Bank Of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ( BOB ) ने अलग अलग पदो पर Manager और Officer पदों पर अभी भर्ती निकाली है|Application Process( एप्लीकेशन प्रोसेस):
निम्न पदों (BOB Recruitment 2022) के लिए BOB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही Online Apply कर सकते है
Vacancy Details:
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कुल 105 पदों के लिए नई भर्ती (BOB Recruitment 2022) निकाली है।
जिसमें Manager (डिजिटल फ्रॉड) के 15 पदCredit Officer (एमएसएमई डिपार्टमेंट) के 40 पदCredit Export/ Import Business के 20 पद Forex Acquisition and Relationship Manager के 30 पद
Education Qualification(एजुकेशन क्विलिफिकेशन) :
हम आपको बता देते है की निम्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता मांगी गई है
Stream Graduation d Post Graduation की शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification) मांगी गई है।
Bank of Baroda इस भर्ती (BOB Recruitment 2022) संबंधी पूरी जानकारी Official Notification में आसानी से देखी जा सकती है।

Age Limit(आयु) :
अब बात करे निम्न पदों के लिए आयु सिमा कितनी रखी गई है तो उसकी पूरी जानकारी निम्नलिखित है Manager पदों के लिए 24 वर्ष से 34 वर्ष Credit Officer पदों के लिए 28 वर्ष से 40 वर्ष, Credit Export/Import Business पदों के लिए 28 वर्ष से 40 वर्ष Forex Acquisition and Relationship Manager पदों के लिए 26 वर्ष से 40 वर्ष इन पदों के लिए उम्मीदवार आसानी से Online Apply कर सकते हैं।
Bank of Baroda Recruitment 2022 में Application Fees:
निम्न पदों के लिए Online Apply करने पर उम्मीदवारों को 600 रुपये का Application Fees(आवेदन फॉर्म फीस) लगेगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार Online माध्यम से कर सकेंगे।
SC / ST / दिव्यांग / महिला उम्मीदवारों की Application Fees 100 रुपये ही देने होगें
यह भी पढ़े –HDFC से Personal Loan लेने का आसान तरीका 2022 में , जाने ब्याज दर