दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी विस्तार से जानकारी देंगे कि bank sathi 2022, 2022 me online paisa kaise kmaaye, bank sathi Application, Bank साथी Application क्या है आप पैसा कैसे कमा सकते हो वह भी घर बैठे बैठे ! दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप बिलकुल आसानी से रुपया कमा सकते हो ! उस एप्लीकेशन का नाम है बैंक साथी एप्लीकेशन जी हां दोस्तों इस एप्लीकेशन से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो !
हम आपको बताएंगे कि बैंक साथी एप्लीकेशन क्या है, बैंक साथी एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा, बैंक साथी एप्लीकेशन पर काम कैसे करना है ! यह सब जानकारी आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से बता दी जाएगी ! तो आइए चलते हैं अब बिना देरी किए हुए इस पोस्ट को ध्यान से देखते हैं ! और पूरी जानकारी लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं !
Bank साथी Application क्या है?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बैंक साथी(Bank sathi) एप्लीकेशन के बारे में पूरी और अच्छी तरह से विस्तृत जानकारी देंगे ! अगर आप बैंकिंग से जुड़े कैसे ही फाइनेंसियल सर्विसेज से अगर जुड़ना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को क्रेडिट कार्ड या लोन दिला कर कमीशन कमा सकते हो बिल्कुल आसानी से ही !
और इस तरीके से आप पार्ट टाइम इनकम भी कर सकते हो मतलब कि आप बड़ी ही आसानी से किसी भी तरह का फाइनेंशियल सर्विसेज अपने दोस्तों रिश्तेदारों को दिलाकर के महीने का 20000 से 30000 रुपए बिल्कुल आसानी से कमा सकते हो !
हम आपको आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरी सही तरीके से जानकारी देंगे ! कि आप इस बैंक साथी(Bank sathi) एप्लीकेशन के माध्यम से क्या-क्या कर सकते हो ! और किस किस तरीके से बड़ी ही आसानी से कमाई कर सकते हो ! बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर करके !
यह आपका खुद का बिजनेस होगा (Start My Own Business)
हमारे कहने का सीधा मतलब यह है की बैंक साथी एप्लीकेशन से जुड़ना यानी की खुद का बिजनेस शुरू कर लेना जैसा है ! बिजनेस इसको इसीलिए बोल सकते हैं की क्योंकि आप जितना ही अधिक फाइनेंशियल सर्विसेज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ करोगे ! उतना अधिक से अधिक कमीशन आपको मिलता है !
मतलब की जिस तरह किसी भी बिजनेस को जितना अच्छी तरीके से चलाएंगे आप उतना ही अधिक फायदा उठा लोगे ! उसी तरह आप बैंक साथी को भी एक बिजनेस समझ कर आप काम करेंगे ! तो उतना ही आसानी से 20000 रुपए से 30000 रुपए का प्रति महीने कमाई कर सकते हो !
- यह भी पढ़े – Yes Bank Business Loan : यस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले | Yes Bank Business Loan kaise milta hai
इन्वेस्टमेंट कितना होगा (How Much Invest)?
दोस्तो अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करते है तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई रुपया आपको इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी ! यह जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है, इसमें आपको सिर्फ ओर सिर्फ बैंक साथी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है ! और अपना काम अच्छी तरह से पूरी लगन से शुरू कर देना है जितना अधिक आप काम करेंगे ! उतना ही अधिक आपका कमीशन बन जाएगा !
इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी पैकेज, या कोई भी प्रीमियम सर्विस नहीं दिया जाता है ! यह एप्लीकेशन एकदम बिल्कुल फ्री है और 100% जेन्युइन है ! आपको एक भी रुपया नहीं देना है और बैंक साथी(Bank sathi) एप्लीकेशन से जुड़ जाना है !
बैंक साथी एप्लीकेशन पर कौन-कौन से काम कर सकते हैं?(Product Available On Banksathi Application )
दोस्तों सबसे पहले महत्वपूर्ण काम आप खुद एक लोन डीएसए (Loan DSA) लोन एजेंट बनकर के काम कर सकते हो ! मतलब अपने दोस्तों रिश्तेदारों में जिनको पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन,क्रेडिट कार्ड इन सब की जरूरत होगी ! उन्हें यह सभी सर्विस बैंक साथी एप्लीकेशन के माध्यम से दिलाकर आप अच्छा कमीशन कमा सकते हैं !
बैंक साथी एप्लीकेशन बहुत सारे एनबीएफस बैंक(NBFS bank) के साथ कोलैबोरेट किया हुआ है तो आप बहुत सारे बैंक के सर्विस का उपयोग करके बैंक साथी एप्लीकेशन से अच्छा रुपया कमा सकते हैं !
बैंक साथी एप्लीकेशन से आप जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं और अच्छा सा कमीशन पा सकते हैं ! अभी कुछ बैंक का जैसे कोटक बैंक, इंडस बैंक, इन बैंको का अगर सेविंग खाता खुलवाते हैं, तो अच्छा खासा कमीशन भी आपको मिल सकता है !
- बजाज ईएमआई कार्ड(Bajaj emi card) आप बैंक साथी एप्लीकेशन की मदद से आप ऑनलाइन कस्टमर को भी दिला सकते हैं !
- अगर किसी को भी क्रेडिट कार्ड की जरूरत हो तो आप क्रेडिट कार्ड भी आसानी से दिलवा सकते हैं !
- अगर किसी का भी डीमेट अकाउंट(Dement Accaunt) ओपन करना है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से डीमेट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हो !
बैंक साथी एप्लीकेशन पर काम कैसे करना है?(How To Work On Bank Sathi )
- दोस्तों सबसे पहले तो आप बैंक साथी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे !
- और उसमें आपको एडवाइजर बनना है !
- फिर बाद में आपको अपनी लीड को सबमिट कर देना है, अपने यार दोस्तों को भी आप रेफर भी कर सकते हो !
अब जब भी आपकी लीड कन्वर्ट हो जाएगी मतलब की आप जिसको कोई सर्विस रेफर करते है और आपके रेफर से कोई भी अगर किसी भी सर्विस को परचेज कर लेता है ! तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है, इसका कमीशन आपको हर महीने के 15 तारीख को मिल जाएगा !
और कई बार तो आपके ऊपर से सर्विस पर चेंज भी हो जाती है लेकिन आपके डैशबोर्ड में नहीं दिखाई देती है ! तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आपको 15 तारीख तक का वेट करना पड़ेगा क्योंकि हर महीने के 15 तारीख को पेमेंट रिलीज हो ही जाता है !
दोस्तो इसमें आप रेफर एंड अर्न कर के भी रुपया कमा सकते हैं ! जैसे आप अपने फ्रेंड को बैंक साथी एप्लीकेशन यूज करने के लिए बताते हैं तो आपके फ्रेंड ने जो भी सर्विस भेजा है ! और उसका जो भी जितना ही कमीशन आपके फ्रेंड को मिलेगा उसका 10% कमीशन आपको मिल जाएगा !
बैंक साथी एप्लीकेशन कैसे यूज करना है?(How To Use Bank Sathi )
- आपको बैंक साथी एप्लीकेशन इंस्टॉल(install) करके आपको इसमें लॉगिन हो जाना है !
- और login होने के बाद में आपको आपका डैशबोर्ड(Dashbord) दिखाई देने लग जाएगा !
- पहले पेज पर ही आपको सभी ऑप्शन जैसे रेफर, सेविंग अकाउंट, डिमैट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड यह सभी सर्विसेज आपको पहले पेज पर ही दिखने को मिल जाएंगे !
- पहले पेज पर आपको ऐड लीड का एक ऑप्शन आपको मिलेगा उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया प्रॉपर आ जाएगा !
- यहां आपको उसी सर्विस को सलेक्ट करना है जो आप अपने कस्टमर को देना चाहते हो ! जैसे अगर आप सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सेविंग अकाउंट की पूरी कोशिश कीजिए !और डिमैट अकाउंट क्रेडिट कार्ड, बजाज ईएमआई कार्ड कोई भी सर्विस आप यहां पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हो !
दोस्तो अब अगर आप पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो मुझे 4% कमीशन मिलेगा ! और जैसे ही आप पर्सनल लोन पर क्लिक करते हैं कस्टमर का मोबाइल नंबर आपसे मांग लेता है तो इसमें आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर डाल देना है ! आगे कॉनिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है !
अब इतना करने के बाद उस कस्टमर के मोबाइल नंबर से अगर कोई सेविंग अकाउंट खुलता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा ! ध्यान रहे कि आपको कस्टमर का अकाउंट खोलते समय नंबर वही डालना है जो आपने लीड जेनरेशन के समय नंबर डाले थे !
और दोस्तो इस प्रकार से आप कोई भी फाइनेंशियल सर्विस का इस एप्लीकेशन के माध्यम से बेच कर के अच्छी सी इनकम कर सकते हैं !
बैंक साथी एप्लीकेशन पर कमीशन कितना मिलेगा? (Bank Saathi Application Commission Kitna Milta Hai)
- दोस्तो अगर अगर आप किसी कस्टमर का सेविंग बैंक खाता खुलवा देते हैं तो ! आपको उसमें 150 से रुपए 300 रूपयो तक का कमीशन आपको मिल सकता है !
- अगर आप अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार का डीमेट अकाउंट खुलवाते है तो आपको 450 रुपए तक का कमीशन मिल जाता है !
- दोस्तो सबसे अधिक कमीशन आपको क्रेडिट कार्ड में मिलेगा दोस्तो अगर आप किसी भी कस्टमर को क्रेडिट कार्ड दिलवा देते हैं ! तो आपको लगभग 2500 रुपए तक का कमीशन आसानी से ही मिल सकता है !
दोस्तों आज आपने यह अच्छी तरह जाना है कि आप किस तरह से बैंक साथी(Bank sathi) एप्लीकेशन के माध्यम से डीएसए जिसे हम हमारी भाषा में लोन एजेंट भी कहते हैं की तरह ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं ! आज आपने इस पोस्ट में देखा कि बैंक साथी एप्लीकेशन पर कितना कमीशन मिलता है? बैंक साथी एप्लीकेशन काम कैसे करता है,बैंक साथी एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करना है ! वह बैंक साथी एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यह सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है !
अगर आपको यह हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ! ताकि उन्हें भी रुपया कमाने का मौका मिल सकता है !
अगर आपको किसी भी तरह का कोई कार लोन,होम लोन,पर्सनल लोन लेना हो या फिर इनके बारे में जानकारी लेनी हो तो ! आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी !
Hi,
We are a new company that offers short term loans for young individuals.
We are looking to place banner ad and sponsored post on your website.
Looking forward to hearing from you,
Regards,
Rakesh Roshan
Contact this mail-
[email protected]