HDFC Business Loan Kaise Le : एचडीएफसी बिजनेस लोन दोस्तों अगर आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते है, जिससे आप अच्छी इनकम कर सके तो इसके लिए आपको रुपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी | लेकिन आपके पास रूपयो की आवश्यकता है तो आप HDFC Business loan लेकर अपनी जरूरत और सपना पूरा कर सकते है | आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन कैसे ले, एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर, दस्तावेज और बिज़नेस लोन लेने की क्या क्या प्रोसेस होती है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े जिससे आप HDFC Business Loan Full Details In Hindi के बारे में जानेगे –
Choose a Topic
HDFC Business Loan Riview In Hindi (एचडीएफसी बिजनेस लोन की पूरी जानकारी)
एचडीएफसी बैंक भारतीय बैंकिंग और फाइनेशियल सर्विसेज की एक प्रमुख कंपनी है यह भारत के प्रमुख comercial बैंकों में से है और रेवेन्यू के हिसाब से भारत का प्रमुख प्राइवेट बैंक है HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) काफी प्रकार की अलग अलग बैंकिंग सुविधा अपने ग्राहक को देता है | जैसे सेविंग अकाउंट (saving Accaunt) , Current Accaunt (करंट अकाउंट) ,loan Insurance (लोन बीमा) इस प्रकार की सभी सुविधा एचडीएफसी के द्वारा दी जाती है |
आपको बता दे की एचडीएफसी बैंक कई प्रकार के अलग अलग लोन देता है, जिससे अपने ग्राहकों को अपनी जरूरत पूरी करने में मदद मिलती है जैसे पर्सनल लोन (Personal loan), बिजनेस लोन (Business loan),कार लोन(car loan), होम लोन (Home loan) इसी प्रकार एचडीएफसी आवेदको को कई प्रकार के लोन (loan ) देती है | और HDFC Business loan अन्य दूसरी बैंक के मुकाबले काफी कम ब्याज दर पर और आकर्षक ऑफर पर बिजनेस लोन देता है |
दोस्तों एचडीएफसी बिजनेस लोन की ब्याज दर 11.90 % से शुरू होती है एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन 75 लाख रुपए तक की लोन राशि 2.50% के प्रोसेस शुल्क पर 4 वर्ष के समय के लिए देता है | इसी के साथ एचडीएफसी कई प्रकार के अलग अलग लोन के आप्शन भी देता है जैसे की मिड टर्म,लॉन्ग टर्म लोन इत्यादि आवेदक अपने हिसाब से किसी भी प्रकार्वका लोन एचडीएफसी से ले सकता है |
बिज़नेस लोन क्या है? (What is a business loan Hindi)
बिज़नेस लोन(Business loan) भारत में बैंकों और NBFC द्वारा प्रदान की जाने वाली unsecured (असुरक्षित लोन) financial Assistance है | बैंको का उद्देश्य यही होता है की लोगो के बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए जो आवश्यकता होती है उन्हें तत्काल पूरा करना है अधिकतर फाइनेशियल इंस्टुटेशन किसी भी कंपनी या आवेदक को उनके Business(बिजनेस) की जरूरतों को पूरा करने के लिए term loans(टर्म लोन) और flexi loans(फ्लेक्सी लोन) देते हैं|
इसी को Business loan( बिजनेस लोन) या Commercial loan (कमर्शियल लोन) कहा जाता है, आवेदक सभी प्रकार के छोटे बड़े बिजनेस लोन ले सकते है |
Highlight of HDFC Business Loan
लोन का नाम | एचडीएफसी बिजनेस लोन |
बैंक का नाम | एचडीएफसी बैंक |
लोन राशि | 50000 से 75 लाख रुपए |
लोन चुकाने का समय | 12 से 48 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि का 2.50%+ जीएसटी |
ब्याज दर | 11.90% – 21.35% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www . hdfcbank . com |
एचडीएफसी बिजनेस लोन कितना देता है? (HDFC Business Loan Amount)
दोस्तों जैसा की आपने अब तक जाना है की एचडीएफसी बिजनेस लोन क्या है, और ‘HDFC Business Loan Kaise Le, इसकी जानकारी तो अब आप यह जानेंगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन राशि कितनी देता है | वैसे किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेने से पहले आप उसके नियमों और शर्तों के बारे में जरूर जांच पड़ताल करें |
एचडीएफसी बिजनेस लोन कम कम 50000 रुपए और अधिकतम 75 लाख रुपए तक की लोन राशि आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एचडीएफसी द्वारा दे दिया जाता है | इतनी लोन राशि आपको तभी मिल सकती है जब आप एचडीएफसी बैंक के सभी नियमों और शर्तों के मुताबिक योग्य होते है |
एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर कितनी है? (HDFC Business Loan Intrest Rate)
दोस्तों जैसा की आपने पहले यह जाना की HDFC Business loan kaise le उसी प्रकार अब आप जानेंगे की, एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है (HDFC Business Loan Intrest Rate) के बारे में जानेंगे आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन ले रहे हो तो सबसे पहले तो आप उसकी ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें | ताकि आपको लोन राशि और ब्याज चुकाने में कोई दिक्कत ना आए एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने पर आपको कम से कम 11.90% और अधिकतम 21.35% की सालाना ब्याज दर लगेगी और यह ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती हैं |
एचडीएफसी बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलता है (HDFC Business loan Tanure Rate)
आपने अब तक इस पोस्ट में यह जाना है की एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर (hdfc business loan intrest rate) के बारे में जाना है | अब आप जानेंगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन भुगतान के लिए कितना समय मिलता है | दोस्तो किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेने से पहले आप यह जानकारी जरूर प्राप्त करें कि जिस बैंक से बिजनेस लोन लेते है वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देगा | HDFC Bank Business Loan राशि चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने का समय आपको लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है |
एचडीएफसी बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है? (HDFC Business Loan Prosessing Fees)
दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप बिजनेस लोन ले रहे हो तो आपको लोन प्रोसेस शुल्क तो लगती ही है उसी प्रकार एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने पर भी प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | HDFC Se Business Loan लेने पर आपको लोन राशि का 2.50% +जीएसटी लगेगी |
एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी? (HDFC BUSINESS LOAN REQUIRED DOCUMENTS)
दोस्तों HDFC Bank Business Loan लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, और एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन की प्रक्रिया भी आसान है जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं वो सब निम्नलिखित है:
ID Proof पहचान प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
Address Proof निवास प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- प्रोपराइटर,फर्म और कंपनी का पैन कार्ड
- 6 महीनों का बैंक अकांउट विवरण
- ITR(आईटीआर)
- कम से कम 2 वर्षों का फाइनेंशियल आयकर रिटर्न
- ITR बैलेंस शीट जिसमें आय भी शामिल होनी चाहिए
- बिजनेस कार्यालय और निवास का प्रमाण पत्र
एचडीएफसी बिजनेस लोन योग्यता क्या होनी चाहिए? (HDFC Business Loan Required Eligibility)
दोस्तों अब तक आपने जाना है की एचडीएफसी बिजनेस लोन इन हिंदी (HDFC Business Loan In Hindi) के बारे में जाना अब आप जानेंगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए :
एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए जो निम्नलिखित है
- HDFC Business Loan के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 40 लाख रुपए का टर्नओवर(turn over) होना जरूरी हैं |
- कम से कम 3 वर्ष और कुल 5 वर्ष बिजनेस का अनुभव भी होना जरूरी हैं |
- जिन आवेदक का बिजनेस है वह पिछले 2 वर्षों से बिजनेस से लाभ कमा रहे हो |
- बिजनेस में कम से कम 1.5 लाख रु प्रति वर्ष की वार्षिक आय हो |
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष, और लोन की समाप्ति के समय तक आवेदक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं हो |
HDFC Business Loan Fees and Charges
चेक स्वैपिंग चार्ज | 500 रुपए |
अमोरटाइजे़शन चार्ज | 200 रुपए |
चेक बाउंस चार्ज | 550 रुपए प्रति बाउंस चैक |
लोन कैंसिलेशन चार्ज | शून्य |
कानूनी चार्ज | वास्तविक पर |
लोन क्लोजर लेटर | शून्य |
डुप्लीकेट लोन क्लोजर लेटर | शून्य |
सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट | लागू नहीं |
एचडीएफसी बिज़नेस लोन आवेदन अस्वीकार करने के क्या कारण है?
किसी भी बैंक से अगर हम लोन लेते है तो हमें उस बैंक की कुछ नियम और शर्तें को ध्यान में रखना होता है, अगर हम वो पूरी नहीं कर पाते है और योग्य नहीं होते हैं तो हमारा लोन स्वीकार नहीं हो पाता है | उसी प्रकार एचडीएफसी बिजनेस लोन (HDFC Business Loan)अस्वीकार होने के कारण आपको बताए जाएंगे:
HDFC Bank बिज़नेस लोन आवेदन अस्वीकार होने के कारण निम्नलिखित है:
- खराब भुगतान रिकॉर्ड
- यदि आवेदक का लोन चुकाने का रिकॉर्ड खराब है तो आपका लोन आवेदन अस्वीकार हो जाता है। इसलिए अगर आपकी EMI हो तो उसका समय समय पर भुगतान करे |
- कम विंटेज समय : दोस्तों अगर आपने अपना नया बिज़नेस शुरू किया है तो एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन को मंजूरी नहीं देता है |
- खराब क्रेडिट स्कोर: अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ही कम है तो एचडीएफसी बैंक आपका बिजनेस लोन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा | इसलिए इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की आप अपना अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखे |
- बैंक के साथ खराब संबंध: दोस्तो अगर आपका बैंक के साथ में संबंध अच्छा नहीं है तो एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन को अस्वीकार कर सकता है, इसलिए सदैव बैंक के साथ संबंध अच्छा बनाकर के रखे |
एचडीएफसी बिज़नेस लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करे? (hdfc business loan portal login proses in hindi)
अब तक आपने जाना की HDFC Business Loan की क्या क्या प्रक्रिया होती है, अब आप जानेंगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे:
एचडीएफसी बिज़नेस लोन पोर्टल लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज के ऊपर दाएं वाले कोने पर, ‘Login’ वाले ऑप्शन पर Click करें
- अब आप अपने user I’d और password डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते है |
- HDFC Bank Portal में login होने के बाद आप अपना bank blance chekऔर अन्य सभी online सुविधा का लाभ उठा सकते है |
HDFC Business Loan status Trac kaise kare?
दोस्तों अगर आपने एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया है, और लोन आवेदन का status चेक करना चाहते हैं तो हम आपको इसका बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे है | आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने HDFC Business Loan का status track बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं:
- HDFC Business Loan status track करने के लिए आप सबसे पहले एचडीएफसी की ऑफिशल वेबसाइट www . hdfcbank . com पर जाएं |
- इस वेबसाइट पर आपको Status Tracking का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर Click करें |
- अब आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा |
- इस आवेदन फार्म में आप अपना Aoplication no., Mobile No.,Name इत्यादि भरे |
- इसके बाद में अब आप submit पर क्लिक करें और अब आप अपना आवेदन का स्टेटस चेक आसानी से कर सकते हैं |
एचडीएफसी बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (HDFC Business Loan apply in hindi) How To Apply HDFC Business Loan
- दोस्तों सबसे पहले आप Google में जाए और HDFC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट www. hdfcbank. com को open करे
- अब आपके मोबाइल नंबर रजिस्टर करें |
- इसके बाद में आपको Home Page पर लोन का Option मिलेगा वहा पर Click कर देना है और फिर बिजनेस लोन को open करना है |
- इसके बाद में आपके सामने HDFC Business Loan application form open होगा उसे भर देना है |
- आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी Documents अपलोड कर देने हैं |
- यह पूरी prosess करने के बाद में सबसे लास्ट में नीचे submit ऑप्शन पर click करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है |
- अब आप बैंक के लागू नियमों और शर्तों की पूरी पालना करते हैं तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
- इसके बाद आपकी बिजनेस लोन अप्रूव होता है और आपकी बिजनेस लोन राशि को बैंक खाता में ट्रांसफर कर दी जाती है |
एचडीएफसी बिजनेस लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? (HDFC Business Loan offline apply in hindi)
- दोस्तों एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी एचडीएफसी बैंक(hdtc bank) शाखा में जाएं |
- बैंक मैनेजर से HDFC Business loan के बारे में जानकारी लेनी है |
- अब आप बैंक से आवेदन फॉर्म ले ले और उसे भर लेना है |
- Business loan से जुड़े सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन करे |
- अब आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो बिजनेस लोन अप्रूव हो जाता है |
- उसके बाद लोन राशि को Bank Accaunt में डाल दी जाएगी |
HDFC Bank Business Loan Customer Care
- 1800 258 3838
- 1800 22 4060
- 1800 425 4332
दोस्तों आपने इस आर्टिकल से यह जाना है की HDFC Business loan Kaise Apply Kare HDFC Business Loan Interest Rate, Eligibility, Business Loan Review और HDFC Bank Business loan apply online वह offline apply इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में बताए हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
एचडीएफसी बिजनेस लोन से जुड़े सवाल :
Ans.11.90% – 21.35% से शुरु
Ans? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
Ans. Hdfc business लोन अप्लाई की प्रक्रिया इस पोस्ट में है
Ans. एचडीएफसी बिजनेस लोन बिल्कुल आसानी से ले सकते है इसकी पूरी जानकारी बताई गई हैं
Ans. ऑनलाइन आवेदन का तरीका बिल्कुल सरल है जिसे आप इस आर्टिकल में देख पायेंगे