Dhani Personal Loan 2023: धनी लोन ब्याज दर , ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Dhani Personal Loan
Dhani Personal Loan

Dhani Personal Loan kaise le 2023: लाखों लोगों के द्वारा यूज़ किया जाता है आज इंडियाबुल्स धनी एप (Dhani Personal Loan) घर बैठे लोगों को आसानी से लोन दे रही है | लाखों लोग धनी ऐप पर भरोसा करते हैं, आजकल लोग ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर एक चीज घर बैठे करते हैं | Dhani Personal Loan सिर्फ 3 मिनट में आपको 15 लाख रुपये का लोन दे देता है | धनी पर्सनल लोन पर ब्याज दर 13.99% प्रतिवर्ष से शुरु होती है |

दोस्तों अगर आपको पैसों की आवश्यकता है और आपने अपने रिश्तेदारों से रूपया उधार के लिए भी बोला लेकिन उन्होंने भी आपको रुपया उधार देने से मना कर दिया है तो आप इस समस्या से बहुत परेशान है और आपको रुपयों की बहुत ही आवश्यकता है तो हम आपको एक ऐसी लोन एप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको जरूरत के अनुसार लोन राशि देगी |

उस लोन एप्लीकेशन का नाम है Indiabulls Dhani Personal loan जी हां दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की Indiabulls Dhani Personal loan kaise le, इंडियाबुल्स पर्सनल लोन हिंदी, Dhani loan kaise le, dhani loan kaise milega, धनी लोन की ब्याज दर क्या है इन सब के बारे में जानोगे |

Choose a Topic

Dhani Personal Loan Riview 2023 : (इंडियाबुल्स धनी लोन की जानकारी)

दोस्तों इंडियाबुल्स को ही धनी एप के नाम से जाना जाता है, इंडियाबुल्स (Dhani Personal Loan) देनी वाली भारत की बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसे अब इंडियाबुल्स धनी लोन एप (Dhani Loan App) के बारे में जाना जाता है | धनी एप की शुरूवात 16 सितम्बर 2017 को ही हुई है इंडियाबुल्स धनी लोन एप के अब तक के 50000000 डाउनलोड्स हो चुके है | इसकी इतनी लोकप्रियता देखकर आप अंदाजा लगाया ही सकते है की इंडियाबुल्स धनी लोन एप के माध्यम से कितने लोगो की मदद हो चुकी है |

इस एप्लीकेशन से लाखो लोगों ने लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा किया है, धनी लोन एप एनबीएफसी द्वारा पंजीकृत एप है इस कारण इस पूरी तरह से विश्वास किया जा सकता है | Dhani Personal Loan (Dhani App) आवेदको को 1500000 रुपए तक की लोन राशी आसानी से दे सकता है |

Dhani Personal Loan kaise le
Dhani Personal Loan kaise le

Highlight of Indiabulls Dhani Personal loan 2023

लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन का नामDhani Personal Loan
लोन देने वाला इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन
लोन राशि2000 रु. से 1500000 रु. तक
ब्याज दर13.99% प्रतिवर्ष
लोन समयावधि 3 महीने से 24 महीने
लोन प्रोसेस शुल्क 3% लोन राशि का
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. dhani. com
Dhani Personal Loan details in hindi

इंडियाबुल्स धनी लोन राशि कितनी देता है? (Dhani Personal Loan Amount)

दोस्तों किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उसकी जांच पड़ताल करें ताकि आपको कोई समस्या ना हो अब बात करते है इंडियाबुल्स धनी लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिल सकती हैं | Dhani Personal Loan (धनी लोन) लेने पर आपको कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 1500000 रुपए तक की लोन राशि आसानी से मिल जाती है, जिससे आप अपनी जरूरतों की पूर्ति आसानी से कर सकते हो |

इंडियाबुल्स धनी लोन ब्याज दर कितनी है? (Indiabulls Dhani Personal Loan Intrest Rate)

दोस्तों किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उस एप्लीकेशन की ब्याज दर के बारे में जाने की जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वो एप्लीकेशन आपसे प्रतिवर्ष ब्याज कितना लेता है | अब आप जानेंगे की इंडियाबुल्स धनी लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है | Dhani Personal Loan लेने पर आपको 13.99% की सालाना ब्याज दर लगेगी (Dhani loan Intrest Rate 13.99% Annuam) |

इंडियाबुल्स धनी लोन की समयावधि कितनी है? (Indiabulls Dhani Personal Loan Tanrue Rate)

दोस्तो किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से अगर आप लोन ले रहे हो तो सबसे पहले आप उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे | और यह भी जाने की जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वह एप्लीकेशन आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है | अब हम आपको बताएंगे की धनी लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है | Dhani Personal Loan लेने पर आपको कम से कम 2 महीने और अधिकतम 2 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है | इतने समय में आप जो Dhani Loan राशि लेते है वह आसानी से चुका सकते है |

इंडियाबुल्स धनी लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (Indiabulls Dhani Personal Loan Prosessing Fees)

आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो आपको लोन प्रोसेसिंग शुल्क लगना ही है | उसी प्रकार Dhani Personal loan लेने पर भी आपको प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | दोस्तो Indiabulls Dhani loan लेने पर आपको लोन राशि की 3% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | 

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें? (Indiabulls Dhani Personal Loan Status check)

इंडियाबुल्स पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति को आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके आवेदन की स्थिति (Dhani Personal Loan status) चेक कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको Google play store से Dhani App डाउनलोड कर लेना है |
  • उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड EMAIL या फिर नंबर के माध्यम से लॉगिन कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपने कुछ option दिखाई देंगे उनमे से आप Personal Loan को चुने |
  • इसके बाद आप आसानी से अपने लोन की स्थिति को देख सकते है |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (Indiabulls Dhani Personal Loan Required Documents)

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है –

  • Dhani Personal Loan लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है |
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र ( बिजली बिल,राशन कार्ड, पासपोर्ट,वोटर आईडी कार्ड)
  • बैंक अकाउंट

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें क्या होती है? (Indiabulls Dhani Personal Loan Required Eligibility)

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन लेने के लिए जिन जिन योग्यता का होना जरूरी है निम्नलिखित है-

  • बैंक के द्वारा दी गई शर्तो के अनुसार उनकी पालना होगी या फिर उन शर्तो को पूरा करोगे तो ही आपको धनी पर्सनल लोन (Dhani Loan) मिलेगा |
  • आवेदक किसी भी प्रकार की कोई सरकारी नोकरी करता हो या फिर आवेदक का खुद का कोई बिजनेस हो |
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी हैं |
  • धनी पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी हैं
  • Dhani Personal Loan आवेदन करने वाले को KYC और लोन राशि ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी हैं |
  • धनी लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की मांग की जाती है वह होना जरूरी है |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ क्या है? (Indiabulls Dhani Personal Loan Benifits & Features)

  • भारत का कोई भी निवासी अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिए पर्सनल लोन (Dhani Loan) ले सकता है |
  • इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन की ब्याज दर 13.99% से शुरू होती हैं |
  • आवेदक घर बैठे बैठे अपने मोबाइल में Dhani App डाउनलोड करके Personal Loan के लिए Apply कर सकते है |
  • धनी लोन की समयावधि 24 महीने तक की होती है |
  • धनी पर्सनल लोन (Dhani Personal loan) 1500000 रुपए तक की लोन राशि देता है आवेदक अपनी जरूरतों के अनुसार लोन राशि ले सकते है |
  • Dhani Loan की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है, आवेदक को कही पर भी किसी बैंक या कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती हैं |
  • अगर आपको इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन (Indiabulls Dhani Loan ) के बारे में जानकारी लेनी हो तो आप धनी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है Dhani Personal loan का कस्टमर केयर support भी बहुत ही अच्छा है |

धनी पर्सनल लोन कैसे ले? (Dhani Personal loan Apply kaise kare)

  • सबसे पहले आपको Google play store या फिर Dhani की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Dhani App डाउनलोड कर लेना है |
  • Dhani App डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने है |
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उनको दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है |
  • उसके बाद आपको personal loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर देना है |
  • बाद में Dhani Personal Loan एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, उसे भर ले और अपने KYC दस्तावेज अपलोड करने है |
  • बाद में आपको अपनी लोन राशि चुन लेनी है |
  • अब आपको आवेदन Dhani Personal Loan फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • next step में आपके लोन आवेदन की ओर दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी | अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका Personal Loan अप्रूव हो जाता है |
  • धनी पर्सनल लोन (Dhani loan) राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

इंडियाबुल्स धनी लोन कस्टमर केयर (Indiabulls Personal loan Customer Care)

दोस्तों आप नीचे दिए गए Contact से धनी लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड कस्टमर केयर (Indiabulls Dhani Personal loan Customer Care) से आसानी से संपर्क कर सकते हैं-

  • 0124-6165722 इन नंबर पर आप सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं |
  • [email protected] इस E – MAIL Address पर ईमेल भी भेज सकते हैं |

अगर आप पत्र लिखकर संपर्क करना चाहते है तो निम्नलिखित रजिस्टर्ड ऑफिस के पते पर भी भेज सकते हैंएम-62 और 63,फर्स्ट फ्लोर, कनॉट प्लेस,नई दिल्ली – 110001,टेलीफोन: 011-30252900

 दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की धनी पर्सनल लोन कैसे ले, Indiabulls Dhani Personal Loan kaise le,Indiabulls Dhani loan Intrest Rate इन सब के बारे में पूरे विस्तार से जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

Dhani Loan से जुड़े सवाल:

Q. धनी पर्सनल लोन ऑनलाइन लोन कैसे लें?

Ans. धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदक अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है धनी पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आप अपने मोबाइल में Dhani App डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

Q. धनी पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. दोस्तों धनी पर्सनल लोन लेने पर 13.99% का सालाना ब्याज लगेगा।

Q. पर्सनल लोन क्या है?

Ans. अगर आपको रुपयों की आवश्यकता है और आप कही से या फिर किसी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो वह पर्सनल लोन होता है।

Q. इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans. धनी पर्सनल लोन (personal loan) के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना ही चाहिए

Q. धनी पर्सनल लोन की समयावधि कितनी है?

Ans. इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन 24 महीने के लिए मिलता है।

Q. Dhani Personal Loan प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन की प्रोसेस शुल्क लोन राशि की 3% लगती है।

Q. धनी लोन आवेदन कैसे करें?

Ans. धनी पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

1 Comment

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *