AU Bank Home Loan एयू बैंक होम लोन : अगर आप AU Bank से होम लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है | इसे ध्यान से पढ़िए ताकि आपको पता चल सके कि AU small Finance bank home loan की प्रोसेस क्या क्या होती है | जिससे आप बहुत ही सरल तरीके से एयू बैंक से होम लोन (AU Bank Home Loan) ले सकते है |
AU bank Home Loan
Highlight of AU Bank home loan
लोन का नाम – एयू बैंक होम लोन |
लोन देने वाले बैंक का नाम – एयू बैंक |
लोन की राशी – 25 लाख |
ब्याज दर – 12.5 to 19% |
लोन अवधि – 20 वर्ष |
आवेदन करने की आयु -21 से 70 वर्ष |
आवेदन मोड – ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट – www. esafbank .com |
एयू बैंक होम लोन राशि कितनी मिलेगी? (Au Bank Home Loan Amount)
एयू बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है? (Au Bank Home Hoan Interest Rate)
- आप निचे दी गई तालिका में लोन राशी के साथ ब्याज दर देख सकते है :
लोन राशी | ब्याज दर |
2000000 | 12.5%-19% p.a. |
एयू बैंक होम लोन समय अवधि क्या है?
एयू बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (au bank home loan processing fee)
एयू बैंक होम लोन दस्तावेज क्या है? (Au Bank Home Loan Documents Required)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC document
- I’d proof- ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- Address Proof – मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल,पैन कार्ड,आधार कार्ड
- संपत्ति के संबंधित दस्तावेज जिस पर आप एयू बैंक होम लोन लोन लेना चाहते है।
एयू बैंक होम लोन की योग्यता क्या होनी चाहिए? (Au Bank Home Loan Eligibility)
- जो होम लोन के लिए आवेदन कर रहा है वह स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए |
- एयू बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदक के पास इनकम का कोई स्रोत होना चाहिये |
एयू बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Au Bank Home Loan Apply Online)
अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा की आप एयू बैंक से होम लोन लेने के योग्य है या नही | आप Au bank से loan लेने के पात्र है तो आपको यहाँ पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन (apply) कैसे किया जाता है – apply का पूरा तरीका आपको निम्न प्रकार से बताया गया है –
एयू बैंक होम लोन आवेदन –
- AU Bank home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको AU bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है |
- उसके बाद मैं आपको Home Loan वाला ऑप्शन चुन लेना है |
- Home Loan में जाने के बाद आपको होम लोन राशि को चुन लेनी है जितनी आपको होम लोन राशि चाहिए, आपकी आवश्यकता के अनुसार उसमें लोन राशि आपको चुन लेनी है |
- इसके बाद में आपके सभी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं |
- और सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात यह है कि आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं |\
- यह प्रोसेस पूरी करने के बाद में आप सबसे नीचे सबमिट वाले ऑप्शन पर जाएं और Click कर दें, अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है |
- इससे आगे की प्रोसेस बैंक की होती है एयू बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आप सभी दस्तावेज और बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका होम लोन (Home Loan) अप्रूव हो जाता है |
- आपके लोन अप्रूव होने की सूचना आपको बैंक के द्वारा आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी |
इस आसान प्रोसेस को फोलो करके आप Au bank home loan के लिए online apply कर सकते है |
एयू बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन – (Au bank home loan offline apply)
- दोस्तों AU bank home loan offline apply करने पर आपको सबसे पहले अपने नजदीकी AU bank की शाखा में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद में एयू बैंक के मैनेजर से होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है
- अब आपको AU bank से loan आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
- उसके बाद में उस आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेना है, ध्यान रहे किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए |
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भर लेने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ सलंगन कर दे |
- उसके बाद मैं आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आगे की प्रोसेस AU bank के द्वारा की जाएगी, और आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर
- toll free +91-1800-1200-1200
एयू बैंक होम लोन लोन से जुड़े सवाल:
Ans. कम से कम 200000 और अधिक 2500000
Ans. लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. 12.5%-19% ब्याज दर है।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. ए यू बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. लोन राशि की 2%+ Gst है |
NKhqNkYU’)) OR 152=(SELECT 152 FROM PG_SLEEP(15))–
Mene 2 mahine pehle au bank me apply kiya tha wo kehte hai apka loan ho gaya hai but or kuch nahi batate me kya karu aj tak koi mail ya message bi au bank se nahi mila please call me
Njdiki au bank branch se smprk kre