दोस्तों आज की पोस्ट में आप ESAF Bank Home Loan In Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, अगर आप ESAF Small finance bank home loan लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसे ध्यान से पढ़िए ताकि आपको पता चल सके कि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन की प्रोसेस क्या क्या होती है |
- यह भी पढ़े – Cholamandalam Home Loan In Hindi : चोलामंडलम होम लोन कैसे ले? | Cholamandalam Home Loan Details In Hindi
Choose a Topic
ESAF Bank Home Loan In Hindi
Highlight of ESAF Small finance bank home loan
Loan Name – ESA bank home loan |
Loan Provider Name – ESAF Small finance bank |
Rate of interest – 11.75% to 17 % |
Tenure – 10 – 25 years |
Processing fee – Upto 1.5%+GST |
amount – Rs.5 lakh – Rs.1 caror |
Prepayment Charges Nil |
Apply Mode online/offline |
Website www. esafbank .com |
ESAF बैंक होम लोन राशि कितनी मिलती है? (esaf bank home loan amount)
ESAF बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है? (ESAF bank home loan interest rate)
ESAF बैंक होम लोन समय अवधि क्या है? (ESAF Small finance bank home Loan Tenure)
ESAF बैंक होम लोन प्रोसेसे शुल्क क्या है? (ESAF bank home loan processing fees)
ESAF बैंक होम लोन दस्तावेज क्या है? (ESAF bank home loan Documnts)
ESAF बैंक होम लोन के निम्न दस्तावेज है –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC document
- I’d proof- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- Address Proof – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड।
- संपत्ति के संबंधित दस्तावेज जिस पर आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना चाहते है।
- यह भी पढ़े –Navi Home Loan – Navi App Home Loan In Hindi | नवी से होम लोन कैसे ले? | Navi Home Loan Details
ESAF बैंक होम लोन योग्यता क्या है? (ESAF Small finance bank eligibility)
- आवेदक स्थाई निवासी होना जरूरी है |
- आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 20000 रुपए होनी चाहिए |
- इनकम का कोई स्रोत होना जरूरी है |
ESAF बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (ESAF bank home loan online Apply)
- सबसे पहले आपको ESAF Small finance bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है |
- उसके बाद मैं आपको Home Loan वाला ऑप्शन चुन लेना है |
- अब आपको होम लोन राशि चुन लेनी है जितनी आपको होम लोन राशि चाहिए आपकी आवश्यकता के अनुसार उसमें लोन राशि आपको चुन लेनी है |
- इसके बाद में आपके सभी दस्तावेज Upload कर देने हैं |
- और सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं |
- यह प्रोसेस पूरी करने के बाद में आप सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर जाएं और Click कर दें | अब आपका home loan एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है |
- इससे आगे की प्रोसेस बैंक की होती है बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- आपके लोन अप्रूव होने की सूचना आपको बैंक के द्वारा आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी |
इस तरह आप esaf bank home loan apply online कर सकते है |
ESAF बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (esaf bank home loan apply prosess)
- दोस्तों ESAF Small finance bank home loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ESAF Small finance bank की शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद में आधार हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- अब आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
- उसके बाद में उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेना है ध्यान रहे किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए |
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर दे |
- उसके बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- यह प्रोसेस आपके द्वारा करने के बाद आगे की प्रोसेस ESAF Small finance bank बैंक के द्वारा की जाएगी और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
इस तरह आप esaf bank home loan के लिए apply कर सकते है |
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक CUSTOMER CARE NUMBER
- toll fre 1800-103-3723
ESAF बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. लोन राशि पर निर्भर करता है |
Ans. 5 लाख से 1 करोड़ रुपय तक |
Ans. लोन राशि पर निर्भर |
Ans. ESAF बैंक होम लोन अवधि 25 वर्ष है।
Ans. ESAF बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. ESAF बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. ESAF बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, ESAF बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।
Personal loan chahie Humko 30,000 ki