HDFC Consumer Durable Loan,HDFC Consumer Durable Loan 2022, एचडीएफसी कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन कैसे ले? | consumer durable loan hdfc in hindi दोस्तों Consumer Durable Loan के माध्यम से आप बाजार से कुछ भी Offline मार्केट से बिना कोई Credit Card के ही EMI (ईएमआई) पर ले सकते हो ! यह एक काफी अच्छी बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है ! इसी प्रकार एचडीएफसी Consumer Durable Loan भी ले सकते हो ! यह सुविधा HDFC बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है !
आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे कि HDFC Consumer Durable Loan क्या है, consumer durable loan hdfc कैसे लिया जाता है ! और किस प्रकार Consumer Durable Loan का आप लाभ ले सकते हो !
HDFC Consumer Durable Loan (CDL) क्या है?
HDFC कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन आपको कुछ भी बड़ा सामान या खरीदारी करने के लिए और छोटा भुगतान करने में यह HDFC Consumer Durable Loan आपकी मदद करता हैं ! इस सुविधा का लाभ लेकर आप जब चाहें तब खरीदारी कर सकते हो !
HDFC Consumer Durable Loan से क्या-क्या ले सकते हैं?
दोस्तों इसके नाम एचडीएफसी Consumer Durable Loan) से ही सीधा स्पष्ट होता है की ! , यह एक ऐसा लोन है जिससे आप अपने घरेलू उपकरणों,व्यक्तिगत उपकरणों और अन्य कोई भी सामान्य घरेलू सामान ! जैसे की घरेलू वस्तुओं की खरीद के लिए लेते हैं ! वैसे आम तौर पर, AC(एयर-कंडीशनर), T.V(टीवी), होम थिएटर सिस्टम, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, ओवन, मॉड्यूलर किचन, लैपटॉप, Camera, Mobile, और आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले उपकरणों और उपकरणों की खरीद के लिए एक अच्छी सुविधा दी जाती है !
एचडीएफसी Consumer Durable Loan कितनी क़िस्त बनेगी?
Consumer Durable Loan लेने पर आपको कम से कम 6 महीने और अधिकतम 24 महीने तक का समय HDFC Consumer Durable Loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है ! आप अपनी पसंद का कुछ भी खरीद कर के उसकी लागत राशि को बिल्कुल आसानी से किस्तों में चुका सकते हो ! और यह आप पर ही निर्भर करता है की आप अपनी सुविधा का के अनुसार हर माह की ईएमआई करवा सकते है ! वापस आसानी से चुका सकते हो !
HDFC Consumer Durable Loan पर ब्याज दर कितनी लगती है?
एचडीएफसी कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन(HDFC Consumer Durable Loan) से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लगेगी ! इसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे तो दोस्तो एचडीएफसी Consumer Durable Loan लेने पर आपको कम से कम 12% और अधिक से अधिक 22% तक का ब्याज आपको Consumer Durable Loanपर लगेगा ! कुछ बैंक और संस्थान अपने प्रचार के लिए त्यौहार और कोई विशेष अवसर पर 0% ब्याज पर ही लोन प्रदान करते है !
HDFC Consumer Durable Loan लेने पर प्रोसेस शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों एचडीएफसी Consumer Durable Loan लेने पर आपको कितना और किस हिसाब से प्रोसेस शुल्क लगेगा ! यह जानकारी हम आपको अब बताएंगे की Consumer Durable Loan लेने पर ! आपको कम से कम 1% और अधिकतम 3% तक की प्रोसेस शुल्क लगेगी !
एचडीएफसी Consumer Durable Loan कितने समय के लिए मिलता है?
HDFC Consumer Durable loan लेने पर आपको कम से कम 6 महीने ! और अधिकतम 30महीने तक का समय मिलता है जिसे इतने समय में बिल्कुल ही आसानी से चुका सकते हो !
HDFC Consumer Durable Loan लेने पर कितनी लोन राशि मिल सकती है?
दोस्तों किसी भी बैंक या संस्थान से लोन लेने से पहले आपको यह पूरे विस्तार पूर्वक जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको कितनी लोन राशि प्रदान करेगा ! और जो लोन राशि में बैंक आपको दे रहा है उस लोन राशि से आप की आवश्यकता पूर्ति हो सकती है ! तभी उस बैंक से लोन ले अन्यथा किसी और बैंक से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद होता है !
तो बात करते हैं एचडीएफसी कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की तो एचडीएफसी से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन ! लेने पर आपको कम से कम 25000 रुपए और अधिकतम 1500000 रुपए तक का लोन बिल्कुल आसानी से मिल सकता है !
HDFC Consumer Durable Loan लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?
- इस लोन को लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है !
- आपको पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी !
- आपके पास बिजली बिलराशन कार्ड/मूल निवास प्रमाण होना भी जरूरी है !
- इनकम प्रूफ होना चाहिए !
- और 3 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए !
एचडीएफसी Consumer Durable Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक के पास HDFC BANK अकाउंट होना चाहिए
- Consumer Durable Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
HDFC Bank Customer Care Numbers in India – 1860 267 6161 · 022 61606160.
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट से यह अच्छी तरह से जाना है की HDFC Consumer Durable Loan कैसे लिया जाता है ! वह एचडीएफसी Consumer Durable Loan क्या है,HDFCConsumer Durable Loan लेने पर ब्याज कितना लगता है ! यह HDFC Consumer Durable लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए ! अगर आपको किसी भी प्रकार को कोई लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद
!
Related