Cash Pocket Loan App से लोन कैसे ले? : ब्याज दर – लोन राशी और आवेदन का प्रोसेस

Cash Pocket Loan App से लोन कैसे ले ब्याज दर - लोन राशी और आवेदन का प्रोसेस
Cash Pocket Loan App से लोन कैसे ले ब्याज दर - लोन राशी और आवेदन का प्रोसेस

Cash Pocket Loan App दोस्तों अगर आपको रुपयों की आवश्यकता है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे Cash Pocket Loan App से लोन कैसे ले, Cash Pocket APP से लोन कितने रूपए तक का मिलता है, Cash Pocket Loan tenure rate, Cash Pocket Loan Intrest Rate, Cash Pocket Loan Required Documents, Cash Pocket App से कौन लोन ले सकता है, Loan App Benifits , तो चलिए अब बिना देरी किए हुए आगे इस आर्टिकल में और जान लेते है लोन की पूरी प्रोसेस और Cash Pocket Loan Apply Kaise Kare

Cash Pocket Loan App Deatils In Hindi

Cash Pocket Loan App एक पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन है, जो की NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है | यह एप्लीकेशन एक विश्वासपात्र एप्लीकेशन है | आपको बता दे की  Cash Pocket App के अब तक के प्ले स्टोर(play store) पर 50000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है इस एप्लीकेशन की शुरूवात 11 अक्टूबर 2021 को ही हुई है | इसके 500000 डाउनलोड्स देख कर के आप यह अंदाजा लगा सकते है की आप इस एप्लीकेशन पर कितना विश्वास कर सकते है यह एप्लीकेशन सिर्फ 15 मिनट में ही लोन दे देती है |

Highlight of Cash Pocket Loan App

लोन का नामCash Pocket personal loan
लोन देने वाले का नाम Cash Pocket Loan App
लोन राशि2000 से 300000रूपये
ब्याज दर 2.9% से 26% तक
लोन अवधि 95 दिन से 365 दिन तक
प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 18% +GST
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. Cash Pocket . com
Cash Pocket Loan details

Cash Pocket Loan App Amount

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन या फिर बैंक से लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी जांच करें और यह भी जांच पड़ताल जरूर करें की वह एप्लीकेशन आपको लोन राशि कितनी देता है | दोस्तो Cash Pocket Loan App कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 300000 रुपए तक की लोन राशि देता है, जिससे आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है |

Cash Pocket Loan App Intrest Rate (ब्याज दर)

किसी भी एप्लीकेशन या फिर ऑनलाइन लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में जानें और यह भी पता कर ले की जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वह एप्लीकेशन आपसे ब्याज कितना लेता है | दोस्तो Cash Pocket Loan App से लोन लेने पर आप ब्याज कितना लिया जाता है इस बारे में आप जानेगे |  Cash Pocket app से लोन लेने पर आपको 2.9% से 26% तक का सालाना ब्याज लगेगा | इस ब्याज दर पर आप आसानी से लोन राशि चुका सकते है |

Cash Pocket Loan App Tenure Rate (लोन समय अवधि)

दोस्तों जैसा की आपने अब तक इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की Cash Pocket loan Intrest Rate 2.9% से 26% तक का सालाना ब्याज है | अब आप जानेंगे Cash Pocket Tenure Rate के बारे में | Cash Pocket loan का भूगतान करने के लिए आपको कम से कम 95 दिन का समय और अधिकतम 365 दिन का समय आपको मिल जाता है | मतलब की लगभग 12 महीने तक का समय आपको Cash Pocket personal loan (पर्सनल लोन) राशि चुकाने के लिए मिल जाता है |

Cash Pocket loan Required Documents (आवश्यक दस्तावेज क्या है?)

दोस्तों जैसा की आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की (Cash Pocket loan Intrest Rate 2.9% to 26%) के बारे में जाना और यह भी जाना की (Cash Pocket loan Tenure Rate 365 Day) अब आप इसी तरह जानेंगे की Cash Pocket loan app Required Documents की आवश्यकता होगी जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित हैं आप ध्यान से पढ़ें और जानें – 

  • आपके मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • वेतन पर्ची
  • पैन कार्ड
  • और अन्य सभी KYC दस्तावेज जो आपके पास है |

Cash Pocket loan की पात्रता क्या है? (Eligibility)

अब आप जानेंगे की Cash Pocket loan app की Eligibility क्या होनी चाहिए, आपको बता दे की Cash Pocket loan लेने के लिए जो जो पात्रता होना जरूरी हैं वह निम्न है –

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • Cash Pocket app से लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी हैं |
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  • आवेदक के पास इनकम साधन होना जरूरी हैं
  • आपका सिबिल स्कोर 750 या फिर इससे अधिक होना चाहिए |

Cash Pocket loan App Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)

दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या फिर बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो आपको लोन प्रॉसेसिंग शुल्क तो लगती ही है उसी प्रकार Cash Pocket App से लोन लेने पर भी आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगेगी | Cash Pocket loan लेने पर आपको लोन राशि की 5% + GST तक की प्रॉसेसिंग फीस लगती ही है | यह प्रोसेसिंग फीस Cash Pocket loan apply करते समय देनी होती है |

Cash Pocket loan app Benifits & Features

  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर पर्सनल लोन( personal loan) जल्दी अप्रूव हो जाता है |
  • Cash Pocket loan की प्रोसेस 100% ऑनलाइन है |
  • इस एप्लीकेशन से आपको instant personal loan (इंस्टेंट पर्सनल लोन) मिल जाता है |
  • यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने पर आपको 300000 रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है |
  • लोन राशि का भुगतान करने के लिए आपको कम से कम 95 दिन और अधिकतम 365 दिन तक का समय मिल जाता है |\
  • आपको बता दे की Cash Pocket loan लेने पर किसी भी प्रकार की कोई क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री(credit card history) की आवश्यकता बिलकुल भी नही होगी |

Cash Pocket Loan App Se Loan Kaise Le?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Cash Pocket Loan App को डाउनलोड (Download) करें |
  • उसके बाद आप इसे open करे और अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लें |
  • इसके बाद आपके सामने loans के अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे और फिर आपको जैसा लोन लेना है उस लोन को चुन ले |
  • फिर उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर,नाम,पता सब जानकर दर्ज करनी है |
  • उसके बाद अपने सभी दस्तावेज (Documents) इसके साथ अपलोड (Upload) करें |
  • फिर आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा अगर आप Cash Pocket loan लेने के योग्य होते है तो आपको लोन मिल जाता है |
  • लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी |

Cash Pocket App Coustmer care & Contact

  •  [email protected]
  • Address: DOOR NO: 25/555, I FLOOR, RK COLOUR LAB, UPSTAIRS SRINIVASA NAGAR NANDYAL Andhra Pradesh INDIA 518501

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना की Cash Pocket loan app Riview in hindi ,Cash Pocket loan documents, eligibility, Intrest rate के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

Cash Pocket Loan से जुड़े सवाल:

Q.Cash Pocket loan Riview ?

Ans. इसकी पूरी जानकारी आप को इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

Q.Cash Pocket loan kaise le?

Ans. इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे दी जाएगी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Q. how much is Cash Pocket loan interest rate?

Ans. Cash Pocket Intrest Rate 2.9% to 26%

Q. What is the Cash Pocket Loan Tenure?

Ans. यह लोन लेने पर आपको 365 दिन तक का समय मिल जाता है।

2 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *