brkgb net banking की पूरी जानकारी हिंदी में, Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी जानेगे !
brkgb net banking क्या है यह सब जानने से पहले दोस्तो आपको यह भी जानना ज़रूरी हैं की net banking होता क्या है ! और इस सुविधा के माध्यम से क्या क्या फायदे अपने घर बैठे बैठे उठा सकते हो यह भी जान लीजिए ! दोस्तो internet banking (इंटरनेट बैंकिंग) से आप अपना खाता घर बैठे बैठे ही खोल सकते हो ! इस सुविधा के माध्यम से आप रुपए ट्रांसफर कर सकते हो,और भी कई प्रकार की सुविधाओ का लाभ आप घर बैठे बैठे उठा सकते हो ! जैसे की RTGS (आरटीजीएस), NEFT, अगर आपको को कोई लोन लेना हो तो loan के लिए अप्लाई भी आप इंटरनेट की सुविधा के माध्यम से आराम से कर सकते हो !
इस प्रकार की सभी सुविधा जो आप बैंक जाकर लेते हो वो सभी काम आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से बिल्कुल आसानी से कर सकते हो ! इसे ही (net banking) इंटरनेट बैंकिंग कहा जाता है !
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसी प्रकार की इंटरनेट बैंकिंग (brkgb net banking) के बारे में आप पूरी जानकारी जानने वाले हो ! अगर आपका खाता बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक(Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank) में है ! तो आप इंटरनेट सुविधा का फायदा बिल्कुल ही आसानी से उठा सकते हो !
हम आज आपको इस पोस्ट से यह पूरी जानकारी देंगे की Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank internet banking की इंटरनेट बैंकिंग service से आप कोन कोन सी सुविधाओ का लाभ ले सकते हो ! इस सुविधा से आप ऑनलाइन पैसों का लेने देन कर सकते हो !
RTGS,NEFT,balance inquiry इस प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते हो !
डेबिट कार्ड के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हो !
अपना खाता का मिनी स्टेटमेंट आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हो !
Choose a Topic
BRKGB Net banking से कौन कौन सी service ले सकते है?
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank internet banking से आप ऑनलाइन अपने खाते के मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं !
- brkgb net banking से आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी आप बिलकुल आसानी से अप्लाई कर सकते हैं !
- चेक बुक लेने के लिए भी ऑनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते हैं !
- आप अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं !
यह भी पढ़े – margin money meaning in hindi : मार्जिन मनी लोन की पूरी जानकारी | what is a margin
BRKGB Net banking (बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग) कौन कौन से डिवाइस में काम करता है?
brkgb net banking की यह सर्विस सभी डिवाइस में काम करती है ! जिनमें इंटरनेट आसानी से चलता हो फिर चाहे वह एंड्राइड मोबाइल हो या फिर कंप्यूटर हो लैपटॉप हो ! इन सभी डिवाइस में आप इस नेट बैंकिंग की सुविधा को काम में ले सकते हैं ! सिर्फ आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आप जिस डिवाइस में काम ले रहे हो उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है !
brkgb net banking रजिस्ट्रेशन kaise kare इन हिंदी
brkgb net banking रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि ! आपका (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank), बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बचत खाता या फिर चालू खाता होना जरूरी है !
इसके बाद आपको अपने खाते को बीआरकेजीबी इंटरनेट बैंकिंग (brkgb net banking ) के साथ कनेक्ट करना होगा !
अब जब आप अपने खाते को इंटरनेट बैंकिंग सेलिंग कर देते हो तो आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाता है ! और खाते की लिंक करने की पूरी प्रोसेस आपको नीचे बताई जाएगी !
अब जो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिला है उससे आप लोग इन होकर अपने अकाउंट के डैशबोर्ड में जाएंगे !
अपने अकाउंट के डैशबोर्ड में जाने के बाद आपको सबसे पहले तो अपना लॉगइन पासवर्ड चेंज कर देना है !
उसके बाद में आपको वापस अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉगिन होना पड़ेगा !
इस प्रोसेस को करने के बाद आपको बैंक में जाना है जहां पर आपका अकाउंट है और बैंक अधिकारी को बताना होगा ! कि आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना चाह रहे हो ! तब बैंक के द्वारा आपके खाते को इंटरनेट बैंकिंग (internet banking ) के साथ जोड़ दिया जाएगा !
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (brkgb net banking form) फॉर्म कैसे भरे?
- सबसे पहले दोस्तों आपको बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग (brkgb internet banking) का न्यू अकाउंट लिंकिंग फार्म को डाउनलोड कर लेना है !
- इंटरनेट बैंकिंग का फार्म (internet banking form ) अच्छी तरह से बढ़ने के बाद ! सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम डाल देना है जिस ब्रांच में आपका खाता है !
- बाद में नीचे आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है जो कि 14 डिजिट का होता है !
- उसके बाद में आप अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर ईमेल आईडी डाल देंनी है !
- जहां पर सिग्नेचर करने होते हैं वहां पर सभी जगह अपने वैसे के वैसे सिग्नेचर कर दें ! जैसे कि आपने अपना खाता खुलवा के समय किए थे !
- और अब बाद में इस फार्म को आप अपने बैंक में जमा करवा देंना है !
brkgb mobile net banking registration कैसे करे?
- सबसे पहले तो दोस्तों आपको (Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank), बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एंड्राइड एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है !
- उसके बाद में आपको बडौदा एम कनेक्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है !
- इसे ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन allow करने के लिए बोलेगा जिनको आप allow कर देंनी है !
- इस प्रोसेस के बाद में आप अपने मोबाइल नंबर डालकर ओके पर क्लिक कर दें ! फिर चाहे वह कोई भी मोबाइल नंबर और जिस पर आप मोबाइल बैंकिंग (brkgb mobile net banking) एक्टिवेट करना चाहते हो ! वही मोबाइल नंबर आपको डालना है !
- अब उसके बाद ओटीपी वेरीफिकेशन आएगा जो कि आपके सामने एक एक्नॉलेजमेंट आएगा ! कि आप एक मोबाइल बैंकिंग के कस्टमर नहीं है तो आप को बैंक से संपर्क करना पड़ेगा !
- उसके बाद मैं आपको एक ट्रांजैक्शन आईडी दिखाई जाएगी उसे आप अपने नोटबुक में नोट कर लें ! और उस ट्रांजैक्शन आईडी को बैंक में जाकर दे देना है !
- बाद में बैंक के द्वारा आपके खाते में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर दी जाएगी ! यह प्रोसेस करने के बाद ही आप मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को ले सकते हैं !
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (brkgb net banking) login process in Hindi
- brkgb mobile net banking रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा !
- जिसे आप बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर लॉगिन करें ! इसे लोगिन करने पर आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे 1. ऑप्शन होगा रिटेल यूजर और 2. कारपोरेट यूजर !
- अब आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा कि अगर आप रिटेल यूजर है तो रिटेल पर क्लिक कर दें ! और अगर आप बिजनेस यूजर है तो कारपोरेट पर क्लिक कर दें !
- अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा !
- यहां पर आपको अपना user-id डालकर एंटर पर क्लिक कर देना है और उसके बाद में एक पासवर्ड देने के लिए ऑप्शन आएगा ! जिसमें आपको अपने पासवर्ड डालकर ओके पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे !
- उसके बाद आपको सबसे पहले पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा तो आप अपने पासवर्ड चेंज कर दें !
यह भी पढ़े – Axis Bank Consolidated Charge Kya Hai : एक्सिस बैंक अन्य चार्ज क्यों लगते है |
brkgb Forget reset password kaise kare?
- सबसे पहले तो दोस्तों आपको ऊपर के सभी स्टेप फॉलो करने हैं और इंटरनेट बैंकिंग के लॉगइन पेज पर जाना है ! जहां पर आप से user-id मांगा जाएगा !
- दोस्तों इस पेज पर आकर आपको सबसे पहले अपने यूजर आईडी डालनी है ! और राइट साइड में आपको देखने को मिलेगा गेट रिसेट पासवर्ड का एक ऑप्शन आपको उस पर क्लिक कर देना !
- अब यह प्रोसेस करने के बाद आपके फोन पर ओटीपी वेरीफिकेशन होंगे ! और आपको अपने नए पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा !
- जिसके बाद आप अपने (brkgb net banking) पासवर्ड चेंज कर सकते हैं !
brkgb Balance enquiry kaise kare?
- brkgb बैलेंस की जाँच करने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है !
- अब उसके बाद में आपको अपना डैशबोर्ड दिख जाएगा जिसमें बैंकिंग और अन्य सभी सर्विसेज देखने को मिलेगी !
- उसके बाद में आपको बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! यहां पर आप अपने खाते से संबंधित जो भी सभी जानकारियां होती है ! वह बिल्कुल आसानी से देख पाएंगे !
- अगर आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो आप बैलेंस इंक्वायरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें !
brkgb main online mobile number change kaise karen?
brkgb net banking में आप online phone number चेंज करने के लिए इन स्टेपो को फोलो करे ! अगर आप इंटरनेट बैंकिंग (net banking) यूज़ करते हैं तो आप अपने घर बैठे बैठे ही अपने मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं ! उसके लिए सबसे पहले आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अकाउंट में लॉगिन होना है !
लॉगइन होने के बाद आप बैंकिंग वाले ऑप्शन में चले जाएं ! और उसके बाद में आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा ! जिससे आप अपना मोबाइल नंबर बिल्कुल आसानी से चेंज कर सकते हैं !
internet banking से brkgb से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
brkgb net banking se online money tansfer krne करने लिए ! दोस्तों सबसे पहले आपको बीआरकेजीबी इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर अपने अकाउंट में लॉगिन होना है !
लॉगइन होने के बाद आपको बैंकिंग सेक्शन में जाकर फंड ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
अब उसके बाद में आपको जिस बैंक में पैसे ट्रांसफर करना है वह सिलेक्ट कर लें ! आप जो पैसे ट्रांसफर कर रहे हो वह नेफ्ट आरटीजीएस आइएमपीएस या यूपीआई जो भी हो आपको उससे ट्रांसफर कर लेना !
अब उसके बाद में आप अपने पे का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डाल दें ! यह प्रोसेस करने के बाद आप बिलकुल आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं !
बीआरकेजीबी का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट कैसे देखा जाएगा?
brkgb net banking ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट देखने के लिए सबसे पहले आपको बीआरकेजीबी लॉगइन कर लेना है ! और उसके बाद में बैंकिंग सेक्टर में जाना है !
बैंकिंग सेक्टर में जाने के बाद आपको गेट स्टेटमेंट पर क्लिक कर देना है !
अब बाद में आपको सेलेक्ट करना है कि आपको अपने अकाउंट का कितने दिन का ट्रांजैक्शन चेक करना है ! और उसे सेलेक्ट करके आप ओके पर क्लिक कर दें जिसके बाद में आपको अपना ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट दिखाई दे देगा !
BRKGB Online ATM application process in hindi (बीआरकेजीबी ऑनलाइन एटीएम की सुविधा)
दोस्तों अभी तक तो फिलहाल brkgb net banking से एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन इस बैंक के द्वारा शुरू नहीं किया गया है ! आपको अगर एटीएम कार्ड लेना हो तो आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर वहां ऑफलाइन एप्लीकेशन कर दें !
BRKGB debit card या ATM pin generate कैसे करे?
BRKGB से एटीएम या डेबिड कार्ड के पिन जेनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको brkgb में लॉगिन करके आपको बैंकिंग सेक्टर में जाना होगा !
उसके बाद में अब आपको यहां पर पिन जनरेशन (brkgb atm pin generate) का एक ऑप्शन दिखाई देगा ! उस पर आपको क्लिक कर देना है ! दोस्तों ऐसा भी हो सकता है कि जब आप पिन जनरेट करना चाह रहे हो और उस समय आपके बैंक अकाउंट में पिन जनरेशन की सर्विस उपलब्ध नहीं हो ! तो ऐसी स्थिति में आप को बैंक में जाकर ऑफलाइन पिन जनरेट करवाने होंगे !
टोल फ्री brkgb net banking कस्टमर केयर नंबर
0145-2642621,2642580
BRKGB Head office
Baroda Rajasthan kshetriye Gramin Bank
Plot No.-2343, 2nd Flor
Anana Sagar circular Road,
Vesaali nagar,Ajmer -305004
Email-id- [email protected]
दोस्तों आपने आज की हमारी पोस्ट के माध्यम से यह पूरी तरह जान लिया है कि (brkgb net banking) बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग क्या होती है ! ( brkgb net banking) बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग के क्या-क्या फायदे हैं ! बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग की क्या-क्या प्रोसेस होती है,(brkgb net banking le fayde)बीआरकेजीबी नेट बैंकिंग से आप कौन-कौन सी सुविधा का लाभ ले सकते हैं ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ली है ! अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी की आवश्यकता हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी ! धन्यवाद
Reatail ujar id dalne ke bad bi password ka oksan nahe aa raha he