पशुपालन लोन योजना (Animal Husbandry Loan Scheme) Pashu Palan Loan Yojana के अंतर्गत पशु पालन के तहत जैसे की भैंस ,गाय, भेड़,बकरी ,मछली पालन आदि यह सभी पशु पालन लोन योजना के अंतर्गत आते है ! पशुपालन – पशुपालन लोन योजना : पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई | पशुपालन लोन कैसे ले? गाय भैंस लोन योजना,पशुपालन लोन योजना 2022, पंजीयन Gaay Bhais Loan Scheme 2022, पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई करे !
दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे की अगर आपको गाय भैंस या भेड़ बकरी पालन के लिए लोन लेना हो तो ! आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आज इस पोस्ट में हम आपको गाय भैंस लोन योजना के लिए पंजीयन कैसे करते है ! गाय भैंस के लिए लोन कैसे लिया जाता है, गाय भैंस लोन कौन कौन ले सकता है,गाय भैंस लोन योजना कि योग्यता क्या होनी चाहिए व गाय भैंस लोन लेने के लिए कौन कौन क्या दस्तावेजो कि आवश्यकता होती है ! इस प्रकार की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा! तो आइए चलते हैं अब इस पोस्ट पर और जानते हैं गाय भैंस लोन लेने की क्या प्रोसेस होती है !
गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है?, Gaay Bhais Loan Scheme 2022, गाय भैंस लोन योजना पंजीयन, Sarkari loan Yojana भैंस लोन के लिए आवेदन कैसे करे, Cow Buffalo Loan Scheme Registration,60 हजार लोन,गाय भैंस लोन योजना पंजीयन, पशुपालन लोन कैसे लिया जाता है?
- पशुपालन लोन योजना (Animal Husbandry Loan Scheme)
Pashu Palan Loan Yojana पशुपालन लोन योजना में अब तक कई राज्य सरकार पशु पालन योजना में काफी इंटरेस्ट दिखा रही है ! पशु पालन लोन योजना के अंतर्गत पशु पालन के तहत जैसे की भैंस ,गाय, भेड़,बकरी ,मछली पालन आदि इस प्रकार के कई तरह के इनकम सोर्स (income source) को बढ़ाने के लिए कम ब्याज दर पर पशु लोन देकर रोजगार के साथ साथ पशुओ की संख्या भी अधिक हो ! इसी उद्देश्य से सरकार के अनुसार पशुओ के लिए लोन प्रदान किया जाता है ! आज के समय में पशुओ की घटती हुई संख्या जो मनुष्य के खादान पदार्थों में एक अहम् भूमिका निभा रहे है!
आज के इस महंगाई के समय में पशु(गाय,भैंस) रखना बहुत ही अधिक भारी हो गया है, कई बार पशु पालकों के पास पशुओ को चारा खिलाने के पैसे भी नहीं होते है ! ऐसे समय में अगर उन्हें कुछ आर्थिक सहायता मिल जाती है, तो पशुओ की अच्छी देख रेख व दिनचर्या में पशुपालक आराम से संभाल सकता है !
- यह भी पढ़े – citibank home loan : How To Apply Citibank Home Hoan? | home loan interest rate citibank
पशुपालन लोन के बारे में जानकारी (Information about animal husbandry loan)
सरकार ने पशुपालन के लिए पशु लोन के लिए सभी बैंको को अनुमति दे दी है ! अगर कोई भी किसान या फिर अन्य कोई भी पशुपालन शुरू करना चाहते है ! और रुपयों की सहायता कि जरूरत है तो पशु लोन ले सकता है मतलब की आप के पास गाय,भैंस,बकरी है तो उन पर आप बैंक से लोन ले सकते है ! यह बहुत ही वर्षो से चल रही है जिसमे बैंक कम ब्याज पर पशु खरीदने के लिए लोन प्रदान करता है! जिसमे आप गाय , भैंस , भेड़ , बकरी इन सब पर पशु पालन लोन ले सकते हो !
पशुपालन लोन कैसे मिलेगा ? (How to get Animal Husbandry Loan?)
दोस्तो आप किसान या फिर पशु पालक है तो हम आपको बता देते है की आप भी गाय भैंस बकरी इन सभी जानवरों को पालने के लिए या फिर अपना रोजगार प्राप्त करने के लिए पशुपालन लोन ले सकते है ! इसके लिए सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है आदेश के अनुसार अब किसान खेती लोन(kcc) के साथ साथ पशु पालन के लिए भी लोन ले सकते है ! जिसके अंतर्गत गाय भैंस बकरी मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, अन्य जल जीव, मछली पकड़ने संबंधी सभी प्रकार के लोन ले सकते है ! हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड(Kcc) जारी करने के आदेश भी दे दिए है ! इस तरह आप Pashu Palan loan ले सकते है !
पशुपालन लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है? (Pashu Palan loan in hindi)
दोस्तों कल पशुपालन लोन योजना में सभी प्रश्नों की एक अलग-अलग लोन राशि निर्धारित की गई है ! जैसे कि एक भैंस के ऊपर 60000 रुपए और अगर आपके पास दो बहन से है तो आपको ₹120000 लोन राशि मिल जाती है ! और एक गाय के ऊपर ₹40000 और ऐसे ही बकरी के लिए 4000 रुपए इसी प्रकार सभी अलग अलग प्रकार के पशुओं के लिए अलग अलग लोन राशि निर्धारित की गई है !
पशुपालन लोन पर ब्याज दर कितनी लगती है ? (What is the interest rate on Animal Husbandry Loan?)
दोस्तों वैसे तो अलग अलग बैंकों की अलग अलग अलग ब्याज़ दर पर है और अलग अलग पशुपालन लोन आवंटन किया जाता है ! लेकिन एक औसत अनुमान के अनुसार बैंक आपको लगभग कम से कम 8 % और अधिकतम 10% वार्षिक दर से ही पशुपालन लोन देता है ! ओर यह ब्याज दर पशुपालको के लिए काफी कम होती है, और आप पशु लोन लेकर इसे आसानी से चुका भी सकते है !
पशुपालन लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What are the documents required to avail Animal Husbandry Loan?)
- पूरी जानकारी के साथ भरा हुआ एक आवेदन फार्म
- पहचान प्रमाण के लिए – वोटर आईडी कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण के लिए – वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस
- कृषि भूमि/खेती का प्रमाण,जमीन का प्रमाण
पशुपालन के लिए सरकारी योजनाए कौन कौनसी है? (What are the government schemes for animal husbandry?)
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पशुपालन से सम्बंधित कई प्रकार की अलग अलग योजनाए चलाई गई है ! इनमे से से कुछ योजनाओं को तो बंद भी कर दिया गया है, और कुछ योजनाओं के नाम और योजना के अंतर्गत मिलनें वाले लाभों को और अधिक बढ़ाकर आगे संचालित भी किया जा रहा है, इनमें पशुपालन योजनाएं कुछ इस प्रकार है –
प्रधानमंत्री कामधेनु योजना (Pradhan Mantri Kamdhenu Yojana)
- चारा और चारा विकास योजना (fodder and fodder development scheme)
- डेयरी विकास कार्ड योजना (चुने हुए राज्यों में लागू) (Dairy Development Card Scheme, Implemented in Selected States)
- मधुमक्खी पालन वित्तपोषण योजना (Beekeeping Financing Scheme)
- पशुधन बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme)
- रेशम उत्पादन के वित्तपोषण के लिए योजना (Scheme for financing sericulture)
- भेड़-बकरी पालन हेतु वित्तपोषण योजना (Financing Scheme for Sheep Husbandry)
- मुर्गीपालन के लिए वित्तपोषण योजना (Financing Scheme for Poultry Farming)
- अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं हेतु वित्तपोषण योजना (Financing scheme for good breed milch animals)
- मत्स्य विकास वित्तपोषण हेतु योजना (Scheme for Fisheries Development Financing)
पशुपालन लोन लेने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility for taking animal husbandry loan?)
- किसान
- डेयरी/पशुपालक किसान
- SHG (स्वयं सहायता ग्रुप)
- आवेदक की स्वय की जमीन होनी चाहिए
- एमएसएमई
- FPO
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से अपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि गाय भैंस लोन योजना के लिए पंजीयन कैसे करते है ! गाय भैंस के लिए लोन कैसे लिया जाता है गाय भैंस लोन कौन कौन ले सकता है,गाय भैंस लोन योजना कि योग्यता क्या होनी चाहिए ! व गाय भैंस लोन लेने के लिए कौन कौन क्या दस्तावेजो कि आवश्यकता होती है ! अगर आपको किसी प्रकार का कोई लोन लेना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारे यहां मदद करने के लिए तैयार मिलेगी धन्यवाद !
FAQ
Q.भैंस पर लोन कैसे लें 2022?
Ans – दोस्तों लोन दोस्तों लोन कई प्रकार से लिया जा सकता है, और सभी बैंकों से लोन लिया जा सकता है ऐसी कोई बैंक नहीं है ! जो लोन नहीं देती है दोस्तों अगर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है ! तो आप उसी बैंक से बिल्कुल आसानी से लोन ले सकते हैं जिस बैंक में आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है !
Q.जानवरों पर लोन कैसे लें?
Ans- दोस्तों आप किसी भी बैंक से जानवरों पर लोन ले सकते हैं और, वह लोन आपको बिल्कुल कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा ! आपको जानवरों पर लोन लेने पर 160000 रुपय तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी !
और जिन जानवरों पर या फिर पशुओं पर आप लोन ले रहे हो बीमित कंपनियों द्वारा इनका बीमा भी किया जाता है ! किसी भी कारणवश या फिर बीमारी होने से आपके जानवर मर भी जाते हैं तो बीमित कंपनी उस पर क्लेम देती है और आपका लोन माफ किया जा सकता है !
Q. पशुपालन लोन कैसे लें?
Ans- दोस्तों अगर आपको पशुपालन पर लोन लेना है तो पशुपालन की श्रेणी में गाय भैंस बकरी भेड़ मछली पालन मुर्गी पालन यह सभी पशुपालन में आ जाते हैं ! सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन सभी पर लोन राशि रहता है ! वह भी कम ब्याज दर पर सभी बैंक पशुपालन लोन प्रदान कर रही है आप पशुपालन लोन बिलकुल आसानी से ले सकते हैं !
Q. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
Ans- हाल ही में यह नहीं योजना निकाली गई है यह योजना सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी निकाली है ! और पशुपालकों को और किसानों को पशुपालन लोन इसी क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत दिया जाता है (Pm kisaan credit card yojna)
Q. एक भैंस पर कितना लोन मिलता है?
Ans- दोस्तों बात की जाए एक भैंस पर कितना लोन मिलता है तो दोस्तों आज हम आपको बता देते हैं ! कि एक भैंस पर आपको 60000 का लोन मिल जाता है ! यह लोन राशि आपको ईएमआई से वापस चुकानी पड़ती है, जैसे कि आपने ₹60000 का लोन लिया है तो आपको हर महीने ₹3000 की ईएमआई चुकानी पड़ेगी !
Q. एक गाय पर कितना लोन मिलता है?
Ans – दोस्तों बात की जाएगी एक गाय पर कितना लोन मिलता है तो आज हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे ! कि यह गाय पर अगर आपको लोन लेना है तो लोन राशि कितनी मिलेगी ! एक गाय पर आपको ₹40000 का लोन मिल जाता है यह लोन आपको वापस ईएमआई से चुकाना पड़ेगा ! जैसे कि आपने ₹40000 का लोन लिया है तो आप को हर महीने ₹2000 की एमआई चुकानी पड़ेगी !