Choose a Topic
सिटी बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है? (Citibank Home Loan)
- यह भी पढ़े – Citibank Personal Loan : How To Apply Citibank Personal Loan? | Citibank Personal Loan Details
सिटी बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा? ( Citibank Home Loan interest rate)
सिटी बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि को कितने समय में चुकाना पड़ेगा? (Citibank Home Loan in india)
सिटी बैंक से होम लोन लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा? (Citibank Home Loan processing fee)
सिटी बैंक से होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (Citibank Home Loan Documents)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण के लिए – पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार की फोटो कॉपी देनी पड़ेगी !
- पता प्रमाण के लिए – अपना पासपोर्ट,मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की फोटो कॉपी !
- लास्ट 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- लास्ट 6 महीनों से पुरानी बैंक की पासबुक नहीं होनी चाहिए
- नवीनतम फॉर्म 16 के साथ साथ सैलरी स्लिप भी देनी होगी !
- आपको अपना बिजनेस प्रूफ देना होगा !
- अगर आप सेलरिड हो मतलब की वेतनभोगी हो तो आपको अपना वेतन प्रूफ देना होगा !
सिटीबैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Citibank Home Loan Eligibility)
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक की उम्र होनी ही चाहिए
- हर महीने का वेतन 25000 रुपए होना चाहिए
- सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए मतलब की आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए !
सिटी बैंक से होम लोन के क्या क्या लाभ है? (Citibank Home Loan benefits)
- लोन राशि-
- आसानी से भुगतान समय –
- फास्ट होम लोन प्रोसेसिंग-
- ब्याज दर-
सिटीबैंक से होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (Citibank Home Loan kaise le?) how to apply Citibank Home Loan)
Citibank Home Loan apply online
- दोस्तों सबसे पहले आपको सिटी बैंक(citibank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है !इसके लिए आप अपने Google में जाकर इस बैंक की वेबसाइट को open करें !
- इसे open करने के बाद आपके सामने citibank के home page पर एक कॉर्नर पर home loan का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर click कर दे !
- उसके बाद में आप अपने Mobile number को रजिस्टर कर दे !
- बाद में आपके सामने एक होम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ! तो उसको आप अच्छी तरह से भर दें और यह अच्छी तरह से ध्यान रहे ! किसी कोई गलती ना हो अगर आपने एप्लीकेशन फार्म में किसी प्रकार की कोई गलती की है तो आपका आवेदन फार्म रिजेक्ट भी हो सकता है !
- अच्छी तरह से फॉर्म भरने के बाद में चेक करके submit कर देना है !
- फॉर्म सबमिट होने के बाद अगर आपका फॉर्म सही से भरा हुआ है ! तो citibank का एक कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और लोन की आगे की पूरी prosess कर ली जाएगी !
सिटीबैंक होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (what is Citibank Home Loan process)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Citibank की शाखा में जाना है !
- उसके बाद में बैंक मैनेजर से आप होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है !
- इसके बाद में आपको बैंक के द्वारा एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा ! जिसको अच्छी तरह से भर लें और ध्यान रहे कोई भी किसी प्रकार की फॉर्म भरते समय गलती ना हो जो भी, आपके दस्तावेज में नाम एड्रेस हो वही उस फॉर्म में भरें ! अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है !
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में आपको अपने सभी दस्तावेजों को उस आवेदन फॉर्म के साथ में सलंगन कर देना है ! और आवेदन फॉर्म पर अपनी फोटो लगाना ना भूलें !\
- अब आपको एक बार अच्छी तरह से चेक कर लेना है कि आपने आवेदन फॉर्म गलत तो नहीं भरा है ! उसके बाद में बैंक में जमा करवा देना है !
- आपके द्वारा आवेदन फार्म को जमा करवाने के बाद आप के दस्तावेजों का Citibank मैनेजर के द्वारा सत्यापन किया जाएगा ! अगर आप बैंक की सभी शर्तों और नियमों को पूरा करते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है !
- आपके होम लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल पर Message या call करके बता दी जाती है !
- लोन अप्रूव होने के बाद में लोन राशि को आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है ! बाद में आप उस होम लोन राशि का इस्तेमाल कर सकते है !
citibank home loan customer care
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह जाना है कि सिटी बैंक से होम लोन कैसे लें सिटी बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा ! सिटी बैंक होम लोन ब्याज दर सिटी बैंक लोन से होम लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितने समय मिलेगा, सिटी बैंक से होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
सिटी बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 9.99% – 16.49% ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 90% तक का होम लोन |
Ans. सिटी बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. सिटी बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. लोन राशि पर निर्भर |
Ans. सिटी बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. सिटी बैंक होम लोन अवधि 60 महीने है।