नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे Federal Bank Business Loan In Hindi के बारे में, अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते है, तो फेडरल बैंक आपको बहुत ही कम ब्याज पर Business Loan देगा | आप Federal Bank Se Business Loan लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पढकर आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते है | इस पोस्ट में आप यह भी महत्वपूर्ण जानकारी लेगे federal bank se business loan kaise le, federal bank business loan apply online, federal bank business loan documents required, federal bank loan scheme, federal bank business loan interest rate इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
- यह भी पढ़े – Indian Bank Business Loan In Hindi : इंडियन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले? | Indian Bank Business Loan Details
Choose a Topic
Highlight of Federal Bank business loan
लोन का नाम Federal Bank business loan |
लोन देने वाले का नाम Federal Bank |
राशि 20000000 |
अवधि 120 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क 3% |
ब्याज दर 8.99% से 14%
|
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www. federalbank. co. in
|
दोस्तों आज के इस महंगाई के समय में अपने आपको अपना खुद का बिजनेस चालू करना है, और इसलिए आपको इसे शुरू करने के लिए कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी | अब सवाल आता है पैसों का की यह कहा से आएंगे, तो आपको हम आज आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि देगा | उस बैंक का नाम है फेडरल बैंक (Federal Bank) अब हम बात करेंगे फेडरल बैंक से बिजनेस लोन (Federal Bank Business Loan) के बारे में |
दोस्तों फेडरल बैंक(Federal Bank) से बिजनेस लोन (Federal Bank loan) किस प्रकार लिया जाता है, फेडरल बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी, फेडरल बैंक से बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर चुकानी होगी, इस बैंक से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी, फेडरल बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर,फेडरल बैंक बिजनेस लोन कैसे लें तो दोस्तों को बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं, पोस्ट पर और पूरी तरह विस्तार पूर्वक जान लेते हैं | कि लोन की क्या-क्या प्रोसेस होती है |
फेडरल बैंक बिजनेस लोन राशि कितनी मिलती है? (Federal Bank Business Loan In Hindi)
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए, कि जिस बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हो या फिर जिस बैंक से लोन लेने के बारे में आप सोच रहे हो तो अप्लाई करने से पहले आपको यह जानकारी बैंक से ले लेनी चाहिए | वह बैंक आपको बिजनेस लोन राशि कितनी देता है, क्योंकि यह जानकारी पहले रखने से बाद में आपको पछताना नहीं पड़ेगा | आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि ले सकते हैं | तो दोस्तों अब बात करते हैं फेडरल बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी | Federal Bank Business Loan लेने पर आपको 20000000 रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी |
फेडरल बैंक बिजनेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा? (federal bank business loan interest rate)
किसी भी बैंक से लोन ले रहे हो या फिर जिस बैंक से लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेता है | क्योंकि यह जानकारी लोन लेने से पहले ही रखने वाली है, क्योंकि अगर आप लोन लेने के बाद में पता करोगे कि आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा | फिर वह ब्याज ज्यादा भी हो सकता है और कम भी हो सकता है जितना भी होगा आपको देना ही पड़ेगा | इसलिए यह जानकारी लोन लेने से पहले ही रख लेनी चाहिए | दोस्तों अब बात करते हैं फेडरल बैंक की यह बैंक आपको बिजनेस लोन लेने पर कितना ब्याज लेता है | दोस्तों फेडरल बैंक बिजनेस लोन (federal bank business loan interest rate) पर 8.99 % से 14% तक का सालाना ब्याज दर वसूल करता है |
- यह भी पढ़े – Paytm Business Loan – पेटीएम बिजनेस लोन Apply Online कैसे करे?, Paytm Business Loan Details in Hindi
federal bank business loan राशि को कितने समय में चुकाने पड़ेगी?
दोस्तों फेडरल बैंक से लोन (federal bank business loan) लेने पर आपको 120 महीने तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है | इतना समय लोन राशि चुकाने के लिए काफी होता है, और इस समय में आप बिलकुल आसानी से लोन राशि को वापस जमा करवा सकते हो |
फेडरल बैंक बिजनेस लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What is the processing fee for Federal Bank Business)
दोस्तों किसी भी बैंक या एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह तो जांच पड़ताल करनी चाहिए कि, जिस बैंक से आप लोन ले रहे हो वह बैंक आप से लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लेती है | तो दोस्तों अब हम बात करेंगे फेडरल बैंक से बिजनेस लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है | इस federal bank से business loan लेने पर आपको लोन राशि की 3% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी |
- यह भी पढ़े – axis business loan kaise le : एक्सिस बिजनेस लोन कैसे ले हिंदी में / axis business loan kaise liya jata hai
फेडरल बैंक बिजनेस लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? (What are the documents required for Federal Bank Business Loan)
फेडरल बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्कता होगी –
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड,बिजली बिल ,बिक्री कर प्रमाण पत्र, बिजनेस लाइसेंस
- बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
- आईटीआर और पिछले 2 वर्षों की आय विवरण
- सीए द्वारा प्रमाणित ऑडिट
- आवेदक के हस्ताक्षर और फोटो के साथ आवेदन पत्र
- आयु प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
- पिछले दो वर्षों के लाभ और हानि बैलेंस शीट के साथ C.A द्वारा लेखा परीक्षित
- अपने बिजनस के दस्तावेज की आपका किसका बिजनेस है और कितना पुराना बिजनेस है यह सब जानकारी आपको देनी होगी |
फेडरल बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to Federal Bank Business Loan)
- आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 65 वर्ष तक
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- इनकम का कुल टर्नओवर 6000000 होना चाहिए
- सिबिल स्कोर 750 से कम ना हो
- आपका बिजनस कम से कम 3 वर्ष पुराना हो
फेडरल बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Federal Bank Business Loan apply online kaise karen)
- दोस्तो सबसे पहले आपको इंडियन बैंक (Federal Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- जब आप इस वेबसाइट को open करेंगे तो आपके सामने बिजनेस लोन (Business Loan) का एक पेज खुलेगा |
- आप बिजनेस लोन पर क्लिक करेंगे, और उसके बाद में आपके सामने कुछ option देखने को मिलेंगे | जिनको आप बड़ी ध्यान पूर्वक भर दें उन्हें अपने आप सभी KYC जानकारियां डाल दें |
- इसके बाद आपके सामने एक Business Loan राशि का OPTION दिखाई देगा | उसमें आपको कितनी लोन राशि चाहिए उतना अमाउंट भर दें |
- उसके बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ upload कर देने हैं |
- फिर अच्छी तरह से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर लेना है | आपने कहीं गलती तो नहीं करी अगर आपने कहीं भी कुछ भी थोड़ा बहुत भी मिस्टेक की होगी तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा |
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को submit कर दें |
- इसके बाद में आपका लोन आवेदन Rivew में चला जाता है, और दो-तीन दिन के बाद में बैंक से आपके पास एक वेरीफाई कॉल आता है |
- अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं, तो आपका Business Loan आवेदन Approve हो जाता है | आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
इस तरह आप federal bank business loan के लिए online apply कर सकते है |
- यह भी पढ़े – Bank of Baroda gold loan kaise milta hai : बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन की पूरी जानकारी हिंदी में
फेडरल बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (federal bank business loan offline apply kaise karen)
- दोस्तों अगर आपको federal bank business loan लेना है, और आपको ऑफलाइन आवेदन करना है | तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी फेडरल बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद मैं आपको बैंक मैनेजर से मिलना है और पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी ले लेनी है, कि आपको फेडरल बैंक बिजनेस लोन के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा |
- उसके बाद में आप में काउंटर या बैंक कर्मचारी से आवेदन फार्म ले लें | और उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने Documents में जो जानकारी दी हुई है वही उसमें भरें |
- यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आपको अच्छी तरह से जांच कर लेना है | आपने कहीं पर भी कोई गलती तो नहीं करी, अगर आपने गलत फार्म भरा है यहां पर कोई छोटी सी भी गलती की है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है |
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज इसके साथ से स्लंग्न कर देना है |
- और बाद में आपको फेडरल बैंक में फार्म को जमा करवा देना है |
- अब 3-4 दिन के बाद मैं आपके पास एक बैंक से Veryfiy Call आएगा, और अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों को पूरी करते हैं | आपके सभी दस्तावेज सत्यापन पाए जाते हैं तो आपका होम लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है | आपकी फेडरल बैंक बिजनेस लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से federal bank business loan के लिए offline apply कर सकते है |
फेडरल बैंक कस्टमर केयर नंबर
- Tollfree Number – 18004251199 /18004201199
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि फेडरल बैंक बिजनेस किस प्रकार लिया जाता है | federal bank business loan लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी, फेडरल बैंक बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर चुकानी होगी, इस बैंक से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी, federal bank बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर | और फेडरल बैंक बिजनेस लोन कैसे लें यह सब जानकारी आपने ली है |
अगर आपको और भी कोई लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम इसी तरह आपकी मदद करती रहेगी | धन्यवाद