नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे Canara Bank Education Loan in hindi के बारे में और केनरा बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले, इस बारे में विस्तार से आपको बतायेगे | इस पोस्ट में आप यह भी जानेगे की canara bank education loan vidyasagar scheme, canara bank education loan rate of interest, canara bank education loan online apply, canara bank education loan calculator, canara bank education loan interest rate 2022, और canara bank education loan kaise le इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे –
Highlight of canara bank education loan
लोन का नाम Canara Bank Education Loan |
लोन देने वाले का नाम Canara Bank |
राशि 400000 से 2000000 |
अवधि 15 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क 1% |
ब्याज दर 10.65% |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www.canarabank. com |
दोस्तों ऐसे कई छात्र छात्रा है जो की अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है जो पढ़ाई करके अपने करियर को सफल बनाना चाहते हैं | वह अपने जीवन को एक नहीं रहा देना चाहते हैं, लेकिन इस महंगाई के दौर में पैसों की कमी के कारण या फिर गरीबी के कारण वह अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं कर पाते हैं, और उन्हें मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है | तो दोस्तों अगर आपको अपनी पढ़ाई आगे जारी रखनी है, और अपना करियर बनाना है तो आप एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं |
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे, कि किस प्रकार एजुकेशन लोन (education loan) लेकर आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं | और अपना करियर बना सकते हैं, दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कम ब्याज दर पर आपकी आवश्यकता के अनुसार एजुकेशन लोन प्रदान करती है | उस बैंक का नाम है केनरा बैंक (canara bank education loan) जी हां दोस्तों केनरा बैंक आपको कम ब्याज पर आपकी आवश्यकता के अनुसार एजुकेशन लोन प्रदान करती है |
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि केनरा बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें, केनरा बैंक एजुकेशन लोन इन हिंदी केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर चुकानी पड़ती है, केनरा बैंक एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलती है, canara bank education loan kaise le, यह सब जानकारी हम आपको आगे इस पोस्ट पर बताने जा रहे हैं | तो दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा और अब हम बिना देरी किए हुए आगे पोस्ट पर चलते हैं और पूरी प्रोसेस जान लें कि एजुकेशन लोन किस प्रकार ले सकते हैं |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी (canara bank education loan in hindi)
केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है, यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है | इसका मुख्यालय बैंगलोर में है, अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई द्वारा 1906 में मैंगलोर में स्थापित, बैंक के लंदन, हांगकांग, दुबई और न्यूयॉर्क में भी कार्यालय हैं | 1 जुलाई 1906 को मैंगलोर, भारत में केनरा हिंदू स्थायी कोष की स्थापना की 1910 में बैंक ने अपना नाम बदलकर केनरा बैंक लिमिटेड कर लिया |
जब इसे शामिल किया गया था, केनरा बैंक का पहला अधिग्रहण 1961 में हुआ जब उसने बैंक ऑफ केरल का अधिग्रहण किया | यह सितंबर 1944 में स्थापित किया गया था और 20 मई 1961 को इसके अधिग्रहण के समय इसकी तीन शाखाएँ थीं | वह केनरा बैंक का दूसरा बैंक सेसिया मिडलैंड बैंक (एलेप्पी) था, जिसे 26 जुलाई 1930 को स्थापित किया गया था और उस समय इसकी 7 शाखाएँ थीं | आपको बता दे की केनरा बैंक अन्य लोन देने के साथ साथ आपको एजुकेशन लोन canara bank education loan भी देती है, जिससे कोई भी छात्र अपनी पढाई के लिए लोन ले सकता है |
- यह भी पढ़े – HDFC Education Loan In HIndi : एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले? | HDFC Education Loan Full Details
canara bank education loan से लोन राशि कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर आप एजुकेशन लोन (education loan) लेना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको उस बैंक के बारे में यह जान पड़ताल कर लेनी चाहिए | कि आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करती है या नहीं उसके बाद में ही एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं | तो दोस्तों अब बात करते हैं केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको और लोन राशि कितनी मिलती है | केनरा बैंक एजुकेशन लोन (canara bank education loan) लेने पर आपको कम से कम ₹100000 और अधिक से अधिक ₹200000 कम ब्याज दर पर मिल जाते हैं | लेकिन अगर आपको अधिक रुपयों की आवश्यकता है तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा ब्याज अधिक देना पड़ेगा |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों किसी बैंक से एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर एजुकेशन लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं | तो सबसे पहले आपको इसके बारे में यह पूरी जानकारी रख लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हैं | वह बैंक आपको लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय देता है | तो दोस्त आप बात करते हैं, केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | आपको बता दे की canara bank education loan लेने पर आपको 15 वर्ष तक का समय लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल जाता है |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (canara bank education loan interest rate)
दोस्तों किसी बैंक से एजुकेशन लोन लेने से पहले सबसे पहले आपको उस बैंक के बारे में यह पता कर लेना चाहिए कि, आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हैं वह बैंक आपसे ब्याज कितना देगा | क्योंकि दोस्तों यह जानकारी पहले पता कर लेने से आप आसानी से लोन राशि और ब्याज जमा करवा सकते हैं | दोस्तों बात करते हैं केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगने वाला है | केनरा बैंक एजुकेशन लोन (canara bank education loan) लेने पर आपको ₹400000 पर 0% ब्याज लगता है | लेकिन अगर आप ₹400000 से ज्यादा एजूकेशन लोन राशि लेते हैं तो आपको 10.65% का ब्याज लगेगा |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What will be the processing fee for taking Canara Bank Education Loan)
दोस्तों आप किसी भी बैंक से अगर एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग फीस तो लगती ही है, उसी प्रकार केनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर भी आपको प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी | यह प्रोसेसिंग शुल्क आपको लोन राशि की 1% लगने वाली है |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the Canara Bank Education Loan eligibility)
- सबसे पहली योग्यता तो यह होनी चाहिए कि आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- HSC & Gardution में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है |
- आवेदक Career-Oriented जैसे Course में एडमिशन लिया हुआ होना जरूरी है | जैसे की – डॉक्टर, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कोर्स, या फिर graduate or postgraduate |
- आपके सह-आवेदक के रूप में (माता-पिता/भाई-बहन/गारंटर) के लिए इनकम स्रोत दिखने वाले दस्तावेज जरूरी हैं
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी? (what are the documents required for education loan in canara bank?)
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के दस्तावेज निम्न है –
- कॉलेज या विश्वविद्यालय का Demand Letter लेना होगा |
- केवाईसी दस्तावेज(KYC DOCUMENTS)
- पासिंग मार्कशीट S.S.C., H.S.C, Degree courses
- Bank stetment
- बैंक अकाउंट होना जरूरी है |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (canara bank education loan online apply kaise karen)
- दोस्तों केनरा बैंक से एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप केनरा बैंक (canara bank) की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें |
- इसके बाद मैं आपके सामने होम पेज पर एक एजुकेशन लोन (education loan) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- एजुकेशन लोन वाले ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, उसे अच्छी तरह से भर लें | जैसे की केवाईसी दस्तावेज में जो आपके जानकारी है वह भरें | और ईमेल आईडी राज्य शहर गांव मोबाइल नंबर यह सब इस फोन के अंदर भर दें |
- इसके बाद में सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर सबमिट कर दें और साथ में अपने सभी दस्तावेज अपलोड जरूर करें |
- सबमिट करने के बाद में आपका आवेदन फॉर्म रिव्यु में चला जाता है, और आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है | अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो जाता है |
- लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है |
- लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप canara bank education loan के लिए online apply कर सकते है |
केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (canara bank education loan offline apply kaise kare)
- दोस्तों केनरा बैंक एजुकेशन लोन (canara bank education loan) लेने के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी केनरा बैंक (canara bank) शाखा में जाएं |
- वहां पर बैंक मैनेजर से एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें |
- इसके बाद में बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले लें जिसे अच्छी तरह से भर लें |
- और साथ में अपने सभी दस्तावेज सलंगन कर दें |
- उसके बाद में आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- अब बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी, अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य है तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो जाता है |
- लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है |
- एजुकेशन लोन की जो राशि होती है वह बैंक के द्वारा सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से canara bank education loan के लिए offline apply कर सकते है |
canara bank education loan customer care
दोस्तों आपने आज किस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि केनरा बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें, canara bank education loan kaise le, केनरा बैंक एजुकेशन लोन इन हिंदी, केनरा बैंक एजुकेशन लोन के बारे में पूरी जानकारी, canara bank education loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा, केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | वह केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जानकारी ली है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे से आगे शेयर जरूर करें. जिससे सभी लोगों की मदद हो सके | धन्यवाद