नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की गोल्ड लोन क्या है, gold loan 2022, gold loan interest rate 2022, और हम गोल्ड लोन कैसे ले सकते है बहुत ही कम ब्याज दर पर ! जिससे आपका फायदा हो सके और बहुत आसानी से आप gold loan le सकते हो !
Choose a Topic
गोल्ड लोन क्या है इसकी पूरी जानकारी हिंदी मे ( gold loan kaise le)
गोल्ड लोन (gold loan) एक तरह से पूर्ण रूप से सुरक्षित लोन होता है, गोल्ड लोन लेने पर लोन की राशि के लिए ग्राहक के गोल्ड को सिक्योरिटी के लिए बैंक में गिरवी रखा जाता है ! आपके द्वारा लिए गए लोन राशि को आप जब तक वापस नहीं चुका देते हो ! तब तक आपके को बैंक ( bank gold loan) में गिरवी रखवाया जाता है ! और आपके द्वारा रखे गए गोल्ड को गिरवी रखा जाता है, उसे बैंक द्वारा लॉकर में रखा जाता है गोल्ड loan एक तरह से आपातकालीन और अल्पकालिक लोन होता है ! जिसे ग्राहक को कम समय के लिए ही दिया जाता है ! यह लोन राशि आपको किसी अचानक कोई जरूरत में काम में आने वाला एक इमरजेंसी फंड की तरह होता है !
जो की आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलता है ! आप इस लोन राशि को आपकी आवश्यकता के अनुसार हायर एजुकेशन, शादी-ब्याह, घर की मरम्मत, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैवल और किसी डाउनपेमेंट इत्यादि करने में काम में ले सकते है ! दोस्तो इसकी हाई वैल्युुएशन होने के करणवंश सोना बेहद कम समय में कैश में भी बदला जा सकता है ! ऐसी कोई इमरजेंसी की स्थिति में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन बहुत ही अच्छा ऑप्शन है ! यह गोल्ड लोन ( gold loan kaise le) सोने की शुद्धता और वैल्यू के आधार पर ही मिलता है !
और कुछ विशेषज्ञ को मनाना है की आपात स्थिति में आक्पो गोल्ड लोन (gold loan) लेना पर्सनल लोन लेने से काफी बेहतर है ! देखा जाय तो पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी अधिक होती हैं,पर्सनल लोन की तुलना में gold लोन की ब्याज दर काफी कम होती है ! कम ब्याज दर के साथ साथ यह फ्लेक्सिबल लोन भी है, ईजी प्रोसेस के साथ यह लोन बिल्कुल आसानी से भी मिल जाता है ! इसमें अधिक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता भी नहीं होती है गोल्ड का वैल्युएशन हाई होने के कारण इसके बाजार वैल्यू का 75 % तक आसानी से ही लोन मिल जाता है !
- यह भी पढ़े – brkgb net banking : brkgb नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में | बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
गोल्ड की मार्केट वैल्यू क्या है? (what is the market value of gold loan)
दोस्तो जब आप बैंक (bank) या एनबीएफसी(NBFC) जहाँ पर से आप अपने गोल्ड पर लोन (gold pr loan) लेना चाहते हैं ! और अपना गोल्ड लेकर जाते हैं, तब वह बैंक या संस्था सबसे पहले तो आपके गोल्ड की शुद्धता की पूर्ण रूप से जाँच करते हैं ! गोल्ड(सोने) का वजन, उसकी शुद्धता और मार्केट वैल्यू के हिसाब से व इसका आकलन भी करते हैं ! उसके बाद में, आपने जिस दिन या तारीख को गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया है, उस तारीख को आपके गहनों की मार्केट वैल्यू के आधार पर ही लोन की राशि तय की जाती है !
दोस्तो अगर आप सोने के गहने गिरवी रख रहे हैं तो इसमें केवल सोने के हिस्से का ही आकलन किया जाता है ! इसके पत्थर और दूसरे रत्नों को इस आकलन में कभी भी शामिल नहीं किया जाता है ! अगर आप 24 कैरेट गोल्ड के सिक्कों को गिरवी रखकर लोन लेते हैं ! तो वह सिक्के बैंक द्वारा जारी किए हुए होने चाहिए ! अगर आपने किसी ज्वैलर्स के यहां से यह सिक्के खरीदे हैं तो यह बिल्कुल भी मान्य नहीं होंगे !
क्या गिरवी रखे गए आभूषण को कुछ समय के लिए वापस ले सकते है?
दोस्तों अगर आपके घर में शादी है या आप सपरिवार किसी रिश्तेदार के यहाँ जाने की योजना बना रहे हैं या फिर कही गुमने जा रहे तो ! ऐसे समय में आप अपने गोल्ड लोन (gold loan) के लिए रखे गए गिरवी अपने आभूषण को आप कुछ समय के लिए वापस लें सकते हैं ! और यह सुविधा सारे बैंक (bank) या या संस्थाएं नहीं देती ! लेकिन कुछ बैंक और संस्था देते हैं ! तो दोस्तो यह जानकारी आप gold loan के लिए आवेदन करने से पहले ही आप अपने बैंक या वित्तीय संस्था से इस सुविधा की जानकारी ले लेनी चाहिए !
- यह भी पढ़े – IDBI BANK GOLD LOAN : आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी | IDBI bank se gold loan kaise le
गोल्ड लोन कैसे मिलता है? (gold loan kaise milta hai)
दोस्तो गोल्ड लोन (gold loan) के लिए आवेदन करते समय आपको अपने गोल्ड (सोने के सिक्के, गहने या बिस्किट, जो भी आक्पा गोल्ड हों) को साथ में ले जाना जरूरी है ! इसके बाद में बैंक के कर्मचारी आपके गोल्ड का वैल्युएशन जांच करते हैं ! और दोस्तो कोविड-19 जैसी इस महामारी के दौर में कुछ एनबीएफसी(NBFC) और बैंकों ने आवेदक के घर पर ही अपने एग्जिक्यूटिव भेज रहे हैं ! ये एग्जिक्यूटिव आपके घर पर ही इन गहनों का आकलन कर देते हैं ! और जरूरी डॉक्यूमेंट लेने के बाद लोन की प्रोसेस को पूरी करते हैं ! इसके अलावा आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी गोल्ड loan के लिए ऑनलाइन आवेदन (gold loan online apply) बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं !
- यह भी पढ़े – Axis bank gold loan : एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की पूरी जानकारी | Axis bank gold loan kaise le
गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता है? (gold loan documents)
दोस्तो गोल्ड लोन का आवेदन करने के लिए आपको पहचान पत्र के आधार पर आपको अपना आधार कार्ड या पैन की आवश्यकता पड़ेगी !
- एड्रेस प्रूफ के लिए आपको अपना बिजली बिल, राशन कार्ड या मूलनिवास, टेलीफ़ोन बिल देना पड़ेगा !
- आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी आपको देने होंगे !
- बैंक या लोन देने वाली संस्था आपसे अपनी इनकम प्रूफ भी मांगेगी !
गोल्ड लोन के लिए कितना शुल्क चुकाना पड़ता हैं? (How much charge for gold loan)
दोस्तो कुछ बैंक लोन की राशि पर 1.5 % तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी(GST) लेते हैं ! यह राशि आपको लोन राशि मिलने से पहले ही देनी पड़ती है ! इसके अलावा, बैंक वैल्यूएशन की फीस भी लेती हैं ! यह फीस आपके गोल्ड की वैल्यू (gold loan value) निकालने के एवज में बैंकों के द्वारा लिया जाता है !
गोल्ड लोन को वापस नहीं चुकाने करने पर क्या होगा? (What happens if the gold loan is not repaid?)
अगर आप बैंक द्वारा दिए गए समय में आप गोल्ड लोन राशि को वापस नहीं चुका सकते हैं ! तो बैंक या लोन देने वाली संस्था आपको एक फॉलो-अप रिमाइंडर भेजता है ! और पेनल्टी के तौर पर लेट पेमेंट फीस भी लगाता है ! अधिकांश बैंक इंटरेस्ट रेट के अलावा 2% वार्षिक की लेट फीस चार्ज भी करते हैं !
दोस्तो अगर आप रिमाइंडर्स के बावजूद भी यदि आप लोन को नहीं चुकाते हैं तो गिरवी रखे गए आपके गोल्ड पर लोन देने वाले बैंक या संस्था का कानूनन पूर्ण रूप से अधिकार हो जाता है और वह उसे जब्त कर सकते हैं। बैंक या वित्तीय संस्था इस गोल्ड की नीलामी करके अपना बकाया वसूल भी कर सकते हैं। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक असर भी पड़ता है !
तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में यह जाना है की gold loan क्या है?, और gold loan कैसे मिलेगा, gold loan पर ब्याज कितना लगता है !
यह पूरी जानकारी आपने इस पोस्ट में ले ली है ! दोस्तों अगर आप online gold loan या offline gold loan लेना चाहाते हो तो हमे जरुर बताये हम आपकी मदद जरुर करेगे !