ESAF Bank Home Loan In Hindi : ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले? | ESAF Bank Home Loan Details

ESAF Bank Home Loan In Hindi ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले ESAF Bank Home Loan Details
ESAF Bank Home Loan In Hindi ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले ESAF Bank Home Loan Details

दोस्तों आज की पोस्ट में आप ESAF Bank Home Loan In Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेंगे,  अगर आप ESAF Small finance bank  home loan लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसे ध्यान से पढ़िए ताकि आपको पता चल सके कि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन की प्रोसेस क्या क्या होती है |

 
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि कोई भी बैंक होम लोन देती है तो वह आपके क्रेडिट स्कोर(Credit Square) के आधार पर ही होम लोन देती है | इस पोस्ट के माध्यम से आप पूरे विस्तार पूर्वक जानोगे कि ESAF Small finance bank home loan kaise le, ESAF Small finance bank होम लोन कैसे ले ,ESAF Small finance bank होम लोन की ब्याज दर क्या है, ESAF Small finance bank होम लोन एलिजिबिलिटी क्या है, ESAF Small finance bank होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, ESAF Bank Home Loan से आप होम लोन किस प्रकार ले सकते हैं | यह पूरी जानकारी आप आगे इस पोस्ट के से जानोगे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है |
 

ESAF Bank Home Loan In Hindi

ESAF Small finance bank अपने ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार लोन राशि 11.75% की सालाना ब्याज दर पर होम लोन 25 वर्ष के लिए 500000 से 1 करोड़ रुपए तक की होम लोन राशि देता है | दोस्तों अन्य दूसरी बैंकों की तरह ही ESAF Bank Home Loan लोन देता है | अगर आप का क्रेडिट इसको अच्छा है तो आपको लोन राशि भी आप की आवश्यकता के अनुसार मिल जाएगी, हम आपको बता देते हैं कि ESAF Small finance bank home loan लेने पर आपको आपकी क्रेडिट स्कोर के हिसाब से होम लोन मिल जाता है |
 

Highlight of ESAF Small finance bank  home loan

Loan Name – ESA bank home loan
Loan Provider Name – ESAF Small finance bank
Rate of interest – 11.75% to 17 %
Tenure – 10 – 25 years
Processing fee – Upto 1.5%+GST
amount – Rs.5 lakh – Rs.1 caror
Prepayment Charges Nil
Apply Mode online/offline
Website www. esafbank .com
 

ESAF बैंक होम लोन राशि कितनी मिलती है? (esaf bank home loan amount)

दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको यह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी प्रदान करता है | क्योंकि दोस्तों अगर आप होम लोन लेने के लिए सोच रहे हैं या फिर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह पता रहना भी जरूरी है कि, आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको कितनी लोन राशि प्रदान कर रहा है | दोस्तों बात करते हैं ESAF Small finance bank  home loan लेने पर आपको कितनी होम लोन राशि मिलती है, ESAF बैंक होम लोन लेने पर आपको 500000 से 1 करोड़ रुपए तक की होम लोन राशि देता है |
 

ESAF बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है? (ESAF bank home loan interest rate)

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह अहम और महत्वपूर्ण बात ध्यान रख लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेगा | अब बात करते हैं, ESAF bank home loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है, ESAF बैंक होम लोन लेने पर आपको कम से कम 11.75% से 17 % P.A का सालाना ब्याज लगता है |
 

ESAF बैंक होम लोन समय अवधि क्या है? (ESAF Small finance bank home Loan Tenure)

आपको यह जानकारी जरूर कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि दोस्तों लोन राशि चुकाने के साथ-साथ आपको ब्याज भी चुकाना पड़ता है तो आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय भी तो काफी मिलना चाहिए | बात करते हैं ESAF Small finance home loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | इस ESAF bank home loan लेने पर आपको 25 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए बिलकुल आसानी से मिल जाता है |
 

ESAF बैंक होम लोन प्रोसेसे शुल्क क्या है? (ESAF bank home loan processing fees)

दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन ले रहे हैं तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क तो सभी बैंकों से लोन लेने पर लगता ही है | ESAF बैंक होम लोन (ESAF finance bank Home loan) लेने पर आपको लोन राशि का 1.5% का प्रोसेसिंग शुल्क आपको लगने वाला है |
 

ESAF बैंक होम लोन दस्तावेज क्या है? (ESAF bank home loan Documnts)

ESAF बैंक होम लोन के निम्न दस्तावेज है –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC document
  • I’d proof- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
  • Address Proof – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड।
  • संपत्ति के संबंधित दस्तावेज जिस पर आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते है।

ESAF बैंक होम लोन योग्यता क्या है? (ESAF Small finance bank eligibility)

  • आवेदक स्थाई निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम 20000 रुपए होनी चाहिए |
  • इनकम का कोई स्रोत होना जरूरी है |

ESAF बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (ESAF bank home loan online Apply)

  • सबसे पहले आपको ESAF Small finance bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है |
  • उसके बाद मैं आपको Home Loan वाला ऑप्शन चुन लेना है |
  • अब आपको होम लोन राशि चुन लेनी है जितनी आपको होम लोन राशि चाहिए आपकी आवश्यकता के अनुसार उसमें लोन राशि आपको चुन लेनी है |
  • इसके बाद में आपके सभी दस्तावेज Upload कर देने हैं |
  • और सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं |
  • यह प्रोसेस पूरी करने के बाद में आप सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर जाएं और Click कर दें | अब आपका home loan एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है |
  • इससे आगे की प्रोसेस बैंक की होती है बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
  • आपके लोन अप्रूव होने की सूचना आपको बैंक के द्वारा आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी |

इस तरह आप esaf bank home loan apply online कर सकते है |

ESAF बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (esaf bank home loan apply prosess)

  • दोस्तों ESAF Small finance bank home loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ESAF Small finance bank की शाखा में जाना पड़ेगा |
  • उसके बाद में आधार हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
  • अब आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
  • उसके बाद में उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेना है ध्यान रहे किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर दे |
  • उसके बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
  • यह प्रोसेस आपके द्वारा करने के बाद आगे की प्रोसेस ESAF Small finance bank बैंक के द्वारा की जाएगी और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |

इस तरह आप esaf bank home loan के लिए apply कर सकते है |

 

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक CUSTOMER CARE NUMBER

  • toll fre 1800-103-3723
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक से जाना है कि ESAF Small finance bank home loan kaise le, esaf bank home loan, ESAF Small finance bank home loan in hindi, ESAF Small finance bank home loan interest rate, ESAF Small finance bank documnts, ESAF Small finance bank home loan eligibility, ESAF Small finance bank home loan online or offline Apply यह सब जानकारी आपने पूरे विस्तार पूर्वक ली है |
 
अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, होम टॉप अप लोन, बिजनेस लोन, एजूकेशन लोन, मार्कशीट लोन तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद
 

ESAF बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:

Q. ESAF बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. लोन राशि पर निर्भर करता है |

Q. ESAF बैंक होम लोन कितना मिल सकता है?

Ans. 5 लाख से 1 करोड़ रुपय तक |

Q. ESAF बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि पर निर्भर |

Q. ESAF बैंक होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. ESAF बैंक होम लोन अवधि 25 वर्ष है।

Q. ESAF बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. ESAF बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।

Q. ESAF बैंक होम लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।

Q. ESAF बैंक होम लोन पात्रता क्या है?

Ans. ESAF बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।

Q. ESAF बैंक होम लोन क्या है?

Ans. ESAF बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।

Q. क्या ESAF बैंक होम लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, ESAF बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *