HDFC Gold Loan एचडीएफसी गोल्ड लोन के बारे में विस्तार से जानेगे HDFC Gold Loan Kaise Le, HDFC Gold Loan 2022, साथियों वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है ! हम कोई प्राइवेट भी जॉब करके अपना बिजनेस एंपायर खड़ा नहीं कर सकते हैं इसलिए हम आपको एक राय देना चाहेंगे ! कि अगर आपके पास सोने के आभूषण हैं या फिर सोना है तो आप उस सोने पर गोल्ड लोन ले सकते हो और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो ! सिर्फ बिजनेस ही नहीं बहुत बड़ा बिजनेस कर सकते हो एचडीएफसी गोल्ड लोन लेकर जी हां दोस्तों यह बैंक आपको अपने आभूषणों पर बहुत ही अच्छा लोन प्रदान करती है !
और बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन देती है HDFC Gold Loan लेने के लिए यह बाते हम जानेगे – एचडीएफसी गोल्ड लोन किस प्रकार लिया जाता है ! इस एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज ओं की आवश्यकता पड़ेगी ! वह एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ! और एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ! यह सब जानकारी हम आपको निम्नलिखित तरीके से नीचे बताई गई है तो कृपया करके ध्यान से पढ़ें ! इससे आपकी मदद जरूर होगी तो आइए चलते हैं इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं !
Choose a Topic
Hdfc gold loan – एचडीएफसी गोल्ड लोन
एचडीएफसी गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन प्रदान करता है इस बैंक में आप अपने सोने के आभूषण, गहने या सिक्के गिरवी रखकर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं ! HDFC Gold Loan में आपके सोने की वस्तु के उचित मूल्यांकन के बाद ही लोन प्रदान किया जाता है ! और HDFC Gold Loan लोन लेने पर आपको अपने सोने के बाजार रेट से अधिक लोन राशि मिल जाती है !
यह एचडीएफसी बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है और यह बैंक आपको बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव कर देता है !
Hdfc gold loan से कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है?
दोस्तो अगर आप एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो हम आपको सबसे पहले यही बोलेंगे की आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो ! आप उस बैंक के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वो वह बैंक आपको कितनी लोन राशि देता है ! यह HDFC Gold Loan आपको आपके सोने के बाजार मूल्य के 80% तक की वैल्यू का लोन देता है !
HDFC Gold Loan लेने पर ब्याज कितना लगता है?
दोस्तों आप एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि ! आप जिस बैंक से लोन लेने की सोच रहे हो वह आप से लोन राशि पर कितना ब्याज वसूल करता है ! दोस्तों अब बात करते हैं एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है इस बैंक से लोन लेने पर (HDFC Gold Loan) आपको 9.90% तक का सालाना ब्याज देना पड़ेगा !
Hdfc Gold loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
दोस्तो अगर आप एचडीएफसी गोल्ड लोन ले रहे हो तो आपको सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह पता होना चाहिए ! कि HDFC BANK आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है यह बैंक आपको कम से कम 3 महीने और अधिकतम 24महीने का समय आपको लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है ! हमारे हिसाब से यह HDFC Gold Loan को चुकाने के लिए काफी समय होता है !
HDFC Gold Loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
इस HDFC से गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन राशि का 1% चार्ज प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा !
HDFC Gold Loan लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?
एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है –
- पासपोर्ट (वैधता समाप्त नहीं हुआ)
- ड्राइविंग लाइसेंस (वैधता समाप्त नहीं हुआ)
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड (यूआईडीएआई द्वारा जारी )
- पैन कार्ड (उपर्युक्त किसी भी दस्तावेज के साथ) या फॉर्म 60
- एक पासपोर्ट आकार का फोटो
- सोने की शुद्धता का प्रमाण
Hdfc गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारतीय हो
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो
- आवेदक के पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
Hdfc gold लोन के फायदे – (Hdfc gold loan features & benifits)
- लोन ब्याज चुकाने के लिए काफी समय मिल जाता है
- इस HDFC Gold Loan लेने पर बहुत ही कम ब्याज दर लगता है
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क बिल्कुल कम लगता है
- यह बैंक आपको अपने आवश्यकता के अनुसार धनराशि प्रदान कर सकती है
- एचडीएफसी बैंक बहुत ही साधारण और सरल तरीके से लोन प्रदान करती है
- यह बैंक आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन दे देती है
- एचडीएफसी बैंक आपके सोने की बाजार मूल्य के हिसाब से 80% तक का लोन दे देता है
यह भी पढ़े –axis business loan kaise le : एक्सिस बिजनेस लोन कैसे ले हिंदी में
एचडीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (HDFC Gold Loan Kaise Le)
- सबसे पहले HDFC Gold Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। दाईं ओर, सलेक्ट लोन टाइप पर जाके लोन ऑप्शन को चुनें !
- ड्रॉप डाउन मेनू से ‘गोल्ड लोन’ चुनें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक कर दे !
- अगले पेज पर, आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें !
- अपना आवेदन जमा करने के बाद, एचडीएफसी बैंक का एक अधिकारी आपसे संपर्क करेगा !
- आपके द्वारा किया गया लोन आवेदन पत्र का सत्यापन होगा ! आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर, आपकी लोन पात्रता निर्धारित की जाएगी !
- बाद में अपने सोने का मूल्यांकन करवाने के लिए आपको नजदीकी एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन शाखा में जाना होगा !
- फिर आपका लोन अप्रूव होगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
HDFC Gold Loan ऑनलाइन चुकाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
- एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ! हेडर से ‘pay’ पर क्लिक करें और ‘लोन रीपेमेंट’ विकल्प को चुनें !
- फिर, pay ऑनलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें !
- ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें दे और फिर आगे बढ़ने के लिए ‘pay’ पर क्लिक करना होगा !
- फिर अगले पेज पर अपना 8 अंकों का लोन अकाउंट नंबर और जन्मतिथि डाले और फिर ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें !
- बाद में अपने नेट बैंकिंग खाते से भुगतान करें पर क्लिक कर दे !
- अगर आपका रीपेमेंट सफल हो जाता है तो बाद में आपको ऑनलाइन रसीद और एसएमएस से सूचना मिल जाएगी !
दोस्तों आपने आज की पोस्ट से अच्छी तरह से जान लिया है कि एचडीएफसी गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है ! HDFC Gold Loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, वह HDFC Gold Loan पर आपको लोन राशि कितने समय बाद चुकानी पड़ेगी ! एसडीएफसी से गोल्ड लोन लेने के लिए किन-किन प्रोसेस को फोलो करना है ! और एचडीएफसी गोल्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें यह सब जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता दी है ! अगर आपको किसी भी बैंक से लोन लेना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी 24 * 7 मदद करेगी धन्यवाद !
Wonderful work! This is the type of info that should be shared around the web. Shame on the search engines for not positioning this post higher! Come on over and visit my website . Thanks =)
Good