Axis Bank Two Wheeler Loan : एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले? ब्याज दर, आवेदन

Axis Bank Two Wheeler Loan एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले ब्याज दर, आवेदन
Axis Bank Two Wheeler Loan एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले ब्याज दर, आवेदन

Axis Bank Two Wheeler Loan दोस्तों अगर आपको बाइक लेनी है और आपके पास रूपयो की कमी है तो आप हमारे साथ जुड़कर बाइक लोन ले सकते है | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे Axis Bank Bike loan (Axis Bank Two Wheeler Loan) के बारे में जानेंगे | आप इस आर्टिकल में जानेंगे की Axis Bank Two Wheeler Loan Intrest Rate, Documents, Eligibility, kisto par bike loan kaise le इन सब के बारे में आप पूरे विस्तार से जानेंगे | एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन लेने की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े –

Choose a Topic

Axis Bank Two Wheeler Loan Deatils In Hindi

दोस्तों बाइक खरीदने के लिए जो लोन लेते है वह two wheeler loan होता है कई बैंक और संस्थान है जो two wheeler loan आकर्षक ऑफर पर देती है | उसी प्रकार Axis Bank भी आकर्षक ब्याज दर Two Wheeler Loan देती हैं | जिससे आप लोन लेकर अपनी बाइक खरीद सकते है, अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप Axis bank two wheeler loan आकर्षक और कम ब्याज दर पर ले सकते है |

यह बैंक आपको Two Wheeler Loan लेने पर  आपको  25000 रुपए से अधिकतम 100000 रुपए तक की लोन राशी देता है जिसमे ब्याज दर 10.80% से 28.30% प्रतिवर्ष से शुरु होती है और इस एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन की समय अवधि 12 महीने से 48 महीने की होती है |

एक्सिस बैंक बाइक लोन 2 प्रकार के देती है (Axis Bank Two Wheeler Loan type)

एक्सिस बैंक बाइक लोन (Axis bank two wheeler loan) मुख्यत 2 प्रकार के देती हैं जो की निम्नलिखित है-  इन दोनो लोन प्रकार की ब्याज दर,लोन राशि, पात्रता और दस्तावेज अलग अलग है –

  1. टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan)
  2. सुपर बाइक लोन (Super Bike Loan)
Axis Bank Two Wheeler Loan details
Axis Bank Bike Loan details

Highlight of Axis Bank Two Wheeler Loan

लोन का नामAxis Bank Two Wheeler Loan
लोन देने वाला एक्सिस बैंक (Axis Bank)
लोन राशि 25000 रुपए से शुरू
सुपर बाइक लोन राशि 100000 रुपए से शुरू
ब्याज दर 10.80% से 28.30% प्रतिवर्ष
सुपर बाइक लोन ब्याज दर9.00% से 18.00% तक
लोन समयावधि टू व्हीलर लोन 12 महीने से 48 महीने
लोन प्रोसेस शुल्क 2.5% लोन राशि का+जीएसटी
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट axisbank .com
Axis Bank Bike Loan details

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन राशि कितनी देता है? (Axis Bank Two Wheeler Loan Amount)

दोस्तों अगर आप एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन योजना के तहत बाइक लोन लेते है, तो Axis Bank Two Wheeler Loan राशि कम से कम 25000 रुपए और अधिकतम 100000 रुपए तक की मिल सकती है |

Axis Bank Super Bike Loan Amont (सुपर बाइक लोन)

अगर आप Axis Bank Super Bike Loan के तहत बाइक लोन ले रहे हो तो आपको 100000 रुपए से लेकर आपकी आवश्यकता के अनुसार Bike loan ले सकते हो |

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन की ब्याज कितनी है? (Axis Bank Two Wheeler Loan Intrest Rate)

Axis Bank Two Wheeler Loan लेने से पहले आप उसकी ब्याज दर (Intrest Rate) के बारे में जरूर जानें ताकि आपको पता रहे की आपने जो बाइक लोन लिया है उस पर ब्याज कितना लगेगा | अब बात करते है Two Wheeler Loan लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगने वाली है | हम आपको एक महत्वपूर्ण बात बता देते है की Axis Bank Bike Loan दो प्रकार के देती है हम आपको दोनो ही प्रकार के Bike Loan Intrest Rate अलग अलग बताएंगे जो की निम्नलिखित है – 

Axis Bank Two Wheeler Loan Intrest Rate (टू व्हीलर लोन ब्याज दर)

दोस्तों अगर आप Axis Bank Two Wheeler Loan के तहत बाइक लोन लेते है तो आपको कम से कम 10.80% और अधिकतम 28.30% का सालाना ब्याज लगेगा |

Axis Bank Super Bike Loan (सुपर बाइक लोन ब्याज दर)

अगर आप Super Bike Loan के अंतर्गत बाइक लोन लेते है तो आपको कम से कम 9.00% और अधिकतम 18.00% का सालाना ब्याज लगेगा | अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह ब्याज दर कम भी हो सकती है यह ब्याज दर बैंक के द्वारा समय समय पर बदली भी जा सकती है | 

एक्सिस बैंक बाइक लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (Axis Bank Two Wheeler Loan Required Eligibility)

दोस्तो जैसा की आप जानते हो की Axis Bank Two Wheeler Loan लेने पर 2 प्रकार के बाइक लोन एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाते है तो इन दोनो Bike Loan लेने की Eligibility भी अलग अलग ही है – 

Two wheeler loan Eligibility (टू व्हीलर लोन पात्रता)

  • वेतनभोगी आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए और स्वनियोजित आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए |
  • वेतनभोगी आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 1.45 लाख रुपए होनी ही चाहिए और स्वनियोजित आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए होनी चाहिए |
  • कम से कम 1 वर्ष कार्य का अनुभव और स्वनियोजित आवेदक को भी 1 वर्ष पुराना बिजनेस होना चाहिए |
  • आपको बता दे की वेतनभोगी और स्वनियोजित आवेदक का 3 महीने का बैंक विवरण देना होगा |

Axis Bank Super Bike Loan Eligibility (सुपर बाइक लोन पात्रता)

  • वेतनभोगी आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष तक और स्वनियोजित आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक ही हो |
  • वेतनभोगी आवेदक की वार्षिक आय 480000 रुपए और स्वनियोजित आवेदक की वार्षिक आय 400000 रुपए होनी चाहिए |
  • वेतनभोगी और स्वनियोजित दोनो ही प्रकार के आवेदको को कार्य और बिजनेस का अनुभव 2 वर्ष का होना चाहिए |
  • वेतनभोगी और स्वनियोजित दोनो ही प्रकार के आवेदको का बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का देना होगा |

एक्सिस बैंक बाइक लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (Axis Bank Two Wheeler Loan Required Documents)

Axis Bank Two Wheeler Loan लेने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है  –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र नवीनतम फॉर्म 16 / नवीनतम आईटीआर
  • स्वनियोजित आवेदक को अपने बिजनेस का प्रूफ सम्बन्धित प्रमाण पत्र

एक्सिस बैंक बाइक लोन प्रोसेस शुल्क (Axis Bank Two Wheeler Loan Prosessing Fees)

दोस्तो किसी भी बैंक से बाइक लोन ले रहे हो तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क तो लगता ही है | उसी प्रकार से Axis Bank Two Wheeler Loan लेने पर आपको लोन राशि का 2.5% रुपए तक प्रोसेसिंग फीस  लगती है |

एक्सिस बैंक बाइक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Axis Bank Two Wheeler Loan online Apply Prosess In Hindi)

दोस्तों अगर आप Axis Bank Two Wheeler Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसकी पूरी प्रोसेस आपको निम्नलिखित बताई गई है आप इन step को follow करके Axis Bank Bike Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकेंगे –

  • सबसे पहले आपको Axis Bank की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको Home Page पर लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप Bike Loan को चुने |
  • Axis Bank Two Wheeler loan दो योजनाओं के साथ देता है तो आपको अपना लोन type चुन लेना है |
  • उसके बाद में आपके सामने खुलेगा एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
  • और अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड कर देने है जिन दस्तावेजों की Axis Bank मांग करता हर वह सभी दस्तावेज इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करने है |
  • उसके बाद बैंक के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म की सत्यता की जांच की जाएगी, और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका Axis Bank bike loan अप्रूव हो जाता है |
  • लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Axis Bank Two Wheeler Loan offline apply Prosess In Hindi)

दोस्तों अगर आप एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन (Axis Bank Two Wheeler loan) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपनी नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाए और ( kisto par bike loan kaise le) एक्सिस बैंक मैनेजर से या बैंक कर्मचारी से बाइक लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले |
  • उसके बाद बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले लें और उसे अच्छी तरह से भर ले |
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें और बैंक में जमा करवा दे |
  • बाद में Axis Bank के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन अप्रूव हो जाता है |
  • Bike loan अप्रूव होने के बाद लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

 दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Axis Bank Two Wheeler Loan kaise le, Two Wheeler Loan Required Eligibility Criteria , Documents, online apply के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन से जुड़े सवाल :

Q. Axis Bank Two Wheeler Loan kaise le?

Ans. दोस्तों एक्सिस बैंक लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान और सरल है आप आसानी से two Wheeler Loan ले सकते है |

Q. Axis Bank bike loan intrest rate?

Ans. एक्सिस बैंक बाइक लोन की ब्याज दर 10.80% से 28.30% तक की सालाना लगती है |

Q. Two wheeler loan kaise le?

Ans. Two wheeler Loan लेने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है 

Q. Kisto par bike loan kaise le?

Ans. किस्तों पर two wheeler लेने की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार से जानोगे 

Q. क्या मैं एक्सिस बैंक से बाइक लोन ले सकता हूं?

Ans. अगर आप बैंक की सभी योग्यता और शर्तो को पूरा करते है तो आप आसानी से बाइक लोन ले सकते है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *