Flexi Loan (फ्लेक्सी पर्सनल लोन), Flexi Loan क्या है?, FlexiLoans कैसे काम करता है ! जाने पूरी जानकारी दोस्तों पैसों की जरूरत किसे नहीं होती ! चाहे वह छोटा बिजनेसमैन हो या फिर कितना ही बड़ा बिजनेसमैन क्यों ना हो ! पैसों की जरूरत समय-समय पर सभी को पड़ती है और ऐसा कभी नहीं होता है कि सभी के पास में हर समय पैसे तैयार ही मिले या फिर उनके पास जमा हो ! अगर हमें उस समय पैसे चाहिए जिस समय हमारे पास पैसे ना हो ! तो इसलिए हम आपको ऐसे पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं !
दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे की फ्लेक्सी लोन क्या है, FlexiLoans लेने के लिए क्या प्रोसेस होती है ! और Flexi Loan के क्या-क्या फायदे हैं, Flexi Loans लोन कैसे लिया जाता है ! पूरे विस्तार पूर्वक जानने के लिए अब बिना देरी किए हुए आगे पोस्ट में हम अच्छी तरह से जानेंगे की फ्लेक्सी लोन क्या है?, और यह FlexiLoans कैसे काम करता है !
फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan) क्या है?
दोस्तों Flexi Loan एक नए ज़माने का बहुत ही नया लोन है ! जो की काफी सरलता से आपको आपातकालीन पैसों की आवश्यकता होने पर आपकी मदद करने वाला लोन है ! यह लोन देखा जाय तो एक प्रकार से पर्सनल लोन (Personal loan) है, ! जिसमें लोन देने वाली संस्थान या फिर बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों को पहले से मंज़ूर लोन प्रदान कर देते हैं ! जो की उनके बैंक के खाते में जमा होते है और जैसे जैसे पैसों की आवश्यकता होती है ! वैसे वैसे आप पैसे निकाल सकते है !
FlexiLoan काफी सरल लोन है और इसके नियम शर्ते भी काफी हद तक सरल है ! ICICI बैंक और बजाज फिनसर्व जैसे फाइनेंस संस्थान और बैंक अपने पुराने और विश्वास पात्र ग्राहकों को Bajaj Flexi Loan के रूप में फ्लेक्सी लोन (flexiloan) देते हैं !
दोस्तों फ्लेक्सी लोन(flexi loan) पर्सनल लोन ही है और यह लोन pre Approval (प्री अप्रूवल) लोन होता है इसी के कारण flexi loan की डीसर्बल प्रोसेस भी काफी तेज होती है ! इस लोन को लेने के लिए बैंक या संस्थान को किसी भी तरह के कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करवाने पड़ते है ! क्योकी हमारे सभी दस्तावेज जब हम बैंक में एकाउंट खुलवाते है उसी समय लिए जाते है !
Flexi loan कितने रुपए तक का मिलता है?
दोस्तो Flexi Loan एक बहुत ही अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ! इससे हम हमारे जरूरत के हिसाब से पैसे ले सकते है और अब बात करते है flexiloans से कितनी लोन राशि मिल सकती ! तो हम आपको बता देते है दोस्तो यह लोन राशि कितनी भी हो सकती है यह राशि 1000000 से 10000000 तक भी हो सकती है ! यह निर्भर आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री पर ही निर्भर करता है ! जितना अच्छा होगा लोन राशि भी उतनी ज्यादा होगी !
Flexi loan interest rate क्या है?
दोस्तों फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan) लेने पर आपको ब्याज उतनी ही राशि पर लगेगा ! जितनी लोन राशि का आप उपयोग कर रहे हो !
अब आप सोच रहे होंगे की हम आपको यह क्या बता रहे जितनी लोन राशि का का उपयोग कर रहे हो ! उतनी ही राशि पर (interest rate) ब्याज लगेगा ! जी हां दोस्तों बाकी के पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा रहेंगे और उस राशि को आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हो ! और ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री पर निर्भर करता है ! अगर यह सब अच्छा रहता है तो आपको ब्याज भी कम ही लगेगा !
फ्लेक्सी लोन (flexiloans) की क्या क्या विशेषताए है?
- यह लोन लेने पर आपको प्री पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
- फ्लेक्सी लोन लेने की प्रोसेस काफी सरल और आसान भी है।
- यह लोन लेने पर हर समय आपके अकाउंट में पैसे जमा रहते है ! जब चाहे आप उस राशि का उपयोग कर सकते है !
- Flexi loan पर ब्याज दर दूसरे बैंको से लिए गए लोन की तुलना में काफी कम लगता है !
- ये लोन लेने पर आपको ब्याज सिर्फ निकाली गई राशि पर ही लगता है !
- Flexiloan लेने के लिए काफी कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी !
- यह भी पढ़े – Easy Loan App : इजी लोन ऐप से Loan कैसे ले?
Flexi loan (फ्लेक्सी लोन) लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
- यह लोन लेने के लिए आवेदक भारत का हो !
- फ्लेक्सी लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए !
- आवेदक का पहले से बैंक में कोई लोन चल रहा हो !
- आवेदक का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए !
Flexi Loan कहा से लिया जाता है?
दोस्तों वैसे तो सभी छोटे बड़े व्यापारी बिजनेसमैन अभी भी लोन लेने के लिए बैंकों पर ही निर्भर करते हैं ! और बैंकों से लोन लेना बहुत ही जटिल हो गया है, और बैंकों से लोन लेने के लिए हमें बहुत ही ज्यादा प्रोसेस और कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है !
इसलिए सबसे आसान लोन लेना हो तो आप फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan) ले सकते हैं ! कई ऐसी बैंक का है जो फ्लेक्सी लोन प्रदान करती है तो आप बिल्कुल आसानी से इन बैंकों के द्वारा फ्लेक्सी लोन ले सकते हो ! यह फ्लेक्सी लोन लेने के लिए आपको एनबीएफसी का सहारा लेना पड़ेगा ! जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हो और यह लोन राशि 500000 से 1000000 रुपए तक की होती है ! अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है, और बिजनेस भी आपका बड़ा है ! तो यह लोन राशि ₹10000000 तक भी हो सकती है !
Flexi Loan NBFC
एनबीएफसी काफी कम ब्याज दर पर फ्लेक्सी लोन उपलब्ध करवाता है ! बहुत ही कम दस्तावेजों पर आप flexi loan ले सकते हो, यह लोन 3 से 5 दिनों के अंदर अंदर ही अप्रूव हो जाता है ! लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
दोस्तों आपने आज की समाज पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जाना है कि flexi loan क्या है, ! वह फ्लेक्सी लोन कैसे लिया जाता है, फ्लेक्सी लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ! और flexiloans के क्या-क्या फायदे हैं ! यह सब जानकारी आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक ली है ! अगर आप किसी प्रकार का कोई भी लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद
Lena h