आप इस [पोस्ट के माध्यम से यह भी जानेगे की Deutsche Bank Se Home Loan Kaise Le, deutsche bank home loan interest rate, deutsche bank home loan documents, deutsche bank home loan rate in india, deutsche bank home loan review, deutsche bank home loan in hindi इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
- यह भी पढ़े – Tata capital home loan in hindi : टाटा कैपिटल से होम लोन कैसे ले? | Tata capital home loan details
Choose a Topic
Highlight of Deutsche Bank Home loan
लोन का नाम Deutsche Bank Home Loan
|
लोन देने वाले का नाम Deutsche Bank
|
राशि 100000 से 250000000
|
अवधि 5 से 20 वर्ष
|
प्रोसेसिंग शुल्क 1%
|
ब्याज दर 6.65%
|
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
|
ऑफिशियल वेबसाइट www. deutschebank .co .in
|
ड्यूश बैंक होम लोन की जानकारी (deutsche bank home loan in hindi)
deutsche bank home loan पर लोन राशि कितनी मिलती है?
ड्यूश बैंक होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा? (How much interest will be charged for Deutsche Bank Home Loan)
ड्यूश बैंक होम लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
ड्यूश बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेस शुल्क कितना लगेगा? (What will be the processing fee for Deutsche Bank Home Loan)
ड्यूश बैंक होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (What are the documents required to avail Deutsche Bank Home Loan)
ड्यूश बैंक से होम लोन लेने के निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी –
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण के लिए आपको पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार की फोटो कॉपी देनी पड़ेगी |
- पता प्रमाण के लिए आपको अपना पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की फोटो कॉपी |
- 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- 6 महीनों से पुरानी बैंक की पासबुक नहीं होनी चाहिए |
- नवीनतम फॉर्म 16 के साथ साथ सैलरी स्लिप |
- जिस प्रॉपर्टी पर लोन ले रहे हो उससे सम्बन्धित दस्तावेज |
ड्यूश बैंक होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to avail Deutsche Bank Home Loan)
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष तक की उम्र होनी ही चाहिए |
- हर महीने का वेतन 20000 रुपए होना चाहिए |
- सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए |
ड्यूश बैंक होम लोन के क्या लाभ है? (What are the benefits of Deutsche Bank Home Loan)
- होम लोन राशि-
- आसान भुगतान समय –
- फास्ट प्रोसेसिंग-
- आकर्षक ब्याज दर-
ड्यूश बैंक से लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (Deutsche Bank Home Loan applyonline kaise karen)
ड्यूश बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको ड्यूश बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है | इसके लिए आप अपने Google Crome में जाकर ओपन करें |
- इसे ओपन करने के बाद आपके सामनेड्यूश बैंक (Deutsche Bank) के होम पेज पर एक कॉर्नर पर होम लोन का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर click कर देना है |
- उसके बाद में आपसे मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देने है |
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलगा जिसे अच्छी तरह से भर दें | और यह अच्छी तरह से ध्यान रहे किसी प्रकार की कोई गलती ना हो अगर आपने फार्म में किसी प्रकार की कोई गलती की है, तो आप का फार्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है |
- अच्छी तरह से फॉर्म भरने के बाद में सबमिट कर देना है |
- फॉर्म सबमिट होने के बाद अगर आपका फॉर्म सही है तो ड्यूश बैंक का एक कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा | लोन की आगे की पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी |
ड्यूश बैंक होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (Deutsche Bank Home Loan offline apply kaise karen)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) की बैंक शाखा में जाना है |
- उसके बाद में बैंक मैनेजर या बैंक के कर्मचारी से आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी लेनी है |
- इसके बाद में आपको बैंक के द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको अच्छी तरह से भर लें | और ध्यान रहे कोई भी किसी प्रकार की फॉर्म भरते समय गलती ना हो जो भी आपके दस्तावेज में नाम एड्रेस हो वही उस फॉर्म में भरें | अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है |
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ सलंगन कर देना है |
- अब आपको एक बार अच्छी और पूरी तरह से चेक कर लेना है कि आपने आवेदन फॉर्म गलत तो नहीं भरा है और उसके बाद में बैंक में जमा करवा देना है |
- आपके द्वारा आवेदन फार्म को जमा करवाने के बाद आप के दस्तावेजों का ड्यूश बैंक का कर्मचारी या मैनेजर के द्वारा सत्यापन किया जाएगा | और अगर आप बैंक की सभी शर्तों और नियमों को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
- आपके होम लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल पर मैसेज के द्वारा बता दी जाती है |
- Home Loan अप्रूव होने के बाद लोन राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है, ओर बाद में आप उस लोन राशि का उपयोग कर सकते है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Deutsche Bank Home Loan के लिए offline apply कर सकते है |
- यह भी पढ़े – LIC HFL Home Loan In Hindi : एलआईसी एचएफएल होम लोन | LIC Housing Finance Home Loan Deatils
ड्यूश बैंक होम लोन कस्टमर केयर
-
+91 22 6601 6601
ड्यूश बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 6.50% – 8.35% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 85% तक का होम लोन |
Ans. शुन्य (0)
Ans. ड्यूश बैंक होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. ड्यूश बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. ड्यूश बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. ड्यूश बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, ड्यूश बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।