Angel Loan App Se Loan Kaise Le: एंजेल लोन ऐप की पूरी जानकारी – दोस्तों अगर आपको रुपयों की जरूरत है, और आपको चिंता हो रही होगी की अब आप रूपयों का इंतजाम कैसे करेंगे. तो आपको डरने की कोई बात नहीं है क्यों की हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार अपनी जरूरतों को पूरा कर सकतें हैं. हम आपको इस पोस्ट के जरिए अच्छी तरह से बताएंगे की आप लोन लेकर अपनी जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे. Angel Loan App जी हां दोस्तों इस लोन ऐप से लोन लेने पर आपको कम से कम 1000 और अधिकतम 50000 रुपए की लोन राशि सिर्फ 10% से 27% के सालाना ब्याज पर 365 दिन के लिए मिल जाता हैं. और बिल्कुल कम दस्तावेज सिर्फ केवाईसी दस्तावेजों पर लोन दे दिया जाता हैं, अगर आपको किसी भी बैंक या फिर लोन एप्लिकेशन के बारे में जानकारी लेनी हो तो आपको यहां पर हर प्रकार की जानकी मिलेगी.

Angel Loan App In Hindi
लोन प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन देने वाले का नाम | Angel loan App |
लोन राशि | 1000 से 50000 रुपए तक |
ब्याज दर | 10 से 27% प्रतिवर्ष |
समयावधि | 365 दिन |
ऑफशियल वेबसाइट | https://www.angelloan.ng/ |
Angel loan App कितना लोन देता हैं?
दोस्तों अगर आपको लोन लेने की जरूरत है और आप सोच रहे हैं की कहा से और कैसे लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करें. तो आप Angel loan App से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं यहां से लोन लेने पर आपको 50000 रुपए की लोन राशि मिल जाएगी.
Angel loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह होनी चाहिए की आपको ब्याज कितना लगेगा. Angel loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 10% और अधिकतम 27 % सालाना ब्याज लगेगा.
- यह भी देखे – SBI Personal Loan Interest Rate: एसबीआई दे रहा है कम ब्याज पर पर्सनल लोन, एसे करे आवेदन
Angel loan App से लोन लेने पर समय कितना मिलेगा ?
दोस्तों लोन लेने से पहले लोन राशि चुकाने की समयावधि ध्यान होना जरूरी है. तो दोस्तों Angel loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 91 दिन और अधिकतम 365 दिन का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलेगा.
Angel loan App से लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
Angel loan लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सेल्फी
- इमेल आईडी
- फोन नंबर
यह भी देखे – Tata Capital Personal Loan In Hindi 2023: टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे ले? | Tata Capital Personal Loan Details
Angel loan App Se Loan Kaise Le? Angel Loan Apply
Angel loan के लिए अगर आप आवेदन करने के बारे में सोच रहे हो तो आप निम्नलिखित दस्तावेजों को फॉलो करें. ताकि आसानी से आवेदन कर सकेंगे –
- सबसे पहले आपको Angel loan App को Download कर लेना हैं.
- उसके बाद इसे open करने पर आपसे फोन नंबर मांगेगा तो आप अपने मोबाईल नंबर डालें.
- अब आपके पास OTP आयेंगे तो इन ओटीपी को दर्ज करके अपने मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करें.
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरे.
- उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ Upload करे.
- उसके बाद आपको सबसे नीचे Submit का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click कर देना हैं .
यह भी देखे – PNB Home Loan 2023: पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले, Interest Rate, Eligibility, Documents
Angel Loan App Link
Official Website | Click Here |
Loan App Downlod | Click Here |
bank of india personal loan | Click Here |
SBI personal loan | Click Here |
निष्कर्ष –
आपने इस आर्टिकल में जाना हैं की Angel Loan App interest rate,Angel Loan Amount,Angel App in Hindi,Angel App Apply Online,Angel Loan Tanrue Rate,Angel Loan kaise le अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप यहां विजिट करके जानकारी प्राप्त करें.
FAQ
2000 से लेकर 50000 रुपए तक की लोन राशि मिल जाती हैं
इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कम से कम 10 % और अधिकतम 27% का सालाना ब्याज लगेगा