Canara Bank Home Loan 2023: केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, होम लोन कैसे लें

Canara Bank Home Loan, केनरा बैंक होम लोन
Canara Bank Home Loan, केनरा बैंक होम लोन

Canara Bank Home Loan 2023 केनरा बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट : इस article में हम Canara Bank Home Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | दोस्तों अगर आप केनरा बैंक हाउसिंग लोन (Canara Bank Housing Loan) लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है केनरा बैंक होम लोन Secured Loan की ही श्रेणी में आता है | अगर आपके पास घर नहीं है और घर बनाने के लिए रुपए भी नहीं है तो आप केनरा बैंक होम लोन लेकर अपने घर के सपने को आसानी से पूरा कर सकते है।

केनरा बैंक होम लोन(Canara bank Home loan) लेने के लिए आपको एक आवेदन करना होगा इस पोस्ट में आप पूरे विस्तार से जानेगे की केनरा बैंक होम लोन क्या है इस लोन की Canara Bank home loan Interest Rate,  Documents, Eligibility और क्या प्रोसेस से आप home loan के लिए आवेदन कर सकते है | यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरी तरह से अंत तक जरूर पढ़े |

Canara Bank Home Loan 2023

दोस्तों आप मरमत/नवीनीकरण के लिए घर या फ्लैट की,घर फ्लैट खरीदने के लिए Canara Bank Home Loan ले सकते है | होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली राशी आवेदनकर्ता के कई कारको जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आय के आधार पर, आयु आदि पर ही निर्भर करता है | दोस्तो Canara Bank से आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अन्तर्गत होम लोन पर सब्सिडी भी ले सकते है Canara Bank कई प्रकार की होम लोन योजनायें देता है |

सभी योजना में ब्याज दर और लोन राशी अलग अलग प्रकार से लागू होती है केनरा बैंक होम लोन की लोन समय अवधि 30 वर्ष तक है Canara Bank home loan interest rate 6.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | केनरा बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि की 0.50% लगती है आवेदनकर्ता अपनी वार्षिक आय का 6 गुना तक का होम लोन ले सकता है | घर या फ्लैट की नवीकरण के लिए 15 लाख रुपए तक का आप Canara Bank home loan आसानी से ले सकते है | फ्लोटिंग रेट होम लोन लेने पर आपको फोरक्लोज़र शुल्क जीरो लिया जाता है |

Highlights of Canara Bank Home Loan 2023

लोन का नाम केनरा बैंक होम लोन
लोन देने वाले बैंक का नाम  केनरा बैंक
ब्याज दर 6.90% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी का 0.50% (कम से कम – 1500 रुपये, अधिक-10,000 रूपये)
लोन राशि आवश्यकता के अनुसार
लोन समयावधि 30 वर्ष
आवेदन मोड online/ offline
ऑफिसियल वेबसाइट www. canarabank . com

Canara Bank Home Loan Interest Rates 2023

Canara Bank कई प्रकार की होम लोन योजना अपने ग्राहकों को देता है सभी योजना में ब्याज दर अलग अलग प्रकार से लगती है | केनरा बैंक होम लोन (Canara Bank Home Loan Interest Rate) 6.90% से शुरू होती है दोस्तो जिस प्रकार से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने से पहले हमे पर्सनल लोन ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate) के बारे में जानकारी होना जरुरी है | उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे होम लोन ब्याज दर (Home Loan Interest Rate 2022) के बारे में जानकारी होना भी बहुत ही जरुरी है | दोस्तो अगर आप लोन की Intrest rate के बारे में सही से जानकारी लिए बिना ही उस होम लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको लोन के भुगतान के समय में आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

Canara Bank Home Loan Eligibility

Canara Bank Home Loan के लिए सिर्फ वो ही आवेदन कर सकते है जो की इसके लिए योग्यता रखते है केनरा बैंक कई प्रकार के अलग अलग होम लोन देता है | और सभी में पात्रता मापदंड अलग अलग होता है इस पोस्ट में आपको सभी होम लोन के बारे में उनकी पात्रता मापदंड के बारे में पूरी जानकारी दी गई है | आप अपनी पात्रता के अनुसार Canara Bank House Loan के लिए अप्लाई कर सकते है |

केनरा बैंक होम लोन के प्रकार

  • केनरा बैंक हाउसिंग लोन (Canara Bank Housing loan)
  • गृह सुधार लोन (home improvement loan)
  • NRI के लिए केनरा बैंक होम लोन योजना (Scheme for NRI)
  • कॉरपोरेट्स को आवास लोन (housing loans to corporates)
  • केनरा होम लोन सुपर गेन (CASA) (Canara Home Loan Super Gain)
  • आवास-सह-सौर लोन (housing-cum-solar loan)
  • केनरा होम लोन प्लस (Canara Home Loan Plus)
  • कृषकों को आवास लोन (housing loan to farmers)
  • केनरा कुटीर – आवास लोन योजना (Canara Kutir – Housing Loan Scheme)

Canara Bank Housing loan

  1.  घर या फिर फ्लैट खरीदने के लिए आप Canara Bank Housing loan ले सकते है |
  2. घर या फ्लैट का नवीनीकरण करवाने के लिए होम लोन ले सकते है |
  3. नवीनीकरण करवाने के लिए 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
  4. वेतनभोगी आवेदक अपने सालाना वेतन का 6 गुना तक लोन राशि ले सकता है |
  5. व्यवसाय कर रहे आवेदकों या स्व-नियोजित आवेदक अपने वार्षिक वेतन का 6 गुना तक की लोन राशि ले सकता है।
  6. 8 वर्ष तक के लोन सकल वेतन या फिर आय की अनुमति है
  7. सुरक्षा – आपको अपना मकान या फिर फ्लैट को गिरवी रखना पड़ेगा।

Housing loan पात्रता :-

  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए अनुभव – न्यूनतम 2 वर्ष |
  • व्यवसाय करने वालें और स्व-व्यवसायी आवेदको के लिए – न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी हैं |
  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष से कम हो और 75 वर्ष की उम्र से पहले लोन मेच्योर हो जाना जरूरी है |
  • कुछ शर्तो के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदनकर्ता भी आवेदन कर सकते है |

गृह सुधार लोन :– (home improvement loan)

गृह सुधार लोन योजना ग्राहकों को उनके घर या फिर फ्लैट को कम ब्याज दरों पर Canara Bank home loan प्रदान करती है | यह लोन फ्रिज,Fan,AC, वार्डरोब, घरेलू सामान या कोई भी अन्य घरेलू सामान खरीदने के लिए ले सकते हो | 

home improvement loan पात्रता:-

  • वेतनभोगी आवेदक /व्यवसाय में कर रहे आवेदक/पेशेवर/स्व-व्यवसायी आवेदक केनरा बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • NRI व्यक्ति भी योग्य है
  • वेतनभोगी व्यक्तियों का मासिक वेतन 25% होना चाहिए
  • गैर-वेतनभोगी आवेदको की वार्षिक कम से कम आय 50000 रूपये हो।
  • लोन की मात्रा – कुल स्वीकृत आवास लोन राशि का 20% तक लोन आप आसानी से सकते है या एक वर्ष का वेतन / सकल आय जो भी कम हो।

मार्जिन :-

  • 20% का एक समान मार्जिन निर्धारित किया जाता है |नवीनीकरण करवाने के मामले में योजना लागत का 25% एक समान ही मार्जिन लागू किया जाता है |
  • परियोजना लागत 10 लाख रूपये से कम होने पर सभी दस्तावेज शुल्क मार्जिन में ही शामिल है और 10 लाख रूपये से अधिक होने पर मार्जिन मूल परियोजना लागत पर ही निर्धारित किया जाता है |
  • समयावधि – 7 वर्ष

आवास-सह-सौर लोन:–

  • आवास-सह-सौर लोन घर या फ्लैट के नवीनीकरण या खरीदने के लिए नहीं मिलता है यह होम लोन के साथ या फिर होम लोन के बिना घर की छत के उपर रूफ टॉप सोलर फोटोवोल्टिक स्थापित करने के लिए ले सकते है |
  • अगर आप न्यू होम लोन लेते है तो उसके साथ यह लोन भी स्वीकृत किया जाता सकता है या फिर उन आवेदको के लिए स्वीकृत किया जा सकता है जिनके पास में पहले से ही होम लोन है
  • समयावधि – 20 वर्ष

केनरा बैंक होम लोन प्लस (Canara Bank Home Loan Plus)

 केनरा बैंक होम लोन प्लस (Canara Bank Home Loan Plus) का लाभ सिर्फ वो ही आवेदक ले सकते है जो की बैंक के पहले से ही मोजूदा लोन के ग्राहक है और जिनका बैंक में अच्छा रिकॉर्ड हो | 

  • आयु 18 से 70 वर्ष हो
  • इस्वलोन का लाभ आप अपने घरेलू जरुरतो को पूरा करने के लिए भी ले सकते है।
  • लोन का प्रकार – turm loan
  • प्रोसेसिंग शुल्क: लोन राशी का 0.50%

कृषकों के लिए आवास लोन:-

इस लोन का लाभ कृषक, जैसे डेयरी /कुक्कुट गतिविधि, बागान, बागवान वाले ही आवेदन कर सकते हैकृषक मकान या फिर फ्लैट खरीदने या फिर किसी का निर्माण करने के लिए यह लोन ले सकते है।

  • समयावधि 30 वर्ष

NRI आवेदक केनरा बैंक होम लोन योजना

  • NRIs आवेदक यह लोन घर या फिर फ्लैट खरीदने के लिए और निर्माण,नवीनीकरण करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है |
  • लोन राशि 15 लाख
  • समयावधि 30 वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस लोन राशी का 0.10%

पात्रता: – NRI Applicants Canara Bank Home Loan Scheme

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक ही होनी चाहिए
  • आवेदक का विदेश में कम से कम 2 वर्ष का रोजगार हो
  • कम से कम 3 साल तक का NRI होना चाहिए।

कॉरपोरेट्स को आवास लोन

  • इस लोन का लाभ मकान या फिर फ्लैट खरीदने या निर्माण,नवीनीकरण के लिए यह होम लोन लिया जा सकता है।
  • कॉरपोरेट्स संस्थाओं को यह होम लोन दिया जाता है
  • किसी भी जमीन खरीदने के लिए यह लोन नहीं मिलता है यह लोन सिर्फ अपनी जमीन पर निर्माण के लिए ही मिलता है।
  • लोन राशी- 50 लाख
  • समयावधि अधिकतम 15 साल

केनरा बैंक होम लोन सुपर गेन – (Canara Bank Home Loan Super Gain -)

  • घर, फ्लैट या फिर जमीन खरीदने के लिए यह लोन आसानी से लिया जा सकता है।
  • लोन राशि 20 लाख और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है।
  • समयावधि 30 वर्ष
  • प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.40%

केनरा बैंक कुटीर – होम लोन योजना:-

केनरा बैंक कुटीर – होम लोन योजना योजना का लाभ आवास हेतु जमीन लेने और उस जमीन पर अपना घर बनाने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है |

  • आवेदक अपने खुद के प्लाट पर नया मकान बनाने के लिए ले सकते है।
  • ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र, मेट्रो क्षेत्रों में व्यक्तिगत या स्वयं सहायता समूहों सदस्यों के द्वारा इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है जिन आवेदको की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से 3 लाख रूपये हो
  • समयावधि 30 वर्ष

Canara Bank Home Loan Documents Required

आपको बता दे की केनरा बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने सभी दस्तावेजो को साथ रख लेने चाहिए | इससे यह फायदा है की Canara Bank Home Loan के लिए आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत अपने सभी दस्तावेज दिखा सको |  Canara Bank Home Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी और दस्तावेजों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आपने नजदीकी केनरा बैंक की शाखा या फिर टोल फ्री नंबर 1800 425 0018 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड,पासपोर्ट,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी,बिजली बिल,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट)
  • आय प्रमाण पत्र

वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज 

  • नवीनतम सैलरी स्लीप
  • सैलरी प्रमाण पत्र
  • नवीनतम फॉर्म 16

स्व-रोजगार आवेदको के लिए दस्तावेज 

  • पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट,आधार कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड,आधार कार्ड,मतदाता आईडी,बिजली बिल,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट)
  • रोजगार की प्रकृति, व्यवसाय का प्रकार,व्यवसाय स्थापना का वर्ष आदि
  • पिछले 3 वर्षों के I T A O/ I T REUTERS
  • पिछले 3 वर्षों की बैलेंस की शीट
  • आवेदक और गारंटर की 2 साइज पासपोर्ट फोटो

केनरा बैंक होम लोन आवेदन कैसे करें? (Canara Bank Home Loan apply prosess)

दोस्तों आप केनरा बैंक होम लोन की दी गई सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो आप Canara Bank Home Loan के लिए ऑनलाइन(online) और ऑफलाइन(offline) दोनों ही प्रकार से अप्लाई कर सकते है आवेदन करने की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक निचे दी दी गई है – 

केनरा बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई(Canara Bank Home Loan Apply Online)

  • दोस्तों आप Canara Bank Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आप Canara Bank की ऑफिशियल वेबसाइट www. canarabank. com पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के home page पर आपको पर्सनल बैकिंग के option में लोन प्रोडक्ट का एक option दिखाई देगा इस पर Click करें |
  • अगले ही पेज पर आपको सभी लोन के प्रकार आ जायेंगे |
  • अब आपको जिस प्रकार का होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है select करें |
  • उसके बाद Canara Bank Home Loan से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी |
  • अब अप्लाई करने के लिए Apply now पर ही Click करें
  • उसके बाद आपके सामने लोन आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा |
  • अब आप Canara Bank Home Loan के लिए फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी डालें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद में बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क कर लेंगे और लोन की पूरी प्रोसेस को आगे जारी कर लिया जाएगा |

केनरा बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?(Canara Bank Home Loan offline apply)

  • Canara Bank Home Loan offline apply करने के लिए आप अपने नजदीकी केनरा बैंक की शाखा में जाएं |
  • अब आपको Canara Bank की शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से आप सम्पर्क करें |
  • बैंक कर्मचारी/बैंक मैनेजर आपको केनरा बैंक होम लोन से जुडी सभी जानकारी दे देंगे |
  • उसके बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
  • उसके बाद बैंक से आवेदन फॉर्म ले लेना है और बैंक के द्वारा मांगी गई सभी जानकारी आप इस फॉर्म में भर दे |
  • अपने सभी दस्तावेजों की प्रतियां आवेदन फॉर्म के साथ में सलंगन कर दे और आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें |
  • अगर आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी |

Canara Bank Home Loan Customer Care Number

  • टोल फ्री नंबर – 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
  • नॉन टोल फ्री नंबर +91-80-22064232

 दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से यह जानना है कि केनरा बैंक होम लोन क्या है | केनरा बैंक होम लोन योजनाएं, ब्याज दर, लोन पात्रता मापदंड, समय और Canara Bank Home Loan apply kaise karen इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है | अगर आपको किसी भी बैंक से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन, मार्कशीट लोन, लेनी हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

Canara Bank Home Loan से जुड़े सवाल :

Q. केनरा बैंक होम लोन क्या है?

Ans. कोई भी व्यक्ति या फिर आवेदन करता अपने सपनों का घर बनाने के लिए होम लोन लेता है वही केनरा बैंक होम लोन है।

Q. केनरा बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. होम लोन ब्याज दर 6.90% प्रतिवर्ष से शुरू 

Q. Canara Bank Home Loan राशि कितनी देता है ?

Ans. ग्राहक अपनी क्षमता के आधार पर होम लोन ले सकता है।

Q. केनरा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि का 0.50% 

Q. केनरा बैंक होम लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans. केनरा बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इन सब के बारे में पूरे विस्तार से इस लेख में जानकारी दी गई है आप इस लेख अच्छी तरह से पढ़कर होम लोन पात्रता के बारे में जानकारी ले सकते है।

Q. Canara Bank Home Loan Apply Online कैसे करें?

Ans. केनरा बैंक home loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर केनरा बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q. क्या केनरा बैंक होम लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, केनरा बैंक होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

1 Comment

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *