HDFC Mudra Loan : एचडीएफसी बैंक मुद्रा लोन दोस्तों अगर आपको अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है, लेकिन रूपयो की कमी के कारण आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हो | तो आज हम आपको बताएंगे HDFC Mudra loan kaise le, आप एचडीएफसी मुद्रा लोन (HDFC Mudra Loan) लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, ओर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है | आप जानेंगे एचडीएफसी मुद्रा लोन कैसे ले, एचडीएफसी मुद्रा लोन ब्याज दर, मुद्रा लोन योग्यता, मुद्रा लोन दस्तावेज और मुद्रा लोन ऑनलाइन, ऑफलाइन अप्लाई इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढकर आप HDFC Mudra Loan Apply कर सकते है :

Choose a Topic
HDFC Mudra Loan Riview In Hindi (एचडीएफसी मुद्रा लोन)
दोस्तों MUDRA का पूरा नाम Micro Units Development And Refinance Agency (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) इसका पूरा नाम है | HDFC Bank PMMY के अंतर्गत मुद्रा लोन देता है, इसी के साथ एचडीएफसी पर्सनल लोन, बिजनेस लोन,गोल्ड लोन आदि प्रकार के लोन अपने ग्राहकों को देता है | मुद्रा लोन एचडीएफसी (HDFC Mudra Loan) के द्वारा आवेदको को 50000 से 1000000 रुपये तक की लोन राशि 9% के सालाना ब्याज दर पर 5 वर्ष के लिए यह एचडीएफसी बैंक लोन देती है |
मुद्रा लोन एक री-फाइनेंस (Re- Finance) संस्थान है, जो की आवेदको को सीधे लोन नहीं देता है आवेदक मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते है वह नजदीकी बैंक शाखा, एनबीएफसी(NBFC) जाए वर्ष 2019 तक, मुद्रा लोन 1000 करोड़ रुपये तक की लोन राशि को मंजूरी दी गई | जो की अब तक 750 करोड़ रुपये तक का लोन दे दिया जा चुका है | HDFC Mudra Loan Apply करना बहुत ही सरल है, इस HDFC Bank Mudra Loan Apply का प्रोसेस आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताया जायेगा –
- यह भी पढ़े – SBI E Mudra Loan : एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले?| State Bank of India E Mudra Loan Apply In Hindi
Highlight of HDFC Mudra Loan Yojna 2022
लोन का नाम | मुद्रा लोन |
बैंक का नाम | एचडीएफसी (HDFC BANK) |
लोन राशि | 50000 रुपए से 10 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 9% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50% तक |
लोन अवधि | 12 महीने से 60महीने तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | hdfc pm-mudra-yojana |
hdfc mudra loan amount कितना देता है?
दोस्तों आपने अब तक इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की एचडीएफसी मुद्रा लोन के बारे में, उसी प्रकार यह भी जानना जरूरी है की आप जिस भी बैंक से मुद्रा लोन (Mudra Loan) ले रहे हो तो वो बैंक आपको लोन राशि कितनी देती है, यह जानकारी रखने से आपको यह पता रहता है की आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि मिल रही है या नहीं | अब आप जानेंगे की एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशी मिलती है |
- HDFC Mudra Loan पर कम से कम 50000 रुपए और अधिकतम 1000000 रुपए तक की मुद्रा लोन राशि मिल जाती है | इस लोन राशी का उपयोग किसी भी कार्य के लिए किया जा सकता है |
एचडीएफसी मुद्रा लोन ब्याज दर 2022
जैसा की आपने इस आर्टिकल से अब तक जाना की HDFC Mudra Loan Amount के बारे में पुरे विस्तार से जाना है | अब आप जानेंगे की hdfc mudra loan intrest rate 2022 के बारे में, वैसे दोस्तो किसी भी बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप यह जांच पड़ताल जरूर कर ले की आप जिस बैंक से मुद्रा लोन(mudra loan) के लिए अप्लाई कर रहे हो वो बैंक आपसे ब्याज कितना लेती है | अब आप जानेंगे की एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी |
- एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर आपको 9% सालाना ब्याज दर लगेगी, इस ब्याज दर 9% (intrest rate) पर आपको अधिक समय अवधि के लिए लोन मिल जायेगा |
- यह भी पढ़े –HDFC Plot Loan In Hindi : एचडीएफसी प्लॉट लोन कैसे ले? जाने ब्याज दर, दस्तावेज
एचडीएफसी मुद्रा लोन के प्रकार कितने है (HDFC Mudra Loan Types)
एचडीएफसी मुद्रा लोन योजना (HDFC Mudra Loan) के अंतर्गत तीन प्रकार की अलग अलग लोन श्रेणियां बनाई गई हैं जो की निम्नलिखित है:
- शिशु मुद्रा लोन योजना
- किशोर मुद्रा लोन योजना
- तरुण मुद्रा लोन योजना
MUDRA LOAN Scheme 2022 | Loan Amount | Intrest Rate | Loan Tenure |
शिशु लोन योजना | ₹ 50,000 तक | आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर | 5 वर्ष |
किशोर लोन योजना | ₹ 50,000 से ₹ 5 लाख तक | आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर | 5 वर्ष |
तरुण लोन योजना | ₹ 5 लाख से ₹ 10 लाख तक | आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर | 5 वर्ष |
2022 में अन्य बैंकों से बिजनेस लोन पर ब्याज दरों की तुलना
लोन देने वाला का नाम | Interest Rate (ब्याज दरे) | आवेदन मोड |
एचडीएफसी बैंक | 16% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
फ्लेक्सी लोन्स | 16% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
ऐक्सिस बैंक | 17% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
बजाज फिनसर्व | 17% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
टाटा कैपिटल फाइनेंस | 17% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आईसीआईसीआई बैंक | 18% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस | 18% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 20% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
इंडिफी फाइनेंस | 18% | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
एचडीएफसी मुद्रा लोन समयावधि कितनी है (Mudra Loan Tenure)
दोस्तों जैसा की आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना की hdfc mudra loan Intrest Rate के बारे में जाना है, और साथ ही आपने यह भी जाना की hdfc mudra loan in hindi के बारे में जाना | अब आप जानेंगे की एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, जिससे आप Mudra Loan Amount को आसानी से वापस जमा करवा सकते है |
- एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है, यानी की आपको 5 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है | इस समय अवधि के अन्दर आप अपनी लोन राशी को वापस जमा करवा सकते हो |
एचडीएफसी मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है (HDFC Mudra Loan Documents In Hindi)
hdfc mudra loan के दस्तावेज निम्न है –
- I’D पहचान प्रमाण पत्र के लिए – आधार कार्ड,वोटर आई-डी कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस
- आवास / बिजनेस प्रमाण पत्र :- आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक ब्योरा, बिल ब्योरा-डी कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल ( 3 माह से अधिक पुराना नहीं हो)
- 2 पासपोर्ट आकार फोटो
- 6 महीने का बैंक विवरण
- खरीदी जाने वाली मशीनरी की कोटेशन
- पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- पिछले 1 साल का ITR
- एचडीएफसी बैंक द्वारा आवश्यक अन्य दस्तावेज
तरुण और किशोर किशोरियों के लिए दस्तावेज
- गत 2 वर्षों की अन-ऑडिटेड बैलेंस शीट
- सेल्स और इनकम टैक्स रिटर्न
- लोन अवधि के लिए अनुमानित Balance seet(बैलेंस शीट)
- आवेदन फॉर्म जमा करने तक की बिक्री की पूरी जानकारी
- मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA), एसोसिएशन ऑफ एसोसिएशन, और पार्टनरशिप डीड
- खरीदी जाने वाली संपत्ति की कोटेशन
- संपत्ति और देनदारी की पूरी जानकारी
HDFC Mudra Loan Eligibility (पात्रता)
- एचडीएफसी मुद्रा लोन(hdfc mudra loan) लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
- एचडीएफसी बैंक मुद्रा लोन लेने वाले आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है |
- आवेदन करने वाला किसी भी बैंक से अगर पहले किसी भी प्रकार का लोन लिया हुआ है तो वो लोन चुकाया हुआ हो |
- एसएमई और एमएसएमई स्टार्ट-अप व्यवसाय के स्वामी निर्माता, व्यापारी, खुदरा विक्रेता अन्य किसी भी व्यवसाय में स्वामित्व हो |
- छोटे उद्योगपति भी हो सकते है |
- छोटे व्यवसाय विक्रेता भी हो सकते है |
- दुकानदार भी हो सकते है |
- व्यापार, सेवा और विनिर्माण क्षेत्रों में लगे उद्यम भी हो सकते है |
Features of HDFC Mudra Loan (विशेषताएं)
- एचडीएफसी मुद्रा लोन राशि 10 लाख रुपये तक की प्राप्त कर सकते है |
- कम से कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
- एचडीएफसी मुद्रा लोन लेने पर ब्याज दर भी कम लगती है |
- मुद्रा लोन राशि का भुगतान करने के लिए 5 वर्ष का समय मिल जाता है |
- तुरंत लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है |
HDFC Mudra Loan Portal Login कैसे करें?
अब तक आपने hdfc mudra loan के बारे में जाना है जिसमे ब्याज दर, लोन राशी, और मुद्रा लोन कर प्रकार के बारे में जाना है | अब आप जानेंगे कि एचडीएफसी मुद्रा लोन पोर्टल लॉगइन (hdfc mudra loan portal login) कैसे करें: एचडीएफसी मुद्रा लोन पोर्टल (hdfc mudra loan portal) में लॉग इन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- एचडीएफसी मुद्रा लोन (hdfc mudra loan) की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाएं
- उसके बाद होम पेज के ऊपरी दाएं कोने में, ‘login’ वाले ऑप्शन पर Click करें
- फिर आवेदक अपना “user name”और “password” डालकर आसानी से लॉगिन (login) कर सकते हैं।
- इस mudra loan portal में login होने के बाद आप यहाँ से online mudra loan apply कर सकते है |
एचडीएफसी मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (hdfc mudra loan online apply in hindi)
- एचडीएफसी मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप www.hdfcbank.com पर जाएं
- उसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा उस पर Click करें
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, उसे ओपन करें
- आवेदक द्वारा इस आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरें
- इसके बाद अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगर आप एचडीएफसी मुद्रा लोन (hdfc mudra loan) के लिए पात्र हैं, तो आपको बैंक द्वारा मुद्रा लोन दिया जाएगा
- ऋण स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी |
एचडीएफसी मुद्रा लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? (hdfc mudra loan offline apply prosess in hindi)
दोस्तों अगर आपको hdfc mudra loan offline apply करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने नजदीकी hdfc bank (hdfc) की शाखा में जाएं
- अब आप बैंक प्रबंधक या ऋण अधिकारी से बात कर मुद्रा ऋण(mudra loan) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे
- उसके बाद ही बैंक से मुद्रा लोन आवेदन पत्र लें, और आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
- मुद्रा लोन आवेदन पत्र के साथ अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें
- अब आवेदन पत्र बैंक में जमा करें
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी
- यदि आप hdfc मुद्रा ऋण के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका मुद्रा ऋण स्वीकृत(Approve) हो जाता है |
- ऋण स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |
- यह भी पढ़े –
HDFC Mudra Loan Status Track kaise kare?
दोस्तों, अगर आपने एचडीएफसी मुद्रा लोन (HDFC Mudra Loan) के लिए आवेदन किया है, और आप उस लोन का status चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मुद्रा लोन का status को जांच कर सकते हैं:
- एचडीएफसी मुद्रा लोन की स्थिति को track करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाना चाहिए |
- इस वेबसाइट पर आपको स्टेटस ट्रैकिंग(status tracking) का option दिखाई देगा उस पर Click करें अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा |
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपना एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरें।
- फिर “submit now”(सबमिट) पर क्लिक(Click) करें और आप अपने आवेदन Status की आसानी से जांच कर सकते हैं।
एचडीएफसी मुद्रा लोन कस्टमर केयर नंबर
निचे दिए गये नंबर से (HDFC) मुद्रा लोन के लिए आप अधिक से अधिक जानकारी ले सकते है
- Missed call :- +91-9289200017
- SMS ;- HDFCHOME to 56767
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की HDFC Mudra Loan apply kare kiya jata hai,HDFC Mudra Loan Interest Rate, Mudra Loan Eligibility, Mudra Loan Documents & Mudra Loan Online, Offline Apply के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
मुद्रा लोन से जुड़े सवाल :
Ans. कोई भी सूक्ष्म या लघु व्यवसाय स्वामी एचडीएफसी (hdfc) मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
Ans. कार्यशील पूंजी के लिए, राशि मांग पर देय है जबकि निश्चित ऋण के लिए चुकौती अवधि 3 से 5 वर्ष है। 6 महीने तक की मोराटोरियम अवधि 3 से 5 साल की अवधि के अंतर्गत आती है।
Ans. हाँ शहरी क्षेत्रों के लोग एचडीएफसी मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Ans. मुद्रा ऋण योजना के तहत अधिकतम ऋण राशि 10 लाख रुपये दी जा सकती है।
Ans. नहीं, केवल बैंक ही मुद्रा ऋण प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं। भारत सरकार NBFC को मुद्रा ऋण प्रदान करने की अनुमति नहीं देती है। हालांकि, वे एसएमई और एमएसएमई ऋण प्रदान कर सकते हैं।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे दी गई है
Ans. hdfc mudra loan की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।