Axis Bank Car Loan : एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें? पूरी जानकारी

Axis Bank Car Loan एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें पूरी जानकारी
Axis Bank Car Loan एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें पूरी जानकारी

Axis Bank Car Loan : दोस्तों अगर आप अपने सपनों की कार लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास पैसों की कमी है इस वजह से आप अपने सपनों की नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो दोस्तों इस समय आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप एक्सिस बैंक कार लोन (Axis Bank Car Loan) के साथ जुड़कर बिल्कुल आसानी से कार लोन ले सकते है दोस्तो अगर आप नई या पुरानी और लग्जरी कार लेना चाहते है तो आप Axis Bank से आसानी से ले सकते है |

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें, Axis bank car loan in hindi, Axis car loan Intrest Rate, Eligblity, documents इन सब के बारे में जानोगे कार लोन की प्रोसेस जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Axis Bank Car Loan In Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि सभी बैंक कार लोन देते हैं, उसी तरह एक्सिस बैंक भी कार लोन देता है यह कार लोन सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है, अगर आप Axis Bank Car Loan लेते हैं तो आपको collateral & security देनी होगी, अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो एक्सिस बैंक आकर्षक ऑफर्स के साथ कम ब्याज दर पर कार लोन देता है |

दोस्तों एक्सिस बैंक कार लोन (Axis Bank Car Loan) के तहत आप नई या यूज्ड कार खरीदने के लिए कार के मूल्य का 100% तक लोन राशि ले सकते हैं कार लोन की राशि चुकाने के लिए आपको 7 साल का समय मिलता है |

एक्सिस बैंक कार लोन प्रकार – (Axis Bank Car loan Type)

बैंक के द्वारा आवेदको को उनकी जरूरत के हिसाब से कई प्रकार के कार लोन देता है जो की निम्नलिखित है –

  • New Car Loan
  • Used Car loan
  • Parallel Car Loan
  • Balance Transfer and Top Up Car Loan
  • New Car Loan

नई कार खरीदने के लिए आवेदक इस लोन का लाभ आसानी से ले सकते है |

इस लोन के अंतर्गत ग्राहक 100000 रूपये से कार की ऑन रोड कीमत का 100% तक लोन ले सकते हैं |

Axis Bank New Car Loan की समय अवधि 7 साल तक है

Axis Bank Car Loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 3500-5500 रूपए तक है

Used Car loan –

  • दोस्तों अगर आप पुरानी कार खरीदने के लिए Axis से Car Loan ले रहे है तो आप Used Car loan का लाभ उठा सकते है |
  • इस लोन के अंतर्गत न्यूनतम लोन राशि 100000 है
  • इस लोन के अंतर्गत कार की कीमत का 85% से 95% लोन ले सकते है
  • Used car loan की समयअवधि 5 वर्ष तक है

Parallel Car Loan –

  • दोस्तों जब आवेदक अपनी पुरानी कार को गिरवी रखकर दुसरी कार के लिए लोन लिया जाता है तो वह Parallel Car Loan होता है
  • इस लोन के अंतर्गतआप 100000 रूपय से लेकर के कार की ऑन रोड कीमत का 50% तक लोन प्राप्त कर सकते है.
  • Axis Bank के मौजूदा ग्राहकों को Pre Approved Car Loan का लाभ दिया जाता है सिर्फ एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक ही इस लोन का लाभ ले सकते है

Balance Transfer and Top Up Car Loan –

  • इस लोन की लोन की समय अवधि 5 साल तक है
  • इस लोन के तहत ब्याज भी कम लगता है
  • यह लोन लेकर आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकता है
Axis Bank Car Loan  एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें पूरी जानकारी
Car Loan

Highlight of Axis Bank Car Loan

लोन का नामAxis Bank Car Loan
लोन देने वाला Axis Bank
ब्याज दर 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि 7 वर्ष तक
प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 0.25%
डॉक्यूमेंटेशन शुल्क शून्य
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट axisbank . co .in

एक्सिस बैंक कार लोन कितना देता है? (Axis Bank Car Loan Amount)

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप उस बैंक के बारे में पूरी जांच कर लें और यह भी जान लें कि आप जिस बैंक से कार लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देता है | Axis Bank Car Loan की ऑन-रोड लागत का 100% लोन राशि बहुत आसानी से देता है |

एक्सिस बैंक कार लोन की ब्याज दर क्या है? (Axis Bank Car Loan Intrest Rate)

दोस्तों अगर आप एक्सिस बैंक से कार लोन ले रहे हैं तो एक्सिस बैंक की ब्याज दर के बारे में जानना भी जरूरी है कि जिस बैंक से आप लोन ले रहे हैं, वह बैंक आपसे कार लोन लेने पर कितना ब्याज वसूल करेगा | Axis Bank Car Loan लेने पर 7.80% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज देना होगा |

एक्सिस बैंक कार लोन की समयावधि कितनी है? (Axis Bank Car Loan Tenrue Rate)

दोस्तों अगर आप Axis Bank Car Loan लेते हैं तो आपको लोन राशि चुकाने के लिए 7 साल का समय मिलेगा लेकिन किसी भी बैंक से कार लोन लेने से पहले आपको बैंक के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप जान सकें कि आप जिस बैंक से कार लोन ले रहे हैं वह बैंक कार लोन चुकाने के लिए समय कितना देती हैं |

एक्सिस बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (Axis Bank Car Loan Prosessing Fees)

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप कार लोन ले रहे हो तो लोन प्रोसेस शुल्क तो लगना ही है, उसी प्रकार आप Axis Bank Car Loan लेते है है तो लोन प्रोसेसिंग शुल्क अगर आप नई कार ले रहे है तो आपको 3500- 5500 रुपए लगेंगे |

एक्सिस बैंक कार लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? ( Axis Bank Car Loan Required Documents)

Axis bank car loan लेने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है अगर आपके पास निम्न दस्तावेज है तो आप आसानी से कार लोन ले सकते हैं –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आवेदन फॉर्म
  •  आईडी प्रूफ
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण
  • पिछले 6 महीने का बैंक विवरण

वेतनभोगी आवेदक के लिए दस्तावेज –

  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 या RTR

स्व-नियोजित आवेदक के लिए दस्तावेज-

  • आय की गणना के साथ साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर विवरणपिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखा जोखा बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता

एक्सिस बैंक कार लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी है? (Axis Bank Car Loan Required Eligibility Cretria)

अगर आप Axis bank Car Loan लेना चाहते है तो दोस्तों आपको निम्नलिखित नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा 

  • Axis से car loan लेने के लिए वेतनभोगी, पेशेवर, स्व-नियोजित वेतनभोगी कर्मचारी, पेशेवर, स्व नियोजित आवेदक ही आवेदन कर सकते है |
  • भारत के निवासी और अनिवासी दोनों ही आवेदक आवेदन कर सकते है
  • आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से ज्यादा न हो
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा हो
  • किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो
  • ग्राहक के पास इनकम का कोई साधन हो
  • आवेदक की वार्षिक आय 250000 रुपए हो
  • Axis Bank से कार लोन लेने के लिए आवेदक की हर महीने की इनकम 20000 रुपए हो |

एक्सिस बैंक कार लोन के लिए स्टेटस कैसे चेक करें? (Axis Bank Car Loan Status Check)

  • Axis Bank car loan का स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित सभी स्टेप्स को फॉलो करें
  • सबसे पहले आप Axis Bank की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank . com पर जाए
  • उसके बाद Home Page पर आपको Loan Status का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • उसमे कुछ जानकारी दर्ज करके आप अपने कार लोन का स्टेटस चेक कर सकते है

Axis Bank Car Loan Features & Benifits

  • आवेदक नई, पुरानी कार खरीदने के लिए Bank of India Car Loan का लाभ उठा सकता है |
  • वर्तमान समय में Intrest Rate 7.80% प्रतिवर्ष है |
  • Axis bank car loan ऑन रोड कीमत का 100% तक का ले सकते है |
  • कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है |
  • नई कार लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 3500-5500 रुपए लगता है |
  • इस Car Loan की भुगतान अवधि 7 वर्ष तक होती हैं
  • कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है

Axis Bank Car Loan Apply कैसे करे?

Axis bank car loan के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले axis bank की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank . com पर ही जाना है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद car loan के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने car loan की पूरी जानकारी दी जाएगी
  • इसके बाद आपके सामने एक loan Application खुलेगी उसे अच्छी तरह से भर लें
  • उसके बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड करें
  • उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करें
  • यह प्रोसेस करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म Riview मे जाता है और आवेदक के दस्तावेजों के सत्यापन की जांच की जाती है
  • अगर आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है
  • लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

offline Apply

कार लोन के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी Axis की शाखा में जाए
  • कार लोन के बारे में पूरी जांच पड़ताल करें
  • अब बैंक आवेदन फॉर्म ले ले
  • आवेदन फॉर्म को विधिवत भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज संलग्न करें
  • और आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे
  • आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आवेदक के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • अगर सभी दस्तावेज सही पाए जाते है तो लोन राशि अप्रूव हो जाती है
  • लोन राशि को बैंक के द्वारा सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है कि एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें, Axis Bank Car Loan In Hindi, Axis car loan Intrest Rate, Required Documents इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार है | धन्यवाद

Axis Bank Car Loan से जुड़े सवाल :

Q. एक्सिस बैंक कार लोन अप्लाई कैसे करें?

Ans. एक्सिस बैंक कार लोन के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Q. क्या मैं एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकता हूं?

Ans. जी हां आप आसानी से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते है 

Q. एक्सिस बैंक कार लोन की ब्याज दर कितनी है?

Ans. एक्सिस बैंक कार लोन की ब्याज दर 7.80% प्रतिवर्ष लगती हैं

Q. एक्सिस बैंक कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. एक्सिस बैंक से अगर आप नई कार के लिए लोन ले रहे हो तो 3500-5500 रुपए लगेगा

Q. Axis से car loan kaise le?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *