरुषो के लिए ब्याज दर 7.05% से 7.95% की सालाना ब्याज दर लगती है |

  • महिलाओं के लिए एचडीएफसी प्लॉट लोन ब्याज दर

एचडीएफसी प्लॉट लोन लेने पर पुरुषो के मुकाबले महिलाओं अच्छी खासी छूट भी देता है महिलाओं से एचडीएफसी प्लॉट लोन पर 6.90% – 7.40% की प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज (interest rate) लेता है

एचडीएफसी प्लॉट लोन समय अवधि 

लोन लेने से पहले आप यह जरूर जांच लें कि जिस भी बैंक से आप प्लॉट लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि जमा करवाने के लिए कितना समय देता है | अब हम बात करेगें की एचडीएफसी प्लॉट लोन लेने पर आपको समय कितना मिलता है लोन राशी को वापस जमा करवाने के लिए | एचडीएफसी प्लॉट लोन राशि को जमा करवाने के लिए पूरे 10 वर्ष का समय मिल जाता है, इस समय अवधि में आप आसानी से Hdfcplot loan राशी को वापस जम करवा सकते हो |

एचडीएफसी प्लॉट लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required for HDFC Plot Loan)

  • पहचान प्रमाण पत्र :- पैन कार्ड, आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड,बिजली बिल, पासपोर्ट
  • नवीनतम फॉर्म 16 
  • बैंक खाता का विवरण पिछले 6 महीने का

HDFC Plot Loan में महिलाओ के लिए भी दिए गये दस्तावेज आवश्यक है |

एचडीएफसी प्लॉट लोन के लिए पात्रता मापदंड (HDFC Plot Loan Eligibility)

  • एचडीएफसी प्लॉट लोन के लिए आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक का लोन राशि चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी है |
  • जो ग्राहक Plot Loan के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास सभी दस्तावेज होने जरूरी है |

एचडीएफसी प्लॉट लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (hdfc plot loan apply online process)

अगर आप Hdfc plot loan के लिए online apply करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फोलो करे –

  • सबसे पहले एचडीएफसी (Hdfc Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • इसके बाद आपके सामने loans का ओपसन खुलेगा उस पर क्लिक करे |
  • एचडीएफसी प्लॉट लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरें |
  • आपसे जो भी डॉक्यूमेंट पूछे गए हो वह सबमिट करें |
  • इसके बाद में बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और प्लॉट लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • प्लॉट लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

एचडीएफसी प्लॉट लोन अप्लाई (Hdfc plot loan apply kaise karen)

  • दोस्तों एचडीएफसी प्लॉट लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो सबसे पहले एचडीएफसी की नजदीकी शाखा में जाएं और एचडीएफसी प्लॉट लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
  • एचडीएफसी प्लॉट लोन के लिए बैंक से आवेदन फार्म प्राप्त करें |
  • उसके बाद आवेदन फार्म को भर लें |
  • प्लॉट लोन आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ में सलंगन करें |
  • उसके बाद आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
  • Hdfc bank के द्वारा आपके एचडीएफसी प्लॉट लोन आवेदन की सत्यता की जांच करने के बाद आपका प्लॉट लोन अप्रूव कर दिया जाता है |

एचडीएफसी प्लॉट लोन कस्टमर केयर

Hdfc Bank Plot Loan Customer Care number – 1800 210 0018 दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपने यह जाना है की एचडीएफसी प्लॉट लोन क्या है, एचडीएफसी प्लॉट लोन ब्याज दर, एलिजब्लिटी, प्रॉसेसिंग शुल्क के बारे में जाना है | अगर आपको किसी प्रकार का पर्सनल लोन ,बिजनेस लोन,गोल्ड लोन,एजुकेशन लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बताए हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

एचडीएफसी प्लॉट लोन से जुड़े सवाल :

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 7.05% से 7.95% से शुरू |

Q. प्लॉट लोन महिलाओं के लिए ब्याज दर क्या है?

Ans. 6.90% – 7.40%

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन कितना मिल सकता है?

Ans. HDFC Plot Loan आपको 30 लाख से 1 करोड़

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि पर निर्भर

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. 10 वर्ष

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. एचडीएफसी प्लॉट लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस पोस्ट में देखें।

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Q. एचडीएफसी प्लॉट लोन क्या है?

Ans. एचडीएफसी से जब आप अपने प्लॉट खरीदने के लोन लेते हो वो ही प्लॉट लोन है।

Q. क्या एचडीएफसी प्लॉट लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, एचडीएफसी प्लॉट आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को प्लॉट लोन देता है।

3 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *