Buddy Loan Kaise Le – Buddy Loan apply | Buddy Loan कैसे मिलता है?

Buddy Loan Kaise Le - Buddy Loan apply Buddy Loan कैसे मिलता है - BuddyLoan
Buddy Loan Kaise Le - Buddy Loan apply Buddy Loan कैसे मिलता है - BuddyLoan

Buddy Loan app se loan kaise liya jata hai दोस्तो वर्तमान समय में महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है ! आज एक मध्यम वर्ग और गरीब लोग इसमें पिस्ते जा रहे है अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब ! क्योंकी लोगो के पास पैसे की बहुत कमी है और इस कारण वो अपना खुद का कोई बिजनेस नही कर पाते है ! और मजदूरी या 8000-10000 रुपए की महीने की सैलरी पर काम करते है और इस से अपने परिवार की भी जरूरत पूरी नही हो पाती हैं !

अगर आप अपना बिजनेस करना चाहते है तो हम आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी मदद कर सके ! दोस्तों बहुत ही आसानी और सरल तरीके से लोन देता है जिस लोन एप की हम बात कर रहे है वो है Buddy loan app जी हां यह वही लोन एप है!  जिससे आपकी मदद होने वाली है आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की Buddy Loan कितनी लोन राशि देता है ! Buddy Loan कैसे ले?(How To Apply Buddy Loan ),Buddy Loan लेने के लिए Eligibility Criteria/योग्यता क्या होनी चाहीए,! और एस BuddyLoan aap से लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है, BuddyLoan से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! BuddyLoan कितना ब्याज लेता है तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को आगे देखें !

Buddy loan app क्या है? (What is Buddy Loan?)

Buddy Loan एप सबसे तेज और डिजिटल एप्लीकेशन है BuddyLoan तत्काल पर्सनल लोन देने वाला ऐप है ! बल्कि यह एक नॉन स्टॉप समाधान है जो आपको अपने सपनों का बिजनेस करने में मदद करता है ! साथ ही आपको सबसे सहज तरीके से ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा देता है ! BuddyLoan 100% डिजिटल है और बहुत ही सरल और आसान तरीके से लोन देता है ! इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर अब तक के 1000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है ! और इस Buddy Loan application की लॉन्चिंग 22 सितंबर 2020 को हुई थी !

Buddy Loan कितनी लोन राशि देता है? (How much loan amount does BuddyLoan give?)

दोस्तो अगर आप लोन ले रहे हो किसी भी एप्लीकेशन या कंपनी से तो आपको यह पूरी तरह से पता होना जरूरी है ! की आप जिस कंपनी से लोन लेने की सोच रहे हो वो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लोन दे रहा है या नही ! तो बात करते है Buddy Loan एप्लीकेशन आपको 10000 से लेकर 1500000 लाख रुपए तक का लोन बिल्कुल आसानी से देता है ! और इतनी राशि से आप कोई भी बिजनेस कर सकते हो !

Buddy Loan कितना ब्याज लेता है? (How much interest does BuddyLoan charge?)

दोस्तो अब तक तो आपने जाना है की buddy loan कितनी लोन राशि देता है ! और अब जानोगे की यह एप्लीकेशन आपको दी गई लोन राशि कितने % तक की ब्याज दर वसूल करता है ! तो हम आपको बता देते है की यह Buddy Loan एप्लीकेशन आपसे 11.99% सालाना वसूल करता है और अधिकतम ब्याज 30% तक का लेता है !

Buddy Loan राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है? (How much time does BuddyLoan aap give to repay the loan amount?)

यह BuddyLoan आपको काफी समय देता है लोन राशि चुकाने के लिए जिस समय में आप बहुत ही आसानी से लोन राशि जमा करवा सकते हो ! हम आपको बता देते है की Buddy Loan कितनी समयावधि देता है यह आपकी कम से कम 6 महीने और अधिकतम 5 वर्ष तक का समय आपको लोन राशि पुनर्भुगतान के लिए देगा !

Buddy Loan से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? (What documents are required to take a loan from BuddyLoan?)

  1. Buddy Loan app से loan लेने के लिए सबसे पहले तो आपको पैन कार्ड (pan card) की जरूरत पड़ेगी ! जो की आईडी प्रूफ (id proof) के लिए उपयोग में लिया जाएगा !
  2. आपको अपने आधार कार्ड(adhaar card) की जरूरत पड़ेगी ! जो की आपके एड्रेस प्रूफ(Address proof) के लिए उपयोग में लिया जाएगा !
  3. आपको अपने बैंक अकाउंट का पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना पड़ेगा !
  4. और अपनी ITR देनी पड़ेगी !

UCO Bank Personal Loan kaise le : यूको बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

Buddy Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहीए? (What should be the eligibility criteria for taking BuddyLoan?)

  • सबसे पहले तो आवेदनकर्ता एक भारतीय नागरिक होना चाहिए !
  • आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष से उपर और अधिकतम 58 वर्ष के कम होनी चाहिए !
  • आवेदनकर्ता की महीने की आय 15000 रुपए होनी चाहीए !

Buddy Loan कैसे ले? (How To Apply Buddy Loan)

इस Buddy Loan app से loan लेने के लिए निचे दिए गये स्टेपो को फोलो करे –

  • सबसे पहले आप Google प्ले स्टोर पर जाये और वहा से Buddy loan application को डाउनलोड कर लें !
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करने है ! और ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर लॉग इन क्र लेना है !
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है  !  पूरा नाम, आपकी जन्म दिनांक और पता – जहा आप अभी रहते है !
  • इसके बाद आपको अपने documents अपलोड कर देने है जो जो दस्तावेज मांगे गए है – आधार कार्ड, पेनकार्ड
  • अब आपको Buddy loan app में लोन राशि भरनी है जितना आप लोन लेना चाह रहे हो !
  • अब आपका आवेदन रिव्यू में चला जाता है और आपके आवेदन की सत्यता की जांच की जाती है !
  • यह प्रोसेस होने के बाद अगर आप loan के लिए एलिजिबल होते है तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचना कर दी जाती है !
  • और अंत में यह BuddyLoan कम्पनी आपकी लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है !

दोस्तों इस तरह आप Buddy app से बहुत ही सरल तरीके से loan ले सकते हो !

buddy loan contact number –

  • 0800 802 1061
दोस्तो आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह पूरे विस्तार से जान लिया है की Buddy Loan कैसे ले?(How To Apply Buddy Loan ), ! Buddy Loan कितनी लोन राशि देता है Buddy Loan लेने के लिए Eligibility Criteria/योग्यता क्या होनी चाहीए, ! इस BuddyLoan aap लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, ! BuddyLoan से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! BuddyLoan कितना ब्याज लेता है यह सब जानकारी आपने ली है !
आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ! आपको कभी भी कोई भी बैंक या online लोन लेना हो तो आप हमारे नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! और आप visit कर सकते है www.loanonline24.com यहां पर आपको सभी loans की जानकारी मिल जाएगी ! धन्यवाद

4 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *