Dhani Loan Kaise Milega : इंडियाबुल्स पर्सनल लोन :Dhani Loan App, Dhani Loan 2022, Dhani Loan app 2022, नमस्कार दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में रुपयों की जरूरत किसे नहीं है सभी को रुपयों की जरूरत है ! कोई ऐसा भी मानता है कि रुपया सब कुछ नहीं होता तो मैं इस बात को बिल्कुल गलत मानता हूं ! कि पैसा कुछ नहीं होता मैं मानता हूं कि पैसा ही सब कुछ होता है साथियों रुपयों के बिना कुछ भी नहीं है !
रुपयों के बिना हम नहीं तो अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं ! रुपयों के बिना ना ही हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकते हैं दोस्तों जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कभी भी कोई भी अचानक आप बता सकती है ! हमारे ऊपर तो उससे निपटने के लिए हमारे पास सब कुछ होना जरूरी है ! माना कि अचानक हमारे परिवार में कोई बीमार हो गया ! हॉस्पिटल ले जाना पड़ा और उसमें डॉक्टर ने खर्चा बताया ₹500000 अगर हमारे पास होंगे तो हम आसानी से इलाज करा सकेंगे !
आज हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन एप के बारे में बताएंगे ! जिससे हम लोन लेकर हमारी आवश्यकताएं पूरी कर सकते हैं ! उस लोन एप से ली हुई राशि हम आसानी से वापस जमा भी करा सकते हैं ! तो बात करते हैं उस लोन एप की उस ऐप का नाम है धनी एप ( Dhani Loan App ) साथियों इस ऐप से हम बिल्कुल आसानी से लोन ले सकते हैं ! अब बिना देर किए हुए चलते हैं पोस्ट पर और जानते हैं इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी !
- यह भी देखे – Google Pay Loan Kaise Le – : गूगल पे लोन कैसे ले
Choose a Topic
Dhani Loan App (धनी लोन के बारे में जाने)
दोस्तों सबसे पहले तो इस Dhani Loan कंपनी के बारे में हम जान लेते हैं अगर आप इस धनी कंपनी से लोन लेना चाहते हैं ! तो यह जान लेना चाहिए कि यह कंपनी हमें कितना लोन देने वाली है ! यानी कि यह धनी कंपनी आपको कितने रुपए तक का लोन दे सकती है ! आपको इस “Dhani Loan App” से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! अगर आप इस धनी कंपनी से लोन लेना चाहते हो तो आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए ! ताकि आपको बाद में कोई भी परेशानी ना हो !
धनी एप से लोन लेने पर आपको कितना इंटरेस्ट रेट पड़ेगा ! यानी की अगर आप इस “Dhani Personal Loan App” से लोन ले रहे हो तो आपको यह धनी कंपनी कितना ब्याज वसूलेगी आपसे !
धनी एप से पर्सनल लोन लेने पर आपको कौन-कौन सी शर्तों की पालना करनी पड़ेगी ! अगर आप “Dhani Personal Loan App” कंपनी से लोन ले रहे हो तो ! आपको इस कम्पनी की पूरी शर्तों पर पूरी तरह से खरा उतरना पड़ेगा ! तो ही आपको यह धनी कंपनी लोन देगी !
धनी एप (Dhani Loan)से लोन लेने पर आपको Tenure Rate कितना पड़ेगा ! यानी आप को लोन वापस करने के लिए कितना समय दे दिया जाएगा ! इस धनी कंपनी के द्वारा अगर अभी से कोई लोन लेते हैं !
Dhani आपको कितने रूपयो तक का लोन दे सकती है?
दोस्तों अगर आप इस “Dhani Loan App” कंपनी से लोन ले रहे हो तो आपको यह पूरी तरह से पता भी ही होना चाहिए ! कि यह धनी कंपनी आप को कितने रूपयो तक का लोन दे रही है ! दोस्तों मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि यह कंपनी आपको कम से कम ₹3000 और ज्यादा से ज्यादा ₹300000 तक का लोन दे सकती है ! और सबसे मजेदार बात तो यह है ! की दोस्तों आपके बैंक के खाते में 24 घंटे के अंदर ही रुपए ट्रांसफर कर दिये जाते है ! अगर आप इस कंपनी की शर्तो की पालना पूरी तरह से करते हो और पूरी तरह से खरे उतरते हैं !
- यह भी देखे – Kreditbee Loan kese le | Kreditbee App loan
Dhani Loan से आपको कितना ब्याज दर देना पड़ेगा?
दोस्तों किसी भी बैंक या ऑनलाइन ऐप से आप लोन लेते हो तो सबसे पहले आपको यह पूरी तरह से पता कर लेना चाहिए ! की जिस से हम लोन ले रहे हैं वह कंपनी आपसे कितना ब्याज लेगी यानी कि जिस कंपनी से आप लोन ले रहे हो ! उसका ब्याज दर कितना है यह पता कर लेने से आपको पता रहता है कि कितना ब्याज लगेगा ! और इस रेट से ब्याज लगने पर आप आसानी से वापस लौट चुका सकते हो ! यह पता कर लेने से आपको लोन चुकाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ! और ना ही आप बैंक में या फिर और कहीं भी डिफॉल्टर बनोगे !
तो दोस्तों अगर आप इस ”Dhani Loan App” कंपनी से लोन ले रहे हो ! तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि यह कंपनी बिल्कुल 0% इंटरेस्ट रेट चार्ज करती है ! हां सही सुना ओर बिल्कुल सही पढ़ा 0% ! आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा अगर आप इस कंपनी से रुपया ले लेते हैं ! तो में आपको बता दूं की यह कंपनी बहुत ही भरोसेमंद है और बहुत लोगों ने इस से लोन लिया हुआ है ! क्योंकि यह इंटरेस्ट रेट के नाम पर कुछ नहीं करती है !
Dhani से लोन लेने के लिए आपको कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे?
दोस्तों अगर आपको इस”Dhani Personal Loan App” से लोन लेना चाहते है तो ! आपको यह पता होना जरूरी है की आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है ! अगर आप इस धनी कंपनी से लोन लेते हैं या फिर आप लोन लेने वाले हो !
- आधार कार्ड (ADHHAR CARD), आधार कार्ड दोस्तों आपका पहचान पत्र का काम पूरी तरह से करता है ! और इसी से आपकी सब की सब जानकारी प्राप्त हो जाती है ! इस पर आप की जन्म तिथि क्या है आपके पिता का नाम क्या है ! आप रहते कहां हो आपका फिंगरप्रिंट क्या है !
- पैन कार्ड(PAN CARD), पैन कार्ड की सहायता से Dhani Loan App कंपनी को आपका एक परमानेंट अकाउंट नंबर मिल जाता है ! जिसकी सहायता से COMPANY यह पता कर सकती है ! कि आपका किस किस बैंक में खाता है और इसी से आपकी पहचान भी कर सकती है ! कंपनी और यह भी पता कर सकती है कि आप का स्थाई पता क्या है यानी आप कहां रहते हैं ! आजकल पैन कार्ड तो बिलकुल अनिवार्य हो गया है आप कहीं से भी लोन लेना चाहते हो ! वहां सबसे पहले मांगते ही मांगते हैं क्योंकि यह पैन कार्ड बहुत ही भरोसेमंद id proof हो गया है ! किसी भी व्यक्ति के लिए जो किसी भी कंपनी से लोन लेना चाहता है ! क्योंकि इसमें आपकी सब की सब जानकारियां भरी हुई मिल जाती हैं !
इंडियाबुल्स से लोन लेने के लिए आपको कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे?
दोस्तों अगर आप इस “Dhani Loan App” कंपनी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो ! आपके लिए यह भी जान लेना बहुत ही जरूरी है ! कि यह कंपनी आपको किन किन शर्तों पर लोन देगी तो दोस्तों जिन शर्तों पर आपको लोन देने वाली है ! वो कुछ इस प्रकार हैं..
1 – सबसे पहले तो दोस्तों आपको भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है मतलब आपके पास भारत की नागरिकता ह होनी चाहिए ! यानी आप अगर किसी और देश से संबंध रखते हैं ! या फिर आप किसी और देश के निवासी हैं तो आपको यह कंपनी लोन कभी नहीं देने वाली है ! इस कम्पनी से लोन लेने के लिए आपको एक भारतीय होना बहुत जरूरी है !
अगर आपको इस कंपनी के द्वारा लोन चाहिए, क्योंकि यह कंपनी सिर्फ भारत के नागरिकों को भी लोन देती है ! और यह कंपनी भारत की सबसे विश्वासपात्र कंपनी है !
2 – दूसरा दोस्तों बात करते है आपकी उम्र की तो आपकी उम्र दोस्तों 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ! इस बात को बताने का यह मतलब यह है कि अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो यह कंपनी आपको लोन कभी नहीं देने वाली ! अगर आप की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तब भी आपको ही कंपनी लोग नहीं देगी ! क्योंकि इस कंपनी की शर्तों और नियमों के अनुसार यह लोन आपको तभी मिलेगा जब आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में हो ! लोन के लिए आवेदन देने से पूर्व आप यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर लो ! की आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में ही है की नही ताकि बाद में आपको किसी तरह की कोई दिकत ना हो !
इंडियाबुल्स से लोन कैसे मिलेगा? (indiabulls dhani loan)
दोस्तों अगर आप इस “Dhani Personal Loan App” कंपनी से लोन लेना चाह रहे हो ! और यह जानना चाहते हो की हम इस लोन को कैसे ले सकते हैं ! इसके लिए किस तरह से आवेदन करना पड़ता हैं तो आपको मैं इसकी जानकारी भी अभी देने वाला हूं !
- सबसे पहले तो दोस्तों Google play store पर “Dhani Personal Loan App” सर्च कर लेना है !
- उसके बाद आपको इस ”Dhani Loan App” को Download कर लेना है !
- फिर आपको इस “Dhani Loan App” को अपने फोन में install कर लेना है !
- फोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इस”Dhani Personal Loan App” को open करना है !
- अब इस “Dhani Personal Loan App” को शुरू करने से पहले आपको अपनी सारी परमिशन इसको देनी पड़ती है ! जिसमें आपके कांटेक्ट लिस्ट होंगी, आप की location Access भी होगी !
- अब आपको इसमें साइन अप करना होगा या लॉग इन करना होगा !
- लॉग इन यह साइन अप करने के लिए आपको इस”Dhani Personal Loan App” में अपना मोबाइल नंबर Add करना होगा !
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आपके भेजा जाएगा ! जिसको आपने इस”Dhani Personal Loan App” में डालना है !
- आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लिया जाएगा और आप इस “Dhani Personal Loan App” में SIGN UP कर लेंगे !
- जिसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी लोन देख कर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन देने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी हमने आपको ऊपर बता दिया है ! कि आप किन-किन दस्तावेजों की मदद से यहां से लोन ले सकते हैं !
- उसके बाद तुरंत आपको ही पता लग जाएगा कि आप लोन लेने के लिए इस कंपनी के द्वारा योग्य है या नहीं ! अगर आप इस लोन लेने के योग्य होते हैं तो आपको यह कंपनी 24 घंटे के अंदर ही आपके बैंक खाते में सारी लोन की राशि डाल देती है ! वह आप योग्य नहीं होते हैं तो यह कंपनी आप को लोन देने से मना कर देती है !
Dhani Loan Customer Care Number –
Customer Care : 022 6773 7800 or 0124 6165 722
Email: [email protected]
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी है कि धनी पर्सनल लोन एप से आप किस प्रकार लोन ले सकते हैं ! और आपको Dhani Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज पेश करने होते हैं ! आपको धनी धनी पर्सनल लोन ऐप से लोन लेने के बाद ब्याज दर कितना लगेगा ! इस ऐप से लोन लेने के बाद आपको लोन राशि कितने समय में वापस चुकानी होगी ! यह सब जानकारी हमने आपको दे दी है ! साथियों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे से आगे शेयर जरूर करें ! हमारे द्वारा दी गई जानकारी मैं आपको कोई डाउट हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने में दिया इसलिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद !
- यह भी देखे – Axis Bank personal loan Kese Le – Axis Bank Online loan
- यह भी देखे – CashInyou loan App – CashInyou loan App क्या है?
FAO
Q :- dhani loan customer care number
Ans – Customer Care : 022 6773 7800 or 0124 6165 722
Q :- dhani loan interest rate
Ans – 0%