नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे Cholamandalam Home Loan 2023 In Hindi के बारे में, अगर आप Cholamandalam Home Loan लेना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए है | चोलामंडलम होम लोन बहुत ही कम ब्याज पर देता है |
- यह भी पढ़े – Aadhar Housing Finance Home Loan In Hindi : आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी
Choose a Topic
चोलामंडलम होम लोन हिंदी (Cholamandalam Home Loan In Hindi)
Loan Name – Cholamandalam Home Loan |
Loan Provider Name – Cholamandalam finance |
Rate of interest – 10.0% – 12.0% p.a. |
Tenure – 10 – 30 years |
Processing fee – Upto 1%+GST |
Loan amount – Rs.5 lakh – Rs.50 lakh |
Apply Mode – online/offline |
Website Name www. cholamandalam . com |
चोलामंडलम होम लोन राशि कितनी मिलती है (cholamandalam home loan amount)
चोलामंडलम होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (cholamandalam home loan interest rate)
चोलामंडलम होम लोन समय अवधि क्या है?
चोलामंडलम होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (cholamandalam home loan processing fee)
चोलामंडलम होम लोन दस्तावेज क्या है? (cholamandalam home loan Documents)
- पहचान प्रमाण पत्र :-पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल,आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र:- बैंक अकाउंट डिटेल्स, वेतन सैलरी स्लिप
- जमीन या फिर प्रॉपर्टी पर अधिकार होने का प्रमाण पत्र |
चोलामंडलम होम लोन योग्यता क्या होनी चाहिए? (cholamandalam home loan eligibility)
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी जरूरी है |
- भारत का निवासी होना आवश्यक है |
- इनकम का कोई स्रोत होना जरूरी है |
- आवेदक के हर महीने की इनकम 20000 होना जरूरी है |
चोलामंडलम होम लोन लाभ
- दोस्तों चोलामंडलम होम लोन लेने पर आपको कम समय में लोन राशि प्राप्त हो जाती है |
- cholamandalam home loan लेने पर लोन प्रोसेसिंग शुल्क कम लगती है |
- आपको 500000 लोन राशि बिलकुल आसानी से ले सकते हैं |
- लोन राशि चुकाने के लिए भी 30 वर्ष तक का समय मिल जाता है |
- होम लोन लेने पर ब्याज भी कम लगता है |
- आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर होम लोन मिल जाता है |
चोलामंडलम होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (cholamandalam home loan apply online)
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Google में जाकर चोलामंडलम की ऑफिशियल वेबसाइट को Open कर लेना है |
- इसके बाद में आपको अपने Mobile number रजिस्टर करने हैं |
- अब आपको होम पेज पर लोन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है और उसमें home loan को open कर लेना है |
- इसके बाद में आपके सामने एक cholamandalam home loan Application form ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी Document upload कर देने हैं |
- यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे अंतिम पर submit ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- अब आपका होम लोन आवेदन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है | और बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है, इसके लिए आपके पास बैंक से एक कॉल भी आएगा जिसके माध्यम से Verify किया जाएगा |
- आप सभी नियमों और शर्तों की पालना करते हैं और आपका दस्तावेजों का सत्यापन हो जाता है | तो आपकी होम लोन राशि अप्रूव हो जाती है और आपकी होम लोन राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप cholamandalam home loan apply online कर सकते है |
चोलामंडलम होम लोन आवेदन कैसे करें? (cholamandalam home loan apply prosess)
- दोस्तों चोलामंडलम से होम लोन (cholamandalam home loan) लेने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने नजदीकी चोलामंडलम (cholamandalam) की शाखा में जाना है |
- इसके बाद में बैंक मैनेजर या फिर कर्मचारी से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- उसके बाद अगर आपको होम लोन लेना है तो आप बैंक से एक home loan Appication form ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
- ध्यान रहे एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरना है | कहीं पर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए अगर आपने कहीं पर भी छोटी सी भी कोई गलती की होगी तो आपको लोन नहीं मिलेगा |
- होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
- अब आपको वह एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद मै बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका home loan Approve हो जाता है |
- लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता दी जाएगी |
- उसके बाद में आपकी होम लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
इस तरह आप cholamandalam home loan apply कर सकते है |
चोलामंडलम होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- Call: 1800-102-4565 (toll-free number)
- SMS: 9500000312
- Email: [email protected].
com
चोलामंडलम होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 10% से 12%प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. 50 लाख |
Ans. लोन राशि का 1% |
Ans. चोलामंडलम होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. चोलामंडलम होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. चोला होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. चोला से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, चोलामंडलम आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।