Dairy loan kaise le : डेयरी लोन कैसे मिलेगा? | dairy farm loan apply kaise kare

Dairy loan kaise le डेयरी लोन कैसे मिलेगा dairy farm loan apply kaise kare - डेयरी फार्म लोन
Dairy loan kaise le डेयरी लोन कैसे मिलेगा dairy farm loan apply kaise kare - डेयरी फार्म लोन
दोस्तों हम जानेगे की Dairy loan डेयरी लोन कैसे ले इसके बारे में पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे जिससे आप लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है ! और अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकते है इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे की डेयरी लोन कैसे लिया जाता है ! डेयरी लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! डेयरी लोन लेने के लिए आपको क्या क्या प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा,! dairy farm loan लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, और dairy loan लेने के बाद लोन राशि को की कितने समय बाद चुकाना पड़ेगा ! यह सब जानकारी इस पोस्ट के द्वारा आप जानोगे तो चलते है अब बिना देरी किए हुए इस पोस्ट पर

डेयरी लोन क्या है? (dairy loan)

दोस्तो हम आपको डेयरी लोन लेने के बारे में बताने से पहले आपको यह बताना चाहेंगे की Dairy Loan क्या है ! यह लोन की सुविधा किसानों,फार्म और बिजनेस मालिकों द्वारा अपनी डेयरी के बिज़नेस को फाइनेंस करवाने के लिए लिया जाता है ! डेयरी लोन (Dariy Loan) का उपयोग अलग अलग मकसद के लिए किया जाता है ! उदाहरण के लिए दुधारू पशुओं की खरीद, डेयरी प्रोजेक्ट, दूध देने वाली मशीनों को खरीदने के लिए,पशुओं के लिए टीन, डेयरी की जरूरी वस्तुओं,आदि के लिए किया जा सकता है !
कई बैंक या लोन संस्थान बिल्कुल आसान भुगतान ऑप्शन के साथ आकर्षक ब्याज दरों पर डेयरी फार्म बिज़नेस लोन (dairy farm loan ) प्रदान करते है ! नाबार्ड की योजना के अंतर्गत व्यक्तियों, व्यापारियों किसानों और डेयरी समितियों द्वारा डेयरी फार्म लोन का लाभ उठा सकते है ! आइए देश भर में डेयरी फार्म को लोन देने वाले कुछ बैंकों और NBFC को ध्यान से पढ़े

Dairy loan कोन – कोन सी बैंक देतीं है?

भारत में कई एसी बैंक है जो डेयरी फार्म के लिए लोन देती है लेकिन में आपको कुछ खास बैंको के बारे में बताऊंगा जो आपको ज्यादा लोन रासी के साथ – साथ बहुत ही जल्दी और कम प्रोसेस में Dairy Loan देते है !

  • SBI BANK से आपको 10 लाख रूपये का लोन मिलता है 10.85% ब्याज पर !
  • BANK OF BRODA डेयरी फार्म के लिए 60000 रूपये से 15 लाख रूपये तक पुरे 5 साल के लिए 9.05% ब्याज पर लोन देता है !

नाबार्ड बैंक से भी बहुत ही आसानी से loan le सकते हो जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा ! पूरी जानकरी के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़े

डेयरी लोन (Dairy Loan) कितनी राशि तक का मिल सकता है?

दोस्तों डेयरी लोन (dairy loan) आपको आपके प्रोजेक्ट की लागत के 85% तक का लोन दिया जाता है ! डेयरी फार्म लोन आपको 1000000 रुपए तक का लोन मिल सकता है ! और यह लोन राशि आपके डेयरी प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है की आपका प्रोजेक्ट कितना बड़ा या छोटा है ! उस हिसाब से आपको लोन मिल सकता है !

डेयरी लोन (Dairy Loan ) पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है?

दोस्तो बात करते है की सरकार आपको डेयरी लोन लेने पर कितनी सब्सिडी देती है ! तो सरकार आपको डेयरी प्रोजेक्ट मे खर्च का 25% तक की सब्सिडी दी जाती है ! और वही अगर हम बात करते है अनुसूचित जाती और जनजाति वाले लाभार्थियो की तो इनको 33 % तक की सब्सिडी दी जाती है ! डेयरी लोन (dairy loan) सब्सिडी पशुओ को खरीदने और डेयरी के अन्य साधनों पर भी आप लोन ले सकते है ! अगर आप मिल्क प्रोडेक्ट भी बनाना चाहते है तो आपको लोन मिल सकता है ! और आप डेयरी लोन के अंतर्गत इस सब्सिडी और Yojana का लाभ उठा सकते हो ! इस प्रकार के रोजगार के लिए भी आपको 1000000 के खर्च पर 200000 रुपए तक कि Subsidy आसानी से प्राप्त कर सकते है !

कुछ इस प्रकार से दी जाती है डेयरी लोन सब्सिडी

दोस्तो अगर आप एक पशु को खरीदते है तो आपको सरकार द्वारा 17000 रूपये तक dairy loan Subsidy प्राप्त कर सकते हो ! वही अगर आप दो गाय या भैंस खरीदते है तो सरकार के द्वारा आपको 35000 रूपये तक सब्सिडी दे दी जाती है ! और अगर आप SC या ST की श्रेणी मे आते है तो आपको एक पशु पर 23000 रूपये तक और 2 पशुओ पर 45000 रु तक की Subsidy दे दी जाती है !

Dairy Loan लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • मिल्क यूनियन को रोजाना कम से कम 1000 लीटर दूध की पूर्ति होनी  चाहिए !
  • लास्ट ऑडिट परिणाम ‘A’ ग्रेड होनी जरूरी है !
  • पिछले 2 साल की बैलेंस शीट जो की ऑडिट की हुई होनी चाहिए
  • पिछले 2 वर्ष में कितना लाभ हुआ इसकी पूरी Deatils होनी चाहिए
  • किसी भी बैंक में किसी प्रकार का डिफॉल्टर ना हो
  • Dairy loan के लिए भारतीय नागरिक का होना जरूरी है !
  • कभी भी कोई आपराधिक काम ना किया हो
  • आवेदक की कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है !

डेयरी फार्म (dairy farm loan) के लिए NABARD सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

डेयरी फार्म के लिए अगर आपको नाबार्ड सब्सिडी प्राप्त करनी है  ! तो आपको निम्नलिखित नीचे दिए गए तरीको की पालना करने की आवश्यकता होगी !
  1. सबसे पहले अपना डेयरी बिज़नेस फिक्स करें ! और जो डेयरी योजना के अंतर्गत आता है जो कि सब्सिडी के लिए योग्य होना चाहिए
  2. अपने बिज़नेस को एक कंपनी या NGO के रूप में रजिस्टर करवा लें !
  3. बैंक को बताने के लिए एक बिज़नेस प्लान को अच्छी तरह से तैयारी करें !
  4. अपने डेयरी बिजनेस के लिए बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें !
  5. EMI के रूप में समय समय पर लोन भुगतान करे और इस प्रकार अंतिम EMI पर बैंक के द्वारा आपको छूट दे दी जाएंगी !
  6. EMI पर दी गई छूट की राशि नाबार्ड सब्सिडी से ऑटोमैटिक एडजस्ट हो जाती है !

दोस्तों इस  तरह आप dairy loan पर NABARD सब्सिडी ले सकते है !

डेयरी लोन (Dairy Loan) लेने के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी?

  • Dairy loan आवेदनकर्ता के पासपोर्ट साइज़ फोटो जरूरी है
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे की पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड इनमे से कोई भी हो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र : बिजली या पानी का बिल या फिर राशन कार्ड
  • डेयरी फार्म का रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट (यदि आपका कोई पार्टनर हो तो उसका एग्रीमेंट प्रमाण पत्र)
  • पिछले 6 महीने के लाभ की क्रेडिट की जानकारी भी बतानी पड़ेगी !
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से यह पूरी तरह से विस्तारपूर्वक जान लिया है की डेयरी loan क्या है? डेयरी लोन लेने के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी? ! डेयरी फार्म के लिए NABARD सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? ! और dairy loan लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ! Dairy loan पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है? Dairy loan कितनी राशि तक का मिल सकता है ! और Dairy loan क्या है? दोस्तो अगर आपको किसी भी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से कैसा भी लोन लेना हो तो ! आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी मदद करेंगे ! आप किसी भी लोन के बारे में जानकारी के लिए विजिट कर सकते ही www. loanonline24.com आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे ! धन्यवाद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *