दोस्तों आज के इस महंगाई के समय में अपने आपको अपना खुद का बिजनेस चालू करना है तो आप DHFL Business Loan : DHFL Se Business Loan कैसे ले? | DHFL Business Loan details, dhfl loan statement,DHFL Business Loan 2022, dhfl online loan apply kaise kare इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे
आज आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि देगा ! उस बैंक नाम है, DHFL जी हां दोस्तो यही बैंक आपको कम ब्याज पर अधिक लोन राशि देता है, तो अब हम पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे की DHFL Business Loan कैसे मिलेगा, डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलेगी ! वह DHFL Business Loan लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए आपको इतना समय मिलेगा, DHFL Business Loan लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लगती है, और कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है DHFL Business Loan लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ! तो अब बिना कोई देरी किए हुए चलते है आगे इस पोस्ट पर जान लेते है लोन लेने की क्या क्या प्रोसेस है !
आगे चलते हैं पोस्ट पर और जानते हैं अच्छी तरह से कि होम लोन लेने के लिए किस प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा –
Choose a Topic
DHFL Business Loan लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है?
अगर आप किसी भी बैंक के फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक विशेष बात बता देते हैं कि किसी भी कंपनी या बैंक से बिज़नेस लोन लेने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए, कि वह बैंक आपको कितनी लोन राशि प्रदान करती है और जो लोन राशि बैंक आपको दे रही है उससे आप की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है या नहीं ! तो दोस्तों आपका बात करते हैं DHFL होम Loan लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी ! दोस्तो DHFL Business Loan आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर देता है, और यह लोन राशि आपको कम से कम 500000 रुपए और अधिकतम 3000000 आपको दे सकता है !
डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि कितने समय के अंदर वापस चुकानी पड़ती है?
दोस्तों किसी भी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह विशेष तौर से बात का ध्यान रखना है, कि अगर आप किसी भी बैन किया फाइनेंस कंपनी से Business Loan लेने के बारे में सोच रहे हो ! या फिर लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको सबसे पहले यह बात पता कर लेनी चाहिए ! कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है ! तो दोस्तों बात करते हैं डीएचएफएल फाइनेंस कंपनी की DHFL Business Loan पर आपको पूरे 5 वर्ष तक का समय लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए देता है ! इतना समय काफी होता है किसी भी लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए !
डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है (What is the interest rate for availing DHFL Business Loan?)
दोस्तों किसी भी बैंक के फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेने पर आपको यह बात तो महत्व पूर्ण तरीके से ध्यान में रखनी होगी ! आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से होम लोन ले रहे हो या फिर आवेदन कर रहे हो तो, आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेता है ! क्योंकि दोस्तों यह जानकारी पहले रखने से आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! लोन राशि का ब्याज देने के साथ-साथ मूलधन भी देना पड़ता है ! इसलिए यह ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी होता है तो दोस्तों बात करते हैं डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगने वाला है, DHFL Business Loan लेने पर आपको कम से कम 16% और अधिकतम 22% से ब्याज दर शुरू होती है !
DHFL Business Loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों हम किसी भी बैंक के फाइनेंस कंपनी से Business Loan लेते हैं तो सबसे पहले इस बात की जरूर ही जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! जिस बैंक के फाइनेंस कंपनी से हम Business Loan ले रहे हैं ! वह लोन प्रोसेसिंग शुल्क कीतनी लेता है तो बात करते हैं ! डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर आपको कितनी प्रोसेसिंग शुल्क लगने वाली है DHFL Business Loan लेने पर आपको लोन राशि का 2% रुपए और जीएसटी (GST) लगेगी !
डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी (What are the documents required for availing DHFL Business Loan)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रमाण के लिए :-
- आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट
- मूल निवास प्रमाण के लिए:-
- बिजली बिल, राशन कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
- 2 वर्षों का आईटीआर प्रमाण
अपने बिजनस के दस्तावेज की आपका किसका बिजनेस है और कितना पुराना बिजनेस है यह सब जानकारी आपको देनी होगी।
डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What is the eligibility to avail DHFL Business Loan?)
- आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 75 वर्ष तक
- आवेदक भारतीय होना चाहिए
- प्रत्येक महीने की इनकम कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए।
- आपका बिजनस कम से कम 3 वर्ष पुराना हो।
DHFL Business Loan apply kaise kare? (डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
- सबसे पहले आपको DHFL Business Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- जब आप इस वेबसाइट को open करेंगे तो आपके सामने Business Loan का एक पेज खुलेगा !
- सबसे पहले आप Business Loan पर क्लिक करेंगे और उसके बाद में आपके सामने कुछ option देखने को मिलेंगे ! जिनको आप बड़ी ध्यान पूर्वक भर दें उन्हें अपने आप सभी KYC जानकारियां डाल दें !
- इसके बाद आपके सामने एक Business Loan राशि का OPTION दिखाई देगा उसमें आपको कितनी लोन राशि चाहिए उतना अमाउंट भर दें
- उसके बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ upload कर देने हैं !
- और फिर अच्छी तरह से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर लेना है आपने कहीं गलती तो नहीं करी, अगर आपने कहीं भी कुछ भी थोड़ा बहुत भी मिस्टेक की होगी तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा !
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को submit कर दें !
- बाद में आपका लोन आवेदन Rivew में चला जाता है, और दो-तीन दिन के बाद में बैंक से आपके पास एक वेरीफाई कॉल आता है !
- अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका Business Loan आवेदन Approve हो जाता है ! और आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है !
इस तरह आप बहुत आसान तरीके से डीएचएफएल बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !
- यह भी पढ़े – saraswat bank home loan : सारस्वत बैंक से होम लोन लेने की पूरी जानकारी | saraswat bank home loan details
DHFL Business Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- दोस्तों अगर आपको DHFL Business Loan लेना है और आप ऑफलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा !
- उसके बाद मैं आपको बैंक मैनेजर से मिलना है और पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी ले लेनी है ! कि आपको DHFL Loan के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा !
- उसके बाद में आप में काउंटर या बैंक कर्मचारी से आवेदन फार्म ले लें और, उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने Documents में जो जानकारी दी हुई है वही उसमें भरें !
- यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आपको अच्छी तरह से जांच कर लेना है कि ! आपने कहीं पर भी कोई गलती तो नहीं करी अगर आपने गलत फार्म भरा है, यहां पर कोई छोटी सी भी गलती की है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है !
- यह सब अच्छी तरह से जांच लेने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज इसके साथ से स्लंग्न कर देना है !
- और बाद में आपको DHFL बैंक में फार्म को जमा करवा देना है !
- अब तीन-चार दिन के बाद मैं आपके पास एक बैंक से Veryfiy Call आएगा, और अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों को पूरी करते है ! आपके सभी दस्तावेज सत्यापन पाए जाते हैं तो आपका होम लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है ! आपकी DHFL Business Loan राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
dhfl business loan customer care
- 1800 3000 1919
दोस्तों आप ने आज इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि DHFL Business Loan कैसे मिलेगा ! डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलेगी, डीएचएफएल बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए आपको इतना समय मिलेगा ! वह, DHFL बिजनेस लोन लेने पर लोन प्रोसेस शुल्क कितनी लगती है और कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ! डीएचएफएल Business Loan लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए ! यह सब जानकारी आपने ली है अगर आपको किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन, होम लोन, लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी ! धन्यवाद