Bandhan Bank Home Loan 2023 : बंधन बैंक होम लोन कैसे ले? जाने पूरी जानकारी

Bandhan Bank Home Loan In Hindi बंधन बैंक होम लोन कैसे ले
Bandhan Bank Home Loan In Hindi बंधन बैंक होम लोन कैसे ले

Bandhan Bank Home Loan 2023 : बंधन बैंक होम लोन दोस्तों Bandhan Bank भारत की टॉप 5  bank में से एक है जो अपने ग्रहाको को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाता है | यह Bandhan Bank सभी प्रकार के loans देता है उनमे से एक है home loan | आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि बंधन बैंक होम लोन क्या है और Bandhan Bank Home Loan Processing Fees, Eligibility, Tenure Rate, Documents इन सब के बारे में आप इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जानोगे |

Bandhan Bank Home Loan In Hindi 2023

बंधन बैंक (Bandhan Bank) एक लिमिटेड भारतीय बैंक है इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है | आपको बता दे की  बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों 34 में है, जिसमें 5,618 बैंकिंग आउटलेट और 2.43 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं | 17 जून 2015 को, भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को बैंकिंग लाइसेंस दे दिया था | बंधन बैंक सभी प्रकार के लोन देती है आज आप जानेंगे की बन्धन बैंक होम लोन के बारे में |Bandhan Bank home loan Amount ₹ 1,00,000. ₹ 5,00,00,000. ₹ ; Repayment Tenure. 3 Years. 30 Years. Years ; Interest Rate. 6.4%. 13.5%. %. पर आपको home loan देता है |

Highlights Of Bandhan Bank Home Loan 2023

लोन का नाम – बंधन बैंक होम लोन (Bandhan Bank Home Loan)
बैंक का नाम – बंधन बैंक 
लोन राशि – 1,00,000 ₹ से 5,00,00,000 तक
ब्याज दर – 6.4%. 13.5%. %.
लोन प्रोसेसिंग शुल्क – 0.25% – 1.00% + GST
लोन चुकाने का समय – 30 वर्ष
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन के लिए आयु सीमा – 21 वर्ष से अधिक 
ऑफिशियल वेबसाइट https://bandhanbank .com/

Bandhan Bank Home Loan Types

बंधन बैंक होम लोन के प्रकार निम्न है –

बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है? (Bandhan Bank Home Loan Interest Rate 2023)

दोस्तो बंधन बैंक अलग अलग प्रकार के होम लोन प्रदान करता है तो उसी प्रकार ब्याज दरें भी अलग अलग ही है आप इस पोस्ट में सभी scheme के होम लोन की ब्याज दर जानेंगे |

  • बंधन बैंक होम लोन ब्याज दरे निम्न है – (Bandhan Bank Home Loan Interest Rate)
लोन का नामन्यूनतम ब्याज दरअधिकतम ब्याज दर
सुरक्षा होम लोन8.5%11.75 %
सजावत होम लोन9.25%11.75%
सु-आवास होम लोन11.5%13.5 %
सुविधा होम लोन 8.75%12%

बंधन बैंक होम लोन पात्रता मापदंड क्या है? (Bandhan Bank Home Loan Eligibility)

  • बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है
  • Bandhan Bank Home Loan लेने के लिए आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
  • आवेदक के पास इनकम का कोई साधन होना चाहिए |

Bandhan Bank Home Loan Amount

आपको बता दे आप बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन करते है तो यह Bandhan Bank Home Loan आपको 1,00,000 रुपये से 5,00,00,000 रुपये तक की होम लोन राशी प्रदान करता है | जिससे आप बहुत आसानी से अपने सपनों का घर बना सकते हो |

Bandhan Bank Home Loan Documents Required

आपको बता दे की यह Bandhan Bank अन्य सभी bank से कम दस्तावेज के साथ साथ बहुत ही सरल तरीके से अपने ग्रहाको को home loan प्रदान करता है |

  • बंधन बैंक होम लोन दस्तावेज़ निम् है –

बंधन बैंक होम लोन दस्तावेज़ वेतनभोगी के लिए (Bandhan Bank Home Loan Documents for Salaried)

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र का विधिवत हस्ताक्षर करें
  • पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 महीने के बैंक विवरण
  • 3 महीने की सैलरी-स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म -16
  • प्रोसेसिंग फीस का चेक
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड

आवश्यक बंधन बैंक होम लोन दस्तावेज़ स्व-नियोजित के लिए (Bandhan Bank Home Loan Documents Required for Self Employed)

  • पहचान प्रमाण पत्र  -आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर पहचान पत्र, पासपोर्ट, रसना कार्ड
  • पिछले 6 महीने के बैंक विवरण
  • प्रोसेसिंग फीस का चेक
  • योग्यता प्रमाण पत्र और बिजनेस का प्रमाण
  • 3 वर्ष का आयकर रिटर्न
  • पिछले 3 साल का लाभ और हानि की बैलेंस शीट
  • यह भी पढ़े – IDBI Home Loan In Hindi : आईडीबीआई से होम लोन कैसे ले? | IDBI Home Loan Details

बंधन बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं (Features of Bandhan Bank Home Loan)

  • भारत का कोई भी निवासी बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन बिल्कुल आसानी से कर सकता है |
  • Bandhan Bank Home Loan की ब्याज दर 8.5% सालाना शुरू होती है |
  • नया घर खरीदने, घर की मरमत करवाने या फिर घर बनाने के लिए बंधन बैंक होम लोन लेने के लिए Apply कर सकते है |
  • बंधन बैंक 30 वर्ष तक के समय के लिए होम लोन देता है |
  • होम लोन राशि आपकी आय और Credit Score के आधार पर लोन प्रदान करता है |
  • आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है वो आवेदनकर्ता बंधन बैंक home loan के लिए Apply कर सकता है |
  • यह बैंक कई प्रकार के अलग अलग Home Loan Scheme प्रदान देता है | और अलग अलग के लिए Eligibility भी अलग अलग जिन्हें आप इस लेख में आगे देख सकते है |

बंधन बैंक होम लोन समय अवधि क्या है

दोस्तो किसी भी बैंक से अगर आप होम लोन लेते हो तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की वो बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार अब हम आपको बता रहे है की Bandhan Bank Home Loan पर आपको कितना समय मिलेगा | बंधन बैंक होम लोन लेने पर आपको 30 वर्ष का समय लोन राशि को चुकाने के लिए मिल जाता है | 

Bandhan Bank Home Loan Fees and Charges

DescriptionCharges
लॉगिन शुल्क (Login Fees)Rs 3,500 + GST
प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fees)0.25% – 1.00% + GST
प्रशासनिक शुल्क (Administrative Fees)0.25% – 2.00% + GST
ब्याज की निश्चित दर पर पूर्व भुगतानशुल्क (Pre-payment Charges on Fixed)12 महीने से कम चुकाए गए ऋणों के लिए
बकाया मूलधन का 4% + GST12 महीने से अधिक समय तक चुकाए गए ऋणों के लिए- बकाया मूलधन का 2% + GSTपूर्व गृह के तहत संवितरित मामलों के लिए धन के अपने स्रोत के दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने के अधीन- शून्य (0)
अस्थिर ब्याज दर पर पूर्व भुगतान (Pre-payment Charges on Floating )आवेदक और सह-आवेदक व्यक्ति के लिए – शून्य (0)एक या अधिक गैर-व्यक्ति आवेदकों के लिए- 2% + जीएसटी (GST)
ब्याज दर रूपांतरण शुल्क (Conversion Charges)0.50% – बकाया राशि का 1.25%
चेक बाउंस के लिए शुल्क (Charges for Cheque Bounce)Rs 500 + GST
Penal Interest24% प्रति वर्ष
खाता विवरण (Account Statement)सालाना एक बार मुफ्त प्रदान किया जाता है100 रुपये + जीएसटी बाद के अनुरोधों के लिए
आयकर प्रमाण पत्र (Income Tax Certificate)सालाना एक बार निःशुल्क प्रदान किया जाता है |बाद के अनुरोधों के लिए 30 रुपये + जीएसटी
 CERSAI Chargesनिर्माण के लिए: रु 100 + जीएसटीसंतुष्टि के लिए शून्य (0)
CIC Charges150 रुपये प्रति व्यक्ति + जीएसटी
मूल्यांकन रिपोर्ट शुल्क (Valuation Report Charges)2,500 रुपये प्रति संपत्ति बैंक को सुरक्षा के रूप में दी जाती है
तकनीकी निरीक्षण शुल्क (Technical Inspection Charges)स्थानीय + GST ​​. के लिए प्रति विज़िट 1,000 रुपये1,500 रुपये प्रति बाहरी + जीएसटी
जाँच रिपोर्ट और टीसीसी शुल्क (Search Report and TCC Charges)बैंक को सुरक्षा के रूप में दी जाने वाली प्रति संपत्ति 2,000 रुपये है
बंधक के पंजीकरण और प्रोसेसिंग को जारी करने के लिए ( registration of mortgage and release charges)Rs 750 + GST
Repayment mode swap chargesRs 500 + GST
संपत्ति दस्तावेजों की कॉपी (Property Documents Copy)Rs 50 + GST
स्टाम्प शुल्क और वैधानिक शुल्क (Stamp duty and Statutory)आपके राज्य कानूनों के अनुसार लागू

बंधन बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (bandhan bank home loan apply online kaise karen)

  • बंधन बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप बंधन बैंक (bandhan bank) की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाएं |
  • इस वेबसाइट को ओपन करने पर आपको होम पेज पर एक लोन (loans) का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • loans के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने होम लोन (home loan) का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसे ओपन कर लेना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा इसे अच्छी तरह से भर लेना है |
  • अपने सभी kyc दस्तावेज uplod करने हैं |
  • बाद में सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • अब आपका आवेदन फॉर्म रिव्यु में चला जाता है बैंक के द्वारा आपके आवेदन की सत्यता की जांच की जाएगी |
  • अगर आप bandhan bank home loan के योग्य होते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

इस तरह आप bandhan bank home loan apply online कर सकते है |

बंधन बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (bandhan bank home loan apply offline prosess)

  • दोस्तों bandhan bank home loan apply offline करने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी बंधन बैंक की शाखा में जाएं |
  • बंधन बैंक से एक home loan आवेदन फॉर्म ले ले |
  • अब उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर ले |
  • इसके बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलगन करें |
  • उसके बाद में आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
  • आवेदन फार्म को बैंक में जमा कराने के बाद आप के आवेदन फार्म की सत्यता की जांच की जाएगी | अगर आप लोन लेने के योग्य हो गए तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
  • होम लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

इस प्रोसेस को फोलो कर आप bandhan bank home loan apply कर सकते है |

bandhan bank होम लोन कस्टमर केयर नंबर

  • 18002588181

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने यह जानना है कि बंधन बैंक होम लोन क्या है, bandhan bank home loan kaise le, बंधन बैंक होम लोन योग्यता, दस्तावेज, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, होम टॉप अप लोन, मार्कशीट लोन, कार लोन, होम लोन लेना हो तो अब हमारे कमेंट में जरूर बताएं | हमारी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

बंधन बैंक होम लोन से जुड़े सवाल :

Q. बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 8.5% से शुरू

Q. बंधन बैंक होम लोन कैसे लें?

Ans. यह पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Q. क्या बंधन बैंक होम लोन देता है?

Ans. जी हां,बंधन बैंक होम लोन देता है

Q. बंधन बैंक होम लोन राशी कितनी मिल सकती है?

Ans. 1,00,000 ₹ से 5,00,00,000 तक

Q. बंधन बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि पर निर्भर

Q. Bandhan Bank Home Loan समय अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. 30 वर्ष

Q. बंधन बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. बंधन बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस आप इस पोस्ट में देखें।

Q. Bandhan Bank Home Loan पात्रता क्या है?

Ans. बंधन बैंक Home Loan की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस लेख में देखें

Q. बंधन बैंक होम लोन क्या है?

Ans. बंधन बैंक से जब आप होम लोन लेते हो ही होम लोन है।

Q. क्या बंधन बैंक होम लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, बंधन बैंक होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *