दोस्तों आज की पोस्ट में आप GIC Housing Finance Home Loan In Hindi 2022 के बारे में पूरी जानकारी लेंगे | अगर आप GIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है इसे ध्यान से पढ़िए | ताकि आपको पता चल सके कि gic housing finance home loan statement download, gic housing loan account statement online, gic home loan kaise le, gic housing finance home loan interest rate 2022, GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की प्रोसेस क्या क्या होती है | इन सब से बारे में विस्तार से जानेगे –
Highlights of GIC Housing Finance Home Loan
लोन का नाम GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन 2022 |
बैंक का नाम GIC हाउसिंग फाइनेंस |
ब्याज दर 7.45% से 12.50% |
लोन प्रोसेसिंग शुल्क 3000 रुपए |
लोन चुकाने का समय 30 वर्ष |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 60वर्ष |
ऑफिशियल वेबसाइट www.gichfindia. com |
Choose a Topic
GIC हाउसिंग फाइनेंस Home Loan In Hindi 2022
GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन राशि कितनी देता है? (GIC Housing Finance Home Loan details in hindi)
GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है (What is the interest rate for availing GIC Housing Finance Home Loan?)
GIC Housing Finance Home Loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (What is the loan processing fee for availing GIC Housing Finance Home Loan)
GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What are the documents required for availing GIC Housing Finance Home Loan?)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC document
- पहचान प्रमाण (I’d proof)- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- निवास प्रमाण(Address Proof) – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड |
- संपत्ति के दस्तावेज जिस पर आप GIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते है |
GIC हाउसिंग फाइनेंस Home लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए?
- सबसे पहली और अहम योग्यता तो यह होनी चाहिए कि आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है |
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 20000 रुपए होनी चाहिए |
- वह आवेदक के पास इनकम का कोई साधन होना जरूरी है |
यह भी पढ़े – reliance home loan : Reliance Finance se home loan kaise le? | रिलायंस होम लोन की पूरी जानकारी
GIC हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (GIC Housing Finance Home Loan online apply kaise karen)
- सबसे पहले GIC हाउसिंग फाइनेंस से home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको GIC हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- उसके बाद आपको Home Page पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है |
- उसके बाद मैं आपको Home Loan वाला ऑप्शन चुन लेना है |
- अब आपको होम लोन राशि चुन लेनी है जितनी आपको होम लोन राशि चाहिए आपकी आवश्यकता के अनुसार उसमें लोन राशि आपको चुन लेनी है |
- इसके बाद में आपके सभी दस्तावेज Upload कर देने हैं |
- और सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं |
- यह प्रोसेस पूरी करने के बाद में आप सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर जाएं और Click कर दें | अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है |
- इससे आगे की प्रोसेस बैंक की होती है बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- आपके लोन अप्रूव होने की सूचना आपको GIC Housing Finance के द्वारा आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी |
इस तरह आप बहुत आसान तरीके से GIC Housing Finance से होम लोन के लिए online apply कर सकते हो |
GIC Housing Finance Home Loan के लिए offline apply कैसे करे?
- दोस्तों GIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद में GIC हाउसिंग फाइनेंस के बैंक मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- अब आपको GIC हाउसिंग फाइनेंस से एक आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
- उसके बाद में उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेना है, ध्यान रहे किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए |
- आवेदन फॉर्म पर अपनी फोटो चिपकाना ना भूले |
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर देवें |
- उसके बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- यह प्रोसेस आपके द्वारा करने के बाद आगे की प्रोसेस GIC Housing Finance बैंक के द्वारा की जाएगी | और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं, और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
GIC Housing Finance Home loan customer care number
- टोल फ्री नंबर: 18001030000
जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. संपत्ति के मूल्य का 90% तक का होम लोन |
Ans. 7.45% ब्याज दर है।
Ans. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. लोन राशि पर निर्भर |
Ans. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. हां, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।