dhfl home loan : डीएचएफएल होम लोन कैसे ले? ! दोस्तों आज के इस महंगाई के समय में अपने सपनों का घर बनाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ! अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको अपना सपनों का महल बनाना है ! तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है दोस्तों ना ही कहीं पर उधार लेने के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ा ने की जरूरत है ! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी बैंक के बारे में बताएंगे जो आपको कम ब्याज दर पर और अधिक समय के लिए लोन प्रदान करती है ! जी हां दोस्तों कम ब्याज दर पर अधिक समय के लिए लोन देने वाली उस बैंक का नाम है डीएचएफएल फाइनेंस कंपनी !
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि dhfl home loan कैसे मिलेगा? डीएचएफएल होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलेगी ! वह dhfl home loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए आपको इतना समय मिलेगा ! और डीएचएफएल होम लोन लेने पर लोन प्रोसेस स्कूल कितनी लगती है ! dhfl home loan कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ! व्ह्ह डीएचएफएल होम लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ! दोस्तों बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं पोस्ट पर और जानते हैं ! अच्छी तरह से कि हमें लोन लेने के लिए किस प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा !
Choose a Topic
dhfl home loan लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक के फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ! हम आपको एक विशेष बात बता देते हैं कि किसी भी कंपनी या बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए ! वह बैंक आपको कितनी लोन राशि प्रदान करती है और जो लोन राशि बैंक आपको दे रही है ! उससे आप की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, या नहीं मतलब कि आपका सपनों का घर उस लोन राशि से बनता है या नहीं तो दोस्तों आपका बात करते हैं ! डीएचएफएल होम लोन लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी !
दोस्तो dhfl home loan आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर देता है ! और यह आपके प्लॉट की मार्केट वैल्यू का 90% लोन आपको दे सकता है !
- यह भी पढ़े – आवास फाइनेंस होम लोन : Aavas Finance Home Loan kaise le? | आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट
dhfl home loan लेने पर लोन राशि कितने समय के अंदर वापस चुकानी पड़ती है?
दोस्तों किसी भी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह विशेष तौर से बात का ध्यान रखना है ! अगर आप किसी भी बैन किया फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हो या फिर होम लोन के लिए आवेदन कर रहे हो ! तो आपको सबसे पहले यह बात पता कर लेनी चाहिए कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है ! दोस्तों बात करते हैं डीएचएफएल फाइनेंस कंपनी की dhfl home loan पर आपको पूरे 25 वर्ष तक का समय लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए देता है ! इतना समय काफी होता है किसी भी लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए !
DHFL Home Loan interest rate?
आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से होम लोन ले रहे हो या फिर आवेदन कर रहे हो तो ! आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेता है ! क्योंकि दोस्तों यह जानकारी पहले रखने से आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! लोन राशि का ब्याज देने के साथ-साथ मूलधन भी देना पड़ता है इसलिए यह ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी होता है ! तो दोस्तों बात करते हैं dhfl home loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है ! डीएचएफएल होम लोन लेने पर 10.25% से ब्याज दर शुरू होती है !
DHFL home loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
डीएचएफएल होम लोन लेने पर आपको कितनी प्रोसेसिंग शुल्क लगने वाली है ! इस dhfl home loan लेने पर आपको 2500 रुपए और जीएसटी (GST) लगेगी !
- यह भी पढ़े – Federal bank home loan : फेडरल बैंक होम लोन कैसे ले? | Federal bank home loan interest rate
DHFL home loan लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रमाण के लिए :-
- आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट
- मूल निवास प्रमाण के लिए:-
- बिजली बिल, राशन कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
- 2 वर्षों का आईटीआर प्रमाण
DHFL home loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 75 वर्ष तक
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- इनकम का कोई स्रोत
- प्रत्येक महीने की इनकम कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए।
यह भी पढ़े – SBI Home Loan Top Up – एसबीआई होम लोन टॉप अप In Hindi | SBI Home Loan Top Up की पूरी जानकारी
DHFL home loan लेने के लिए online apply कैसे करें?
- सबसे पहले आपको dhfl home loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने होम लोन का एक पेज खुलेगा !
- आप होम लोन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में आपके सामने कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे ! जिनको आप बड़ी ध्यान पूर्वक भर दें उन्हें अपने आप सभी केवाईसी जानकारियां डाल दें !
- इसके बाद आपके सामने एक होम लोन राशि का ऑप्शन दिखाई देगा ! उसमें आपको कितने लोन राशि चाहिए उतना अमाउंट भर दें !
- बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ अपलोड कर देने हैं !
- फिर अच्छी तरह से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर लेना है ! आपने कहीं गलती तो नहीं करी अगर आपने कहीं भी कुछ भी थोड़ा बहुत भी मिस्टेक की होगी तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा !
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें !
- इसके बाद में आपका लोन आवेदन रिव्यू में चला जाता है ! और दो-तीन दिन के बाद में बैंक से आपके पास एक वेरीफाई कॉल आता है !
- अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं, तो आपका होम लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है ! आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है !
इस तरह आप dhfl home loan के लिए online apply कर सकते हो !
dhfl home loan offline apply prosess kya hai?
- दोस्तों अगर आपको डीएचएफएल से होम लोन लेना है, और आप ऑफलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा !
- उसके बाद मैं आपको बैंक मैनेजर से मिलना है, और पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी ले लेनी है ! कि आपको होम लोन के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा !
- उसके बाद में आप में काउंटर या बैंक कर्मचारी से आवेदन फार्म ले लें ! उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने दस्तावेजों में जो जानकारी दी हुई है वही उसमें भरें !
- यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आपको अच्छी तरह से जांच कर लेना है ! कि आपने कहीं पर भी कोई गलती तो नहीं करी अगर आपने गलत फार्म भरा है ! यहां पर कोई छोटी सी भी गलती की है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है !
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज इसके साथ से लगन कर देना है !
- बाद में आपको बैंक में फार्म को जमा करवा देना है !
- अब तीन-चार दिन के बाद मैं आपके पास एक बैंक से वेरीफाई कॉल आएगा ! अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों को पूरी करते हैं ! वह आपके सभी दस्तावेज सत्यापन पाए जाते हैं, तो आपका dhfl home loan आवेदन अप्रूव हो जाता है ! होम लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
दोस्तों आप ने आज इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि dhfl home loan kaise milega ! डीएचएफएल होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलेगी, dhfl home loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए आपको इतना समय मिलेगा ! ओर्र्र डीएचएफएल होम लोन लेने पर लोन प्रोसेस स्कूल कितनी लगती है ! कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, डीएचएफएल होम लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए !
यह सब जानकारी आपने ली है अगर आपको किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन होम लोन लेना हो तो ! आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी ! धन्यवाद
डीएचएफएल होम लोन से जुड़े सवाल:
Q. डीएचएफएल होम लोन ब्याज दर क्या है?
Ans. 6.65% ब्याज दर है।
Q. डीएचएफएल लोन कितना मिल सकता है?
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 90% तक का होम लोन |
Q. डीएचएफएल होम लोन कैसे प्राप्त करें?
Ans. डीएचएफएल लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Q. डीएचएफएल होम लोन कैसे लें?
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Q. डीएचएफएल होम लोन पात्रता क्या है?
Ans. डीएचएफएल होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Q. डीएचएफएल होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 1% |
Q. डीएचएफएल होम लोन क्या है?
Ans. डीएचएफएल से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Q. डीएचएफएल होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?
Ans. डीएचएफएल होम लोन अवधि 20 वर्ष है।