Finbull India Business Loan In Hindi : फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन कैसे ले?

Finbull India Business Loan In Hindi फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन कैसे ले
Finbull India Business Loan In Hindi फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन कैसे ले

Finbull India Business Loan In Hindi : फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन दोस्तों फिनबुल इंडिया अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर और आवश्यकता के अनुसार बिजनेस लोन राशि प्रदान करता है | आप इस इस पोस्ट में जानेंगे की फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन क्या है, Finbull India Business Loan Intrest rate, eligibility, prosessing fees, Documents इन सब के बारे में आप इस पोस्ट जानने वाले हो | तो अब बिना देरी किए चलते है पोस्ट में आगे और फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन की पूरी प्रोसेस जान लेते है |

Finbull India Business Loan In Hindi

दोस्तों फिनबुल इंडिया (Finbull India Business Loan) अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर और आवश्यकता के अनुसार बिजनेस लोन राशि प्रदान करता है | फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन के साथ साथ पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन भी देता है, फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन 8.00% के सालाना ब्याज पर न्यूनतम 1 लाख से शुरू होकर अधिक से अधिक 2 करोड़ रुपए तक की लोन राशि कम से कम 1 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के लिए देता है |

Highlight of finbull india business loan

लोन का नाम – finbull india business loan
बैंक का नाम – finbull india
लोन राशि 1 लाख से 2 करोड़
ब्याज दर – 8% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि पर निर्भर
लोन चुकाने का समय – 1 से 20 वर्ष
आवेदन मोड – ऑनलाइन
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट www . finbullindia. com

Finbull India Business Loan Amount

दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से बिजनेस लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले | कि आप जिससे बिजनेस लोन ले रहे हैं वह आपको लोन राशि कितनी देता है | इसी प्रकार हम आपको बता रहे है की Finbull India Business Loan लेने पर कितना loan amount मिलने वाला है | फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन लेने पर आपको कम से कम 1 करोड़ और अधिकतम 20 करोड़ रुपए तक लोन राशि फिनबुल इंडिया से आसानी से मिल जाती है |

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है? (finbull india business loan interest rate)

दोस्तों आप किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से अगर बिजनेस लोन ले रहे हो या फिर लेने के बारे में सोच रहे हो तो आप उस बैंक के बारे में यह एम और महत्वपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त करें | कि वह bank आपसे ब्याज कितना लेता है जिससे आपको आसानी रहती है लोन राशि चुकाने में और ब्याज देने में भी | इसी प्रकार आप यह जान ले की finbull india business loan लेने पर आपको interest rate कितना लगेगा | फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन पर आपको 8% का सालाना ब्याज दर लगेगा | जिससे आप आसानी से business loan राशी को वापस जमा करवा सकते हो |

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन राशि समय अवधि

अगर आप फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन ले रहे हैं तो आपको यह जानकारी पता होना जरूरी है कि finbull indiabusiness loan चुकाने के लिए कितना समय देता है | इस बिजनेस लोन राशि को चुकाने के लिए आपको कम से कम 1 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष तक का समय लोन राशि को चुकाने के लिए देता है |

finbull india business loan processing fee क्या है 

दोस्तो आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेते हो तो आपको यह शुल्क तो लगने वाला ही है | फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन लेने पर आपको लोन राशि के आधार पर ही प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा | यह processing fee तब तय की जाती है जब आप finbull india business loan apply करते हो | 

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन मापदंड पात्रता (eligibility criteria)

  1. सबसे पहले आवेदक स्थाई निवासी होना ही चाहिए |
  2. बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक की होनी चाहिए |
  3. आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है |
  4. बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक किसी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
  5. सभी दस्तावेज होने चाहिए |

फिनबुल इंडिया पोर्टल (finbull india portal) को लॉगिन कैसे करें?

फिनबुल इंडिया पोर्टल को login करना बहुत ही आसान है finbull india portal को लॉगिन 3 स्टेप मे लोन की प्रोसेस पूरी कर लेते है 

  1. Login के लिए सब से पहले Finbull India की ऑफिशियल वेबसाइट finbullindia. com पर ही जाना है |
  2. इसके बाद फॉर्म मे अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी है यह फॉर्म काफी सरल है |
  3. अपने कुछ दस्तावेज़ आप को देने होते है जेसे निवास एड्रेस, पासपोर्ट दस्तावेज़ upload करने के बाद में आप का credit secure की जांच कि जाएगी |
  4. दस्तावेज़ का सत्यापन हो जाता है तो आप के अकाउंट मे लोन अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाता है |

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन दस्तावेज क्या है? (finbull india business loan documents required)

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज है –

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • अकाउंट नंबर जिस से ईएमआई (EMI) ली जाएगी|
  • मोबाइल नंबर 
  • बिजनेस के सभी दस्तावेज 

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Finbull India Business Loan Apply Online Kaise Karen)

  • फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप फिनबुल इंडिया (Finbull India) की ऑफिशियल वेबसाइट www . finbullindia. com जाए |
  • अब आपको Home Page पर लोन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click करे |
  • उसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें |
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें |
  • यह प्रोसेस करने के बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर Click करे |
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म रिव्यू में जाता है और finbull india के द्वारा आपके आवेदन का और आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है |
  • इसके बाद finbull india के द्वारा आपका Business Loan approval कर दिया जाता है |
  • Finbull india के द्वारा Business Loan mount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

इस तरह आप finbull india business loan के लिए apply online कर सकते हो |

बिजनेस लोन के लाभ (Benefits)

  • बिजनेस लोन के लिए फास्ट सर्विस देता है |
  • फिनबुल बहुत कम दस्तावेज़ पर Business Loan देता है |
  • आप फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन के लिए आप पूरे भारत वर्ष में किसी भी जगह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
  • finbull india बिजनेस लोन के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • 8.00% के सालाना ब्याज पर न्यूनतम 1 लाख रुपए से शुरू होकर अधिक से अधिक 2 करोड़ रुपए तक की लोन राशि ली जा सकती है |
  • लोन अवधि 1 वर्ष से 20 वर्ष है और ब्याज राशि सहित समान ईएमआई (EMI)पर देना होगा |
  • business loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क बहुत कम लेता हैfinbull india |
  • आपको बिजनेस लोन के लिए 2 करोड़ रुपये तक की राशी देता है |

फिनबुल इंडिया कस्टमर केयर नंबर

  • [email protected]
  • Address: Finbull India, No 320/D, 6th Floor, HDIL, Kaledonia, Sahar Rd, near Andheri Railway Station, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400069.

आपने आज की इस पोस्ट में पूरे विस्तार से जाना है की Finbull india business loan apply kaise karen,Finbull india business loan interest rate, eligibility, prosess fee इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी बैंक से पर्सनल लोन,बिजनेस लोन,एजुकेशन लोन,गोल्ड लोन, कार लोन,मार्कशीट लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद

फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन से जुड़े सवाल :

Q. फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 8% से शुरू

Q. क्या फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन देता है?

Ans. जी हां,फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन देता है

Q. Finbull India Business Loan राशी कितनी मिल सकती है?

Ans. 1 लाख से 2 करोड़ तक

Q. फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि पर निर्भर

Q. Finbull India Business Loan अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. 20 वर्ष

Q. फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. बिजनेस लोन लेने की पूरी प्रोसेस आप इस पोस्ट में देखें।

Q. फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन कैसे लें?

Ans. यह पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Q. फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन क्या है?

Ans. फिनबुल इंडिया से जब आप बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेते हो वो ही बिजनेस लोन है।

Q. क्या फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, फिनबुल इंडिया बिजनेस लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को बिजनेस लोन देता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *